कहते है दाम्पत्य जीवन से गहरा कोई बंधन नहीं होता। प्रेम से शुरू होकर करुणा की यात्रा वाला सफर, पर जब प्रेम की अभिव्यक्ति को अपने हमसफर का सुंदर एहसास मिल जाता है तो दुनिया वाकई बहुत खूबसूरत हो जाती है। एक ऐसा हमदर्द जो आपके मौन और मनोभावों को पहचानने की क्षमता रखता हो तो मन-बसंत के नवीन प्रसून खिलने लग जाते है। तेरा मेरे जीवन में होना मेरे जीवन की बगियाँ को महका देता है। तेरा होना मुझे संजने-सँवरने और कुछ नया करने को प्रेरित करता है। तू ही तो मेरे जीवन में खुशियों की सुनहरी चाबी है। तेरे साथ ही तो मैं रूठना, मनाना, गुनगुनाना, इतराना, इठलाना जैसी भावनाओं को व्यक्त करना चाहती हूँ। तेरे होने से हृदय के एक कोने में सुखों की कल्पनाओं को सँजोये रखती हूँ।
Read More »किस दिशा में जा रही है आज की युवा पीढ़ी
हिजाब, बनाम भगवा स्कार्फ़ किसके दिमाग की उपज है ये तो नहीं पता, पर अगर आज की युवा पीढ़ी ऐसे मामलों में अटकी और उलझी रहेगी तो देश का भविष्य धुँधला समझो। युवाओं की काबिलियत पर देश का भविष्य टिका होता, है देश की रीढ़ होता है युवाधन। पर आजकल देश में जो माहौल दिख रहा है वो देश के भविष्य पर एक प्रश्नार्थ खड़ा करता है। युवा स्वार्थी हो गया है या यूँ कहे की भटक गया है। वो देश की तरक्की के बारे में न सोच कर सिर्फ अपने बारे में सोचता है या नेताओं के भड़काऊँ भाषणों से प्रभावित होते अपने लक्ष्य से भटक रहे है। नारे और पत्थरबाज़ी में अटक गए है। डेमोक्रेसी का गलत फ़ायदा उठाते देश में अशांति और अराजकता फैलाने में लगी युवा पीढ़ी पर अंकुश लगाना होगा और सही दिशा में मूड़ना होगा।
Read More »कृष्ण कला मंच द्वारा अमित, राजीव और छात्रा श्रुति को साहित्य सेवी सम्मान
कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश। कृष्ण कला मंच जयपुर द्वारा मासिक प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कांगड़ा के अमित, राजीव तथा छात्रा श्रुति को साहित्य सेवी सम्मान 2022 देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के लेखकों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 100 सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को चुना गया। जिसमें कांगड़ा के राजीव,अमित और श्रुति शामिल हैं। मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा, अमित और राजीव के माता पिता हंस राज और सरोज कुमारी, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बी.आर.सी, कुल्लू के साहित्यकार तथा संस्कृति के संरक्षक राज शर्मा और शिमला के साहित्यकार रोशन जसवालने शुभकामनाएं दी।
श्रुति के माता पिता बीना देवी और वीर सिंह ने भाषा अध्यापक राजीव डोगरा और मुख्याध्यापक प्रवेश शर्मा का धन्यवाद किया जो हमेशा ही साहित्यिक गतिविधियों के लिए बच्चों को प्रेरित करते रहते हैं।
‘डीवर्मिंग-डे’ मनाइये, खुश और स्वस्थ रहिये
राष्ट्रीय डीवर्मिंग दिवस को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को द्विवार्षिक रूप से मनाया जाता है। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 1- 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों में आंतों के कृमि संक्रमण के इलाज के लिए एक निश्चित दिन है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सलाह के अनुसार नियमित रूप से डीवर्मिंग करने से बच्चों और किशोरों में कृमि संक्रमण समाप्त हो जाता है, जिससे बेहतर पोषण और स्वास्थ्य प्राप्त करने में योगदान होता है। हेल्मिंथियासिस परजीवी कृमियों से होने वाला संक्रमण या रोग है। राष्ट्रीय डीवर्मिंग दिवस को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10 फरवरी और 10 अगस्त को द्विवार्षिक रूप से मनाया जाता है। डीवर्मिंग का कार्यान्वयन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नेतृत्व में, महिला और बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ और तकनीकी भागीदारों से तकनीकी सहायता के सहयोग से किया जाता है। इसे 2015 में लॉन्च किया गया था।
पर्वतमाला परियोजना, पहाड़ों की मुश्किल भौगोलिक स्थितियों के लिए वरदान साबित होगी
पर्वतमाला परियोजना से रोपवे के बुनियादी ढांचे संचालित प्रमुख कारकों परिवहन का किफायती माध्यम, तेज माध्यम पर्यावरण के अनुकूल लास्ट माइल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा- एड किशन भावनानी
भारत तेज़ी के साथ अपने लक्ष्य विज़न 2047 सहित अनेक क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को नए भारत, डिजिटल भारत के अनुसार बनाने, ढांचागत सुधार करने और भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए अर्थव्यवस्था में जान फूंकने कौशलता विकास कार्यक्रमों, स्टार्टअप, एमएसएमई, डिजिटल कृषि सहित परिवहन क्षेत्र में सबसे बड़ी परियोजनाओं भारतमाला, सागरमाला और अभी बजट 2022 में प्रस्तावित पर्वतमाला परियोजनाओं को शामिल करके बुनियादी परिवहन ढांचे का आधुनिकीकरण कर दुर्गम पहाड़ी इलाकों में परिवहन कनेक्टिविटी से पर्यटन उद्योग और रोज़गार को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी और वर्तमान प्रस्तावित पर्वतमाला परियोजना से रोपवे के बुनियादी ढांचे संचालित करने वाले प्रमुख कारकों में परिवहन का किफायती मध्यम, तेज माध्यम, पर्यावर अनुकूल, लास्ट माइल कनेक्टिविटी का अधिक लाभ मिलने की पूर्ण संभावना है।
मुरादाबाद से लापता युवती को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
फिरोजाबाद। मुरादाबाद से लापता युवती को शिकोहाबाद पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। उसके गुमशुदगी दर्ज थी।
शिकोहाबाद सुभाष चौराहा पर सोमवार की शाम एक युवती खड़ी थी। पुलिस वालों की उस पर नजर गई तो उससे पूछताछ की। लड़की ने अपना नाम मुस्कान बताया। उसने बताया वह रामगंगा बिहार थाना सिविल लाइन मुरादाबाद की रहने वाली है। पुलिस ने लड़की के बताए मोबाइल नंबर पर फोन कर परिजनों को उसके बारे में जानकारी दी।
पीएसी के जवानों ने चौराहों पर चलाया चेकिंग अभियान
फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव कराने को जनपद से फोर्स रवाना होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पीएससी संभाले हुए हैं। नगर के प्रमुख स्थानों पर पीएसी तैनात कर चेकिंग की गई।प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जनपद से दो दिन पूर्व काफी संख्या में पुलिस बल को बाहर भेजा गया है।
Read More »डीएम-एसएसपी ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने जनपद में तृतीय चरण 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को शिकोहाबाद क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं व अवस्थापना सुविधाऐं जैसे पेलिंग बूथों पर पेयजल, प्रकाश, फर्नीचर, शौचालय, रैम्प, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता, सुरक्षा व्यवस्था सहित समस्त व्यवस्थाओं को बारीकी से मौके पर परखा। उन्होने उपस्थित सम्बन्धितों को निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दिन किसी भी मतदाता को मतदान करने में असुविधा नही होनी चाहिए। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं अभी से पूर्ण कर ली जाऐं।
Read More »अधिवक्ता परिषद के सदस्य जनता के बीच जाकर जगायेंगे राष्ट्रवाद की अलख
फिरोजाबाद। मंगलवार को अधिवक्ता परिषद जनपद इकाई की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ता परिषद के सदस्यों की विधानसभा चुनाव के लिये जिम्मेदारी तय की गई। तथा निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता परिषद के सदस्य जनता के बीच जाकर राष्ट्रवाद की अलख जगाने का काम करेंगे।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विजय कुमार शर्मा उपस्थित रहे।बैठक में विधानसभा चुनाव में अधिवक्ता परिषद के सदस्यों की सार्थक भूमिका पर चर्चा हुई। साथ ही समाज में राष्ट्रवाद की अलख जगाने का संकल्प भी लिया गया।
Read More »मतदान जागरूकता मुहिम ने पकड़ी रफ्तार
फिरोजाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल के निर्देशन में ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने ककरऊ कोठी चौराहे से लेकर शनि देव मंदिर तक मतदाता जागरूकता की टोली निकाली।जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाएं व गणमान्य नागरिकों को भी जोड़ा जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता होर्डिंग भी लगाई जा रही है। निर्वाचक साक्षरता क्लब के सदस्य ने नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही कहा कि मतदान एक जागरूक नागरिक की पहचान है।
Read More »