Tuesday, April 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पाश्र्वनाथ जन्म तप कल्याण महोत्सव में हुआ महाभिषेक

पाश्र्वनाथ जन्म तप कल्याण महोत्सव में हुआ महाभिषेक

2016-12-26-10-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। 1008 श्री पाश्र्वनाथ जन्म तप कल्याण महोत्सव के मौके पर श्री पंचकल्याणक महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन हलवाई खाना स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बडे मंदिर में बडी संख्या में महिला और पुरूषों ने एकत्रित होकर भजन, पूजन में शामिल हुए और महाभिषेक भी किया। आचार्य श्री 108 विद्यासागरजी महाराज के परम शिष्य बाल ब्रह्मचारी राकेश भईयाजी के सानिध्य में मूल नायक महामस्तकाभिषेक के लिए बोलियां लगाई गयी थी। समाज के दर्जनो लोगों ने महामस्तकाभिषेक करने के लिए बोलियां लगाई। हलवाई खाना स्थित जैन मंदिर में श्री पाश्र्वनाथ जन्म जयंती के मौके पर श्री राकेश भईया जी ने भजन, पूजन पाठ के साथ महाभिषेक के उपरांत महा शांतिधारा, इन्द्र माणना, नित्य नियम पूजन, श्री पंच कल्याणक महामंडल विधान के उपरांत सामूहिक आरती में भी महिला और पुरूषों ने सामूहिक रूप से पूजन किया। श्री राकेश भईया जी ने कहा कि शांतिधारा करने और देखने मात्र से ही तमाम कष्ट दूर हो जाते है और जो कष्ट आने वाले होते है वह कमजोर हो जाते है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से नित्य नियम पूजन करने के साथ-साथ आचार्याे द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आहवान किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मंदिर संचालक राकेश जैन, राजेश जैन, मुकेश जैन, श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, महामंत्री संजीव जैन भूरा, रानू जैन, वीरेन्द्र कुमार जैन, धीरज जैन, कमलेश जैन, सुधीर जैन, अतुल जैन, संदीप जैन, मनी जैन, मोनू जैन, जिनेन्द्र जैन, डिम्पल जैन, तनू जैन, पंकज जैन, अनिल जैन गुड्डू, सुनीत जैन, निखिल जैन, नितिन जैन, विजय जैन, सौरभ जैन अजमेरा, कैलाश चन्द्र जैन, अमित जैन, पंकज जैन आदि मौजूद थे।