सहकारी समिति अध्यक्ष व संचालकों को दें प्रशिक्षण
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ-हाथरस जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक राजेश सिंह गुड्डू द्वारा आज लखनऊ में सहकारी बैंक व पीसीएफ आदि विभागों के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर अध्यक्षों आदि को प्रशिक्षण कराये जाने पर चर्चा की गई।
अलीगढ-हाथरस जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के निदेशक राजेश सिंह गुड्डू ने आज लखनऊ में इन्दिरा गांधी सहकारी प्रशिक्षण लखनऊ के निदेशक अजय रस्तोगी व पी.डी.पी./पी.सी.एफ. के मैनेजर एम.के. अग्रवाल से मुलाकात की और उन्होंने क्षेत्रीय सहकारी समितियों व ईकाईयों के अध्यक्षों व संचालकों को प्रशिक्षण दिये जाने पर चर्चा कर प्रशिक्षण दिये जाने की मांग की जिससे कि उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी हो सके और समितियों का जनहित में सही तरीके से संचालन हो सके।
शिक्षा दान करने से निरंतर बढती रहती है- निर्मल जैन
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। शिक्षा एक ऐसा धन और शस्त्र है, जिसे जितना बांटोगे उतना ही विस्तृत होगा। इसलिए छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी एक शिक्षक का सर्वप्रथम कर्तव्य है। शिक्षित व्यक्ति ही देश और समाज में बदलाव ला सकता हैं अशिक्षित तो केवल निरर्थक बातें कर झगडा आदि कर लोगों को दुविधा में डाल सकता है। यह विचार के.एल. जैन इंटर कालेज में अभिनंदन समरोह के दौरान पूर्व प्रबंधक निर्मल कुमार जैन ने प्रकट किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सरल और सुलभ तरीके से उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर जोर दिया। कार्रक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती और भगान महावीर के छबिचित्र के सामने दीप जलाकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। बच्चों ने सरस्वती बंदना, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
Read More »पढ़ाई के घण्टों में छात्र नेता नहीं कर सकेंगे बैठक-डीएम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश जारी किये है कि माध्यमिक एवं स्नातक महाविद्यालयों से सम्बन्धित कोई भी छात्र संगठन अथवा उसके पदाधिकारी विद्यालयोें में पढ़ाई के घण्टों में कोई सभा, बैठक एवं सम्पर्क विद्यालय के अन्दर जाकर नहीं करेंगे। यदि ऐसा कोई कार्य उन्हे करना होगा तो विद्यालय समय के तुरन्त बाद कर सकेगें और उसकी पूर्व अनुमति सम्बन्धित संस्था के प्रधानाचार्य से लेंगे। उन्होेने जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी सम्बन्धित इस सम्बन्ध में निर्देश जारी करने हेतु आदेशित भी किया है।
Read More »शादी अनुदान के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग शादी अनुदान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्व में समस्त ऑनलाइन कार्य www.shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर किया जाएगा।
Read More »उद्योग बंधु की बैठक 29 को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने बताया कि जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 29 जुलाई को पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहुत की गई है।
Read More »पिछड़े वर्ग के बैंगल्स डेकोरेशन ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने बताया कि उद्योग निदेशालय एवं उद्यम प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश कानपुर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अन्य पिछड़ा वर्ग व्यक्तियों हेतु प्रशिक्षण प्रदान किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उक्त योजनांतर्गत बैंगल्स डेकोरेशन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 होनी चाहिए तथा न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से 23 जुलाई से 26 जुलाई तक निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र 30 जुलाई तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र स्टेशन रोड पर जमा किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के उपरांत अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यालय जिलाउद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, पर संपन्न होगा। साक्षात्कार में अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता, जन्मतिथि, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र सहित उपस्थित होना आवश्यक है।
Read More »एसएसपी के निर्देशन में चला चैकिंग अभियान
चैकिंग के दारैन 243 वाहनों के चालान काट 36300 रूपये का समन शुल्क बसूला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहन (व्हाइट अपाचे, डिस्कवर, पल्सर) पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, नई उम्र के यंग लडकों की, महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर वाहन चैकिंग की गई। जिसमें 959 वाहन चेक किये गये व 1516 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग अभियान के दौरान एक वाहन सीज, 243 वाहनों के चालन काट 36300 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।
केडीए ने अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण सौम्या अग्रवाल के सख्त निर्देश के चलते जोन- 3 के जरौली में अवैध निर्माण ढ़हाया गया।
बताते चले केडीए वीसी ने प्राधिकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए थे, कि अवैध निर्माण एवं अवैध कब्जेदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोन- 3 के अन्तर्गत अराजी सं. 154 का पार्ट जरौली फेस- 1 में अनाधिकृत निर्माण को केडीए की टीम एवं क्षेत्रीय पुलिस के सहयोग से ध्वस्तीकरण सम्पन्न किया।
शासन की योजनाओं के लिए वार्डों में होगी खुली बैठक
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। प्रदेश शासन द्वारा राज्य में संचालित विकास कल्याणकारी एवं लाभार्थी परियोजनाओं, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था किसान पेंशन, दिव्यांग जन पेंशन, अंत्योदय राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ वंचित पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका प्रशासन वार्ड, बॉय बैठक कर पात्र लोगों को सूची में शामिल करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की सफलता के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नीलम चौधरी द्वारा प्रेस नोट जारी कर बताया गया। कि पालिका सीमा अन्तर्गत समस्त वार्डों में दिनांक 26 जुलाई से 3 अगस्त तक एक खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा।
Read More »डिलीवरी मैन बनकर टप्पेबाज ने गैस सिलेंडर उड़ाया
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम बांग्ला परास में आज सुबह पहुंचे टप्पेबाज ने डिलीवरी मैन बनकर ग्रामीण का इंडियन गैस सिलेंडर उड़ा ले गया। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार बाबूराम के पुत्र विजय सचान निवासी बंगला परास ने पुलिस को बताया कि घर पर एक गैस कनेक्शन इंडियन कंपनी का प्रार्थी के पुत्र विपिन सचान के नाम से संचालित है इस बार सिलेंडर भराने पर सिलेंडