Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

सपा कार्यालय का किया गया उद्धघाटन

2016-12-27-01-ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। बजरिया सीसामऊ स्थित आज सपा कार्यालय का उद्धघाटन उ0प्र0 के संगीत नाटक अकादमी दर्जा प्राप्त मंत्री अच्छेलाल सोनी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नीरज बाघमाद ने फूलों का माला पहना कर स्वागत किया शौर्य वर्धन, यश वर्धन चांदी की प्लेट भेट की और क्षेत्रीय लोगों ने मंत्री जी को माला पहना कर सपा जिंदाबाद के नारे लगाए इस अवसर पर अनुज, सुरेश भारती, प्रकाश हजरियां, मुन्ना पहलवान, हरभजन, विक्की बाबू, काली चरन बाघमद, मुन्ना हजरियां, जगदीश बाघमद, संजय बाबा आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गुलाबी गैंग की हेमलता पटेल भाजपा में शामिल

2016-12-27-2-ssp-skatiyarकानपुर,जन सामना ब्यूरो। गुलाबी गैंग की संस्थापक अध्यक्ष फतेहपुर की हेमलता पटेल ने अपनी महिला पदाधिकारी साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के कानपुर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में पहुँची। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिलामंत्री (दक्षिण) संजय कटियार, डा0 वीना आर्या उपाध्यक्ष, आनंद राजपाल, जिलाध्यक्ष (दक्षिण) अनीता गुप्ता, डा0 सुबेस सचान आदि थे। सदस्यता क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह और क्षेत्रीय महामंत्री संगठन ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने दिलवाई। इस अवसर पर जहानांबाद के रमाकांत वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, माया सिंह आदि भी उपस्थित थे ।

Read More »

दिग्गजों को टक्कर देने मैदान में उतरेंगे सुरेन्द्र मैथानी!

2016-12-27-1-ssp-sk-maithaniचौदह साल से है किदवईनगर क्षेत्र में भाजपा को जीत का इंतजार
गत तीन विस चुनावों से कांग्रेस के अजय कपूर ने जमाईं है जड़ें
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। इस बार किदवईनगर विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कानपुर उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैदानी पर दांव लगाने जा रही है। इसी के साथ भाजपा किदवईनगर विधान सभा सीट पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किदवईनगर विधानसभा सीट से भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी को भाजपा प्रत्याशी के रूप में तय माना जा रहा है। इसी के साथ भाजपा किदवईनगर क्षेत्र से चौदह साल बाद जीत दर्ज करने की आस में है। इस क्षेत्र में गत तीन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के अजय कपूर ने जीत हांसिल की है और वर्तमान में विधायक है। वर्ष 2002 में हुए विधानसभा चुनावों से लगातार भाजपा इस क्षेत्र में हारी है। अभी समाजवादी पार्टी से ओमप्रकाश मिश्र, बहुजन समाज पार्टी से सन्दीप शर्मा व कांग्रेस से अजयकपूर प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं। जिनसे मुकाबले में भाजपा की ओर से सुरेन्द्र मैथानी प्रत्याशी के रूप में मैदान में होंगे।
मोदी की दो सफल रैलियों ने जगाया विश्वास
ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी की दो रैलियों की सफलता को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी से पार्टी ने आस लगाई है। भाजपा ने इसी के साथ मैथानी की जमीनी पकड़ व लोगों से जुड़ाव को मुख्य वजह माना जा रहा है।

Read More »

पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों ने 26 प्रस्तावों को दी मंजूरी

बैठक में घण्टाघर व शमशान भूमि पत्थरवाली के सौन्दर्यीकरण व बन्दरों के आतंक का उठा मुद्दा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित पालिका बोर्ड बैठक में शहर के विकास से सम्बंधित 26 प्रस्तावों व अन्य मुद्दों को लेकर सभासदों ने जहां जमकर हंगामा किया, वहीं सभी प्रस्तावों को मंजूरी भी दे दी। आज पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर व ईओ गुलशन सूरी की मौजूदगी में आयोजित बोर्ड बैठक में शहर के विकास से सम्बंधित 26 प्रस्तावों व अन्य मुद्दों को लेकर जमकर हायतौबा की। मनोनीत सभासद प्रशांत शर्मा ने हाथरस के घण्टाघर व शमशान भूमि पत्थरवाली के सौन्दर्यीकरण व बन्दरों के आतंक का मुद्दा उठाया। सभासद मनोज अग्निहोत्री व मनोनीत सभासद बौबी यादव ने अलीगढ रोड के नाला निर्माण न होने व मधुगढी की सडक व सीवर लाइन निर्माण में 5 बार टेण्डर निरस्त होने का मुद्दा उठाते हुए पालिका अधिकारियों व कर्मियों पर बार-बार नियमों को बदलने का आरोप लगाया। बोर्ड बैठक में सभासद आशीष गोयल ने किसी निर्माण कार्य का अनुमानित बजट पास होने के बाद उसमें अनावश्यक अधिक वृद्धि पर जमकर नाराजगी जतायी। मनोनीत सभासद शिव कुमार वाष्र्णेय ने शहर में हैण्डपम्पों के रिबोर व नये लगाने में हुए घपले का मुद्दा उठाया। 

