हाथरस। देश में बढ़ रही इस्लामी जिहादी कट्टरता और हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन करते विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा कहा गया है कि पिछले कुछ समय से देश भर में इस्लामिक जिहादी कट्टरता बढ़ती जा रही है। योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं तथा वर्ष प्रतिपदा एवं भगवान श्री राम के प्राक्टयोत्सव एवं श्री राम नवमी पर देश भर में शोभायात्राओं पर पथराव और हमले किए गए। जिसके कारण अन्य स्थानों पर करर्फ्यू लगाना पड़ा और देश भर में तनाव की स्थिति बनी।ज्ञापन में कहा गया है कि अभी हाल ही में नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के बयान को लेकर गत 2 शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से हमले किए गए। हिंदू घरों, दुकानों, वाहनों को आग लगा दी गई। शासकीय संपत्ति और मंदिरों को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया तथा पुलिस बलों पर भी हमले किए गए।ज्ञापन में कहा गया है कि कानून को इन जिहादियों ने मजाक बना दिया है। गत दो जुम्मों की नमाज के बाद मस्जिदों से निकली उन्मादी भीड़ और दंगाइयों को पहचान कर उन पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए। कल 17 जून को इन मस्ज्दिों सहित अन्य मस्जिदों पर भी निगरानी रखी जाए। मुल्ला व मौलवियों या अन्य किसी को भी जिहादी भाषण देने से तुरंत रोका जाए। भड़काने वाले मौलवियों व अन्य मुस्लिम नेताओं की पहचान कर उन पर भी रासुका लगाकर जिला बदर की कार्यवाही की जाए। देश भर में ऐसे जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही की जाये। जिनको धमकियां दी जा रही हैं उनको सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। धमकी देने वालों पर भी कार्यवाही की जाए। इस्लामिक जिहादी कट्टरता फैलाने वाले संगठन पीएफआई व तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हो गया है वहां पर उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की जाए तथा पुलिस चौकी स्थापित की जाए तथा सुरक्षाकर्मियों को अधिकार दिए जाएं।धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी विभाग अध्यक्ष, मुकेश सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह जिला मंत्री, प्रवीण खंडेलवाल जिला सह मंत्री, कैलाश कूलवाल जिला उपाध्यक्ष, महेश वर्मा जिला समरसता प्रमुख, हर्षित गौड जिला संयोजक बजरंग दल, सचिन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, सचिन वार्ष्णेय नगर उपाध्यक्ष, दिनेश चित्तौड़िया नगर मंत्री, योगेश राठौर नगर संयोजक बजरंग दल, गौरव अग्रवाल, सोनू भारती नगर सत्संग प्रमुख, मोहन गौड धर्म प्रसार प्रमुख, रामप्रकाश, अभिषेक पात्रे, ऋषि पंडित, विष्णु पंडित, विमल जाट, आशीष कुमार, चंद्रप्रकाश, अनूप शर्मा, जितेश चौधरी, अंकित चौधरी, सुरेश अग्रवाल, विशाल, अनमोल अग्निहोत्री आदि कार्यकर्ता शामिल थे।