पंचायतों का सशक्तिकरण बेहद जरूरी-प्रभारी मंत्री तिवारी
संयोजक राजेश कुमार सिंह गुड्डू ने जताया सभी का आभार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव में कल मेला पण्डाल में आयोजित विशाल पंचायतीराज सम्मेलन में पूरे जिले की ग्राम प्रधानों ने जहां शिरकत की वहीं जिले को ओडीएफ घोषित किये जाने की प्रशंसा की तथा स्वच्छाग्राहियों को सम्मानित भी किया गया।
मेला में आयोजित विशाल पंचायतीराज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी शामिल हुए जबकि सम्मेलन का उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम डा. रमाशंकर मौर्य, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, डीपीआरओ शहनाज अंसारी मौजूद थीं तथा सभी अतिथियों का सम्मेलन संयोजक व भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ठा. राजेश कुमार सिंह गुड्डू द्वारा फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया तथा सम्मेलन की अध्यक्षता डीएम डा. रमाशंकर मौर्य ने की।
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का नाम शिलालेख पर अंकित कराने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शैलेन्द्र वार्ष्णेय सर्राफ ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मांग की है कि हाथरस के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जिन्होंने अंग्रेजों से आजादी के लिये 31 साल लड़ाई लड़ी थी व गदर पार्टी की भी स्थापना भी की थी। उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की कड़ी में शीर्ष स्थान पर माना जाता है। मां भारती की आरती के अविचल अखण्ड दीप कहलाने वाले राजा महेन्द्र प्रताप का नाम श्री दाऊजी मेला प्रांगण के स्वतंत्रता सैनानियों के शिलालेख पर अंकित नहीं है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का नाम इस शिलालेख पर अंकित था। शिलालेख के खंडित हो जाने पर दुबारा से बने शिलालेख में राजा साहब का नाम जो कि सर्वप्रथम लिखा हुआ था वह अब नहीं लिखा हुआ है। इससे जनता की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इसलिये राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का नाम शिलालेख पर अंकित कराया जाये।
Read More »मॉडलिंग शो के लिए हुए ऑडीशन
आगरा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। के. एस. क्रिएशन फिल्मस एवं खुशी इवेंट के संयुक्त बैनर तले होटल वन्या पैलेस आगरा में मॉडलिंग शो के लिए ऑडीशन लिए गये। कार्यक्रम‘ Mr., Miss. & Mrs Style Asia 2018 में जजमेंट की भूमिका सैंडी लरमा (फैशन स्टाइलिश एंड डिजाइनर), ज्योति नरवाल (दिल्ली एनसीआर), कृतिका सोलंकी ने निभाई।
खुशी इवेंट और के.एस क्रिएशन फिल्म्स के डायरेक्टर रौनक सोलंकी ने बताया उपर्युक्त प्रतियोगिता में बारह बच्चों (छोटे), पन्द्रह लड़कों (किशोर), बारह लड़कियों और पन्द्रह माँओं ने भाग लिया। जिनमें से चयनित प्रतिभागियों को फाइनल शो के लिए पंजीकृत कर लिया।
आपको बतादें कि के. एस. क्रिएशन फिल्मस व खुशी इवेंट के द्वारा समय – समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रतिभाओं को खोजा जाता है और एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि छोटे-छोटे शहरों की प्रतिभाओं को बडे शहरों में भटकना न पडे। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय रोनक सोलंकी को जाता है।
शिकायतों में किसी भी प्रकार शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त : डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर के डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कृषि विभाग से एक दर्जन से अधिक किसानों को बीज हेतु दो-दो किलो के सरसों के पैकेट किसानों को दिये गये।
Read More »तहसील स्तर पर मछुआ प्रतिनिधियों को किया गया नामित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद की प्रत्येक तहसील से एक एक मछुआ प्रतिनिधि नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि मछुआ समुदाय में मछुआ, केवट, निषाद, मल्हा, विन्द, धीमर, धीवर, कश्यप (कहार) बाथम, रायकवार, मांझी, गोडिया, तुराहा आदि जातियां आतीहै। उपरोक्त में से जनपद में कहार जाति के लोग ज्यादा मत्स्य पालन कर रहे है। जिसके तहत जनपद के प्रत्येक तहसील से एक-एक व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके तहत तहसील अकबरपुर में कमलेश कुमार, भोगनीपुर से सुरेश कुमार, डेरापुर से प्रवीण कुमार, सिकन्दरा से उपेन्द्र कुमार, मैथा से श्याम प्रकाश, रसूलाबाद तहसील से महादेव को रखा गया है।
Read More »प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स आवेदन करने की अंतिम तिथि हुई संशोधित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के छात्र/छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक (कक्षा 1 से 10), पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से पी0एच0डी0) एवं मेरिट-कम-मीन्स (व्यवसायिक एवं टेक्निकल कोर्स ) में नवीन तथा नवीनीकरण आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि संशोधित कर दी गयी है, जो कि प्री-मैट्रिक हेतु 15 अक्टूबर तक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स 31 अक्टूबर तक किये जायेंगे।
Read More »भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा संगोष्ठी 5 अक्टूबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय शिक्षण मण्डल देश का प्रमुख शैक्षिण संगठन है। भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा आगामी 5 अक्टूबर 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण दिवस के अवसर पर कानपुर देहात विकास भवन माती में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शंकरानन्द जी मुख्य वक्ता होगें। संगोष्ठी प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। यह जानकारी कार्यक्रम के सयोजक डा0 राजेभक्त ने दी है।
Read More »जियो मामी बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वलिटी अवार्ड 2018 के तीसरे संस्करण के लिए नौ फिल्में चुनी गई
मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। जियो मामी 20वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल विद स्टार के लिए ऑक्सफैम बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वलिटी अवार्ड 2018 के तीसरे संस्करण के लिए नौ फिल्में चुनी गई
स्टीरियोटाइप को तोडते हुए, इस साल का थीम है ऑक्सफैम बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वलिटी अवार्ड 2018 इस साल के जिओ मामी 20 वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल विद स्टार में जियो मामी 20वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल विद स्टार के लिए ऑक्सफैम बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वालिटी अवॉर्ड 2018 के तीसरे संस्करण के लिए नौ फिल्में चुनी गई है।
इस साल ऑक्सफैम बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वालिटी अवॉर्ड के लिए चुनी गई फिल्में विभिन्न भारतीय भाषाओं में ऐसी पावरफुल ड्रामा हैं, जो मौजूदा समय पर सामाजिक टिप्पणी को आकर्षक बनाते हैं। इस साल, ऑक्सफैम इंडिया फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों को ऐसी फिल्में बनाने की चुनौती दे रहा है जो फिल्मों में मेल और फीमेल पात्रों के रूढ़िवादी चित्रण को तोड़ दे, इस साल के पुरस्कार के लिए थीम है, ’सिनेमा बियोंड स्टीरियोटाइप’ 2017 में रीमा दास की असमिया फिल्म ’विलेज रॉकस्टार’ ने मामी में ऑक्सफैम बेस्ट फिल्म ऑन जेंडर इक्वालिटी अवॉर्ड जीता और बाद में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त भी किया। अब यह ऑस्कर में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि बन गई है।
आस्ट्रेलिया एवं कनाडा के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में सी.एम.एस. छात्रा का चयन
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस की मेधावी छात्रा श्रेयसी चौहान ने उच्च शिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया एवं कनाडा के तीन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित होकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। श्रेयसी ने आस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी आॅफ क्वीसलैंड एवं डेकिन यूनिवर्सिटी एवं कनाडा की यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिटिश कोलम्बिया में अपनी मेहनत, लगन व शैक्षिक प्रतिभा की बदौलत उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने सर्वाधिक संख्या में विदेशों के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में चुने जाने की रिकार्ड बनाया है। अभी तक सी.एम.एस. के 61 छात्र अमेरिका, इंग्लैण्ड, कनाडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, हाँगकाँग आदि विभिन्न देशों के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में चयनित हो चुके हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. प्रदेश में एकमात्र सैट सेन्टर है जो उत्तर प्रदेश एवं पड़ोसी राज्यों के छात्रों को विदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद कर रहा है। सी.एम.एस. ने छात्रों को सैट (एस.ए.टी.) परीक्षा व एडवान्स प्लेसमेन्ट (एपी) की सुविधा उपलब्ध कराई है अन्यथा इस परीक्षा को देने के लिए प्रदेश के छात्रों को दिल्ली जाना पड़ता था। सी.एम.एस. के सैट सेन्टर के माध्यम से विगत वर्षों में लखनऊ व प्रदेश के सैकड़ों छात्रों को छात्रवृत्ति की सुविधा के साथ विदेश में उच्चशिक्षा की स्वीकृतियाँ प्राप्त हुई है।
‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न
पंचकुला हरियाणा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। बोहल शोध मंजूषा के सम्पादक व गुगनराम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट नरेश कुमार सिहाग द्वारा लिखित पुस्तक ‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ का भव्य विमोचन पंचकुला में प्रो. राधे मोहन राय जी, पंजाब के पूर्व राज्यपाल ले. जरनल बी. के. एस. छिब्बर, पूर्व जज प्रीतम पाल, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र चौहान एवं बी. डी. कालिया हमदम के करकमलों से किया गया।
‘राधे मोहन राय की साहित्य साधना’ नामक यह पुस्तक डॉ. नरेश सिहाग की नवमी कृति है। डॉ. सिहाग एक प्रतिष्ठित लेखक तो हैं ही, साथ ही साथ एक सच्चे समाज सेवक भी हैं। सामाजिक क्रिया-कलापों में सिहाग जी हमेशा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और निस्वार्थभाव से अपनी सेवाएं देते रहते हैं। डॉ. सिहाग जी अपनी संस्था गुगनराम एजुकेशनल सोसाइटी के माध्यम से शिक्षा के प्रति समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। जिनमें शिक्षा प्रेमियों को विशेष लाभ प्राप्त होता है। नरेश सिहाग जी ने अपने प्रेरणा स्रोत प्रो. राधे मोहन राय के जीवन और उनके लेखन पर पुस्तक लिखकर और उसका प्रकाशन कराकर शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।