सिकंदराराऊ। नगर में बाट माप विभाग द्वारा मंडी गांधी गंज में आयोजित कैंप के दौरान व्यापारियों से इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर मोहर लगाने के नाम पर 800 रुपये मांगे जाने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है ।व्यापारियों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी निर्धारित शुल्क से बहुत अधिक शुल्क की मांग कर रहे हैं ।बताया यह भी जाता है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर मोहर लगाने का प्रावधान नहीं है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ने कहा है कि बाट माप विभाग के कर्मचारियों द्वारा 800 रुपये की मांग किए जाने की शिकायत उन्हें व्यापारियों से मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां कोई भी अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मौजूद था जो इस बारे में सही जानकारी नहीं दे सका। उच्च अधिकारियों को ध्यान देकर व्यापारियों की समस्या का निदान कराना चाहिए। व्यापारियों का आर्थिक शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सट्टेबाज को भेजा जेल
सिकंदराराऊ। कस्बा पुरदिलनगर चौकी इंचार्ज सोनू कुमार राजौरा ने सट्टेबाजी करते हुए रंगे हाथ पकड़ कर एक युवक को जेल भेजा है ।श्री राजौरा ने अजेंद्र पुत्र पन्नालाल निवासी पतली गली पुरदिलनगर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को सट्टे की पर्ची लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
Read More »माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर होगी गंभीर धाराओं में कार्यवाही-डीएम
हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा संयुक्त रूप से जनपद में शांति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत तहसील सदर स्थित सभागार कक्ष एवं थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत चौकी लाला का नगला में क्षेत्रीय लोगों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डा. बसंत अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा विभिन्न समुदायों के धर्मगुरु व क्षेत्रीय लोग आदि मौजूद थे।
अग्निपथ योजना अग्निवीर लागू होते ही विरोध प्रदर्शन शुरू,युवाओं द्वारा प्रदर्शन;पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल किये जाने की मांग
सादाबाद। केन्द्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए शुरू की गई ‘अग्निवीर’ अग्निपथ योजना के लागू होते ही उसका विरोध शुरू हो गया है और आज कस्बा के छाबी मियां बाग में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं द्वारा पुलिस, आर्मी व अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं द्वारा उक्त योजना के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है और केंद्र सरकार से पुरानी भर्ती प्रक्रिया के तहत भर्ती कराए जाने की मांग की गई है।
Read More »विहिप व बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना व प्रदर्शन,देश में हिंसा करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही
हाथरस। देश में बढ़ रही इस्लामी जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन करते विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा कहा गया है कि पिछले कुछ समय से देश भर में इस्लामिक जिहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है।
Read More »बारातघर निर्माण को सभासदों का पालिका में अनिश्चितकालीन धरना शुरू
हाथरस। तीन वर्ष से अधूरे बरातघर को पूरा कराने की मांग को लेकर वार्ड 16 के भाजपा सभासद का भीषण गर्मी में नगर पालिका परिषद के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू हो गया है। उनके साथ सभासद दल के अन्य सभासद साथी भी धरने में शामिल हुये हैं। सभासद की मांग है कि वार्ड 16 में निर्माणधीन बारातघर का काम 3 साल से बंद है। जबकि ठेकदार को 6 जून 2019 में बरातघर का काम पूरा करना था। उनका आरोप है कि बरातघर का काम पूरा नहीं होने के बाबजूद ठेकेदार को 8 ला
Read More »तगादा करने पर व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला,मारपीट
हाथरस। सासनी में तकादे के लिये गये पिता पुत्र के साथ तगादा करने पर दुकानदार व उसके साथियों ने हमला बोल कर घायल कर दिया तथा थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर घटना की शिकायत सीओ सिटी से की गई है।घटना को लेकर सीओ सिटी को लिखे गए पत्र में शहर के अलीगढ़ रोड स्थित अक्रूर मार्केट में गंगा मशीनरी स्टोर के संचालक दीपक वार्ष्णेय पुत्र राजकमल वार्ष्णेय ने कहा है कि गत 12 जून की शाम वह अपने पिता के साथ सासनी स्थित गोस्वामी ऑटोमोबाइल्स पर तगादे के लिए गए थे जहां पर तगादा करने पर उक्त दुकान पर पहले से मौजूद चार पांच लोगों व मिस्त्री आदि ने उन पर हमला बोल दिया और मारपीट कर घायल कर दिया तथा बुरी गालियां देते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
Read More »गांजा की तस्करी में दो गिरफ्तार
सहपऊ। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चैकिंग के दौरान सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से 6 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को अपने नाम जोगेन्द्र पुत्र भूदेव निवासी ग्राम थरौरा व रामवीर पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम गुतेहरा बताए हैं।
Read More »सवर्ण परिषद कार्यकर्ता से मारपीट से आक्रोश,हंगामा
हाथरस। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के एक कार्यकर्ता के साथ कांशीराम कॉलोनी में बीती रात्रि को कुछ लोगों द्वारा हमला कर मारपीट कर घायल कर देने के मामले में कार्यवाही नहीं किए जाने पर आज राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली पहुंच कर घेराव किया गया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई।
Read More »पुलिस पुरदिलनगर की घटना के बाद अलर्ट मोड पर, जुमे की नमाज के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध
सिकंदराराऊ।प्रशासन ने उपद्रवियों को दो टूक संदेश दे दिया है कि नगर में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आला अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को जुमे पर कड़ी सुरक्षा इंतजामों का निर्देश दिए हैं। सभी मस्जिदों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है तथा अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे तथा लाउडस्पीकर लगा दिए गए हैं। कंट्रोल रूम से ही पूरे नगर की कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाएगी। शरारती तत्वों पर अब ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार , एसडीएम अंकुर वर्मा, तहसीलदार सुशील कुमार , सीओ सुरेंद्र सिंह, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने नगर में संवेदनशील स्थानों तथा सभी मस्जिदों पर पहुंचकर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Read More »