लखनऊः जन सामना डेस्क। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री (डिप्टी सीएम) बृजेश पाठक ने राजभवन कॉलोनी स्थित अपने आवास से कैंट विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरन्तर कार्यरत है, उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी अनेक बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।
Read More »विद्यालय में मनाया हैण्डवाश दिवस
सासनी, हाथरस। सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी हाथरस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानाचार्या डॉ राजीव अग्रवाल के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने विद्यालय में हैंड वॉश दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षक साथियों के साथ बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शनिवार को मनाए गये हैण्डवाश दिवस के दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों को बताया हाथों की सफाई न होने पर गंदगी सीधे पेट में जाती है। इससे पेट की बीमारियां, जुकाम, खांसी और बुखार तक हो जाती है इसलिए हाथों को साफ रखने की आदत बनानी चाहिए। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक, संजय कुमार, राजीव कुमार, भारत सिंह, प्रियंका, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, महेंद्र प्रकाश सैनी, मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ, शिवम कुशवाह, तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Read More »निर्वाचन साक्षरता क्लब क्विज प्रतियोगिता हुई सम्पन्न
फिरोजाबाद। डी.ए.वी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा एवं देवेंद्र कुमार शर्मा की देखरेख में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन साक्षरता क्लब क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने छात्र-छात्राओं को निर्वाचन में वीवीपीएट, बीयू, सीयू, वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका आदि के बारे में जानकारी दी। वहीं क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 9 एवं 10 वीं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 12 प्रश्न पूछे गए थे, जो निर्वाचन से संबंधित थे।
Read More »प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने को महापौर समेत पार्षद आगरा को रवाना
फिरोजाबाद। आगरा के लेमन ट्री पैलेस में आयोजित होने वाले दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए महापौर कामिनी राठौर के नेतृत्व में पार्षद शनिवार को आगरा के लिए रवाना हो गए। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने भारत माता के जयकारे लगाकर उन्हें रवाना किया। महापौर ने बताया कि स्मार्ट सिटी को लेकर हो रहे विकास कार्यो को लेकर आगरा में प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। जिसमें फिरोजाबाद के अलावा आगरा, मथुरा समेत विभिन्न नगर निगमों के महापौर और पार्षद शामिल रहेंगे। प्रशिक्षण शिविर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य संबोधित करेंगे।
Read More »सेंट्रल चौराहा एवं गंज चौराहा बाजार समिति का हुआ गठन
फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल ने सेंट्रल चौराहा एवं गंज चौराहा बाजार समिति का गठन कर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। व्यापार मंडल के के जिलाध्यक्ष रविंद्रलाल तिवारी के दिशा निर्देशन में युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के सानिध्य में सेंट्रल बाजार एवं गंज चौराहा बाजार समिति का गठन किया गया। जिसमे संजीव वार्ष्णेय को अध्यक्ष, नमन वार्ष्णेय को महामंत्री, प्रवीन वार्ष्णेय को कोषाध्यक्ष, राजकुमार यादव चेयरमैन, मयंक अग्रवाल उपाध्यक्ष, विजय भवानी मंत्री एवं संरक्षक मंडल में सुखबासी लाल वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय को मनोनित किया गया।
Read More »राष्ट्रीय लोक अदालत में 180948 वादों का हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 180948 वादों का निस्तारण कर 151006563 रूपए का अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उदघाटन हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद न्यायाधीश, हरवीर सिंह ने सभी न्यायिक अधिकारीगण, अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारीगण एवं बैंक अधिकारीगणों से लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों के निस्तारण का आहवान किया गया।
Read More »छात्रों ने मिट्टी से बनाई आकर्षण मूर्तियां
फिरोजाबाद। तिलक इंटर कॉलेज में कला महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने मिट्टी द्वारा बहुत ही आकर्षण मूर्तियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। छात्रों ने भगवान गणेश, शिवलिंग एवं श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने वाली प्रतिमा बनाई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश अग्रवाल, पंकज भारद्वाज, सत्येंद्र कुमार, विश्वास भारद्वाज, सुनीत मिश्रा, अमित कुमार, शशिकांत यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »
एक ऐसा बैंक, जहां होता है किताबों का लेनदेन
फतेहपुर। बैंक का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में उभरने वाली तस्वीर से हम सभी वाकिफ हैं कि एक ऐसा स्थान जहां पर हम रूपयें निकाल व जमा कर सकते है। लेकिन आज हम आप को ऐसे बैंक के बारे में बताते हैं जहां रूपये नहीं बल्कि किताबों का लेन-देन होता है। जरूरतमंद बच्चों (नेकी की किताब बैंक) को शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस बैंक से सैकड़ों की संख्या में बच्चे लाभ ले रहे हैं। खास बात यह है कि यहां पर पहली कक्षा से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबे निःशुल्क उपलब्ध है। शहर के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में खुला यह बुक बैंक अपने आप में अनोखा है।
Read More »एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक का केंद्रीय कार्यालय में हुआ स्थानांतरण, दी गई भावभीनी विदाई
रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार का स्थानांतरण एनटीपीसी के केन्द्रीय कार्यालय होने पर ऊंचाहार परियोजना में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय कार्यालय में श्री समैयार को एसएसईए अर्थात सेफ्टी, सस्टेनेबिलिटी, एनवायरमेंट व ऐश यूटिलाइजेशन विभाग में स्थानांतरित किया गया। जहां उन्हें सभी परियोजनाओं का इन विषयों से संबंधित कार्य संभालना होगा। समारोह में मानव संसाधन विभाग के जहां उनके एनटीपीसी में करियर एवं व्यक्तिगत जीवन के संस्मरण साझा किए, वहीं एक वीडियो क्लिप के माध्यम से श्री समैयार के व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों को जीवंत प्रदर्शित किया गया।
Read More »स्कूलों में बच्चों को रक्तदान के बारे में जानकारी दी जाएः मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आयुष्मान भवः अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य योजना के व्यापक कवरेज को प्राप्त करने के लिए ष्आयुष्मान भवष् अभियान आगामी 17 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। अभियान का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा 13 सितम्बर को प्रस्तावित है। इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि अभियान के सफल आयोजन हेतु भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत दिनांक 16 सितम्बर, 2023 तक आशाओं को प्रशिक्षिण सुनिश्चित कराया जाये। अभियान के दौरान पीएम-जेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड का वितरण सुनिश्चित कराया जाये।
Read More »