Read More »

व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर नोटबंदी से होने वाली परेशानियों के समाधान की मांग की

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल के व्यापारियों द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी से व्यापारियों को हो रही परेशानियों व खामियों को लेकर प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बैंक से पैसा निकासी की सीमा समाप्त की जाये, व्यापारियों की उधारी डूबने पर केन्द्र सरकार क्षतिपूर्ति की व्यवस्था करे, बैंक में 500 के नोटों की आपूर्ति बढायी जाये, पुराने नोट जमा करने की तिथि 30 जनवरी तक की जाये, कैशलैस व्यवस्था जबरन न थोपी जाये, जो धन पुराने नोटों के रूप में चालू खाते में 15 लाख रूपये तक जमा कराया है उनसे आयकर विभाग कोई पूछताछ न करे। सभी राजनैतिक दलों पर आयकर कानून लागू हो, लाइनों में मरे लोगों को 10 लाख का मुआवजा दें, 2000 का नोट बंदकर 1000 का नोट चलाया जाये, बैंकों में खेरीज जमा करने की व्यवस्था लागू हो आदि मांगे की हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिलाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, मोहन लाल अग्रवाल, नन्नूमल गुप्ता, अशोक कुमार आदि व्यापारी शामिल थे।

Read More »

निःशुल्क स्मार्ट फोन योजना के तहत आवेदन 31 तक

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा लागू समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत राज्य के दसवीं कक्षा पास 18 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे व्यक्ति जिनके परिवार की सालाना आय छह लाख रूपये से कम हो, वह निःशुल्क स्मार्ट फोन के लिये अपना आवेदन आगामी 31 दिसम्बर 2016 तक आॅनलाईन कर सकते है। सोमवार को कलक्ट्रेट में सम्पन्न एक अहम बैठक में डीएम ने बताया कि स्मार्ट फोन में सभी विभागों की शासकीय योजनाओं से संबंधित सूचनायें आॅडियो, वीडियो तथा पाठ्य रूप में देने के लिये एक समग्र मोबाईल एप होगा। निःशुल्क स्मार्ट फोन हेतु पात्र आवेदकों के द्वारा वेब पोर्टल www.samajwadisp.in पर पंजीकरण किया जायेगा। डीएम ने बताया कि पात्र विभागीय कर्मियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन के आनलाईन आवेदन करने के लिये विभागीय अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित किये गये है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला प्रौबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड तथा समस्त ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को पात्र विभागीय कर्मियों के द्वारा विभागीय कर्मियों एवं पात्र लोगों से निःशुल्क स्मार्ट फोन के आनलाईन आवेदन करने के लिये लक्ष्य निर्धारित करके समय से पूर्ति सुनिश्चित करने के बारे में कडे निर्देश दिये। अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले के समस्त लोकवाणी केन्द्रों तथा जन सेवा केन्द्रों के संचालकों को हिदायत दी है कि वे समाजवादी स्मार्ट फोन योजना के तहत निःशुल्क पंजीकरण करें और सुनिश्चित करें कि लोगों को पंजीकरण कराने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Read More »

1219 मेधावी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाप देकर किया गया लाभान्वित

2016-12-26-11-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल मे मेधावी छात्रों को लैपटाप वितरण योजना के तहत वर्ष 2015 एवं 2016 में जिले के हाईस्कूल और इंटर के उत्तीर्ण मेधावी 1219 छात्र-छात्राओं को आज सुन्दरबाग एवं रामबाग इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में निःशुल्क लैपटाप प्रदान कर लाभांवित किया गया। सोमवार को सुन्दरबाग में आयोजित लैपटाप वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, राकेश सिंह राना, यशपाल सिंह चैहान, मूलचन्द निम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में मौजूद लाभार्थी छात्र-छात्राओं को श्री देवेन्द्र अग्रवाल ने बधाई दी और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा ऐसे होनहार छात्रों को निःशुल्क लैपटाप देने का निर्णय लिया गया, जिनके अभिभावक अपने मेधावी बच्चों को लैपटाप दिलाने में असमर्थ थे। उन्होंने युवा छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते कहा कि उच्च शिक्षा हासिल करके वह अपनी बेहतर क्षमता प्रदर्शित करते हुए उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें।
विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी सरकार के अजेण्डा के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में लागू करके जनता का पैसा जनता को लौटाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने राज्य में यूपी-100 डायल सेवा, समाजवादी पेंशन योजना सहित निःशुल्क शिक्षा, अस्पतालों में निःशुल्क दवाईयाॅ, 102 एवं 108 एम्बूलेंस, लैपटाॅप, कन्या विद्या धन आदि योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा समाज के हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

Read More »

पाश्र्वनाथ जन्म तप कल्याण महोत्सव में हुआ महाभिषेक

2016-12-26-10-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। 1008 श्री पाश्र्वनाथ जन्म तप कल्याण महोत्सव के मौके पर श्री पंचकल्याणक महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन हलवाई खाना स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बडे मंदिर में बडी संख्या में महिला और पुरूषों ने एकत्रित होकर भजन, पूजन में शामिल हुए और महाभिषेक भी किया। आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य बाल ब्रह्मचारी राकेश भईयाजी के सानिध्य में मूल नायक महामस्तकाभिषेक के लिए बोलियां लगाई गयी थी। समाज के दर्जनो लोगों ने महामस्तकाभिषेक करने के लिए बोलियां लगाई। हलवाई खाना स्थित जैन मंदिर में श्री पाश्र्वनाथ जन्म जयंती के मौके पर श्री राकेश भईया जी ने भजन, पूजन पाठ के साथ महाभिषेक के उपरांत महा शांतिधारा, इन्द्र माणना, नित्य नियम पूजन, श्री पंच कल्याणक महामंडल विधान के उपरांत सामूहिक आरती में भी महिला और पुरूषों ने सामूहिक रूप से पूजन किया। श्री राकेश भईया जी ने कहा कि शांतिधारा करने और देखने मात्र से ही तमाम कष्ट दूर हो जाते है और जो कष्ट आने वाले होते है वह कमजोर हो जाते है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से नित्य नियम पूजन करने के साथ-साथ आचार्याे द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आहवान किया।

Read More »

शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करे

2016-12-26-09-ravijansaamnaलक्ष्य की टीम गांव गांव जाकर लोगों को कर रही जागरूक
लोगों को सामाजिक कुरूतियो से बचने की दी सलाह
मेवात, पंकज कुमार। लक्ष्य की टीम गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। समाज में व्याप्त कुरीतियों से बचने के लिए एक अभियान के तहत भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की हरियाणा टीम ने जिला मेवात के गांव पुनाना में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया। रविवार को लक्ष्य के एनसीआर प्रभारी गंगा लाल गौतम ने लक्ष्य के कार्यो व उदेश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया की लक्ष्य की टीम गांव गांव जाकर लोगो को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही है । लक्ष्य के कमांडर दौलत राम बौद्ध ने लोगों को सामाजिक कुरूतियो से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज की दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण सामाजिक कुरुतियां है। कैडर कैम्प के मुख्य व्यक्ता मिलाप सिंह ने लोगो से अपने अधिकारों के लिए लक्ष्य द्वारा चलाई जा रही सामाजिक क्रांति में शामिल होने और शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने का आवाहन किया।

Read More »

असेण्ट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

घाटमपुर कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित असेण्ट पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव द्वारा किया गया। इस मौके इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यालय बैण्ड व सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय परिवार की सराहना की। मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर, व प्रधानाचार्य अजीत त्रिवेदी द्वारा फूलमाला व पुष्प भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन नृपेन्द्र सचान द्वारा किया गया। कार्यक्रम पी0टी0आई0 भूपेन्द्र सचान, संगीत व कला शिक्षक नवीन प्रजापति, स्मार्ट क्लास इंचार्ज मनीष बघेल की देख रेख में सम्मान हुआ।

Read More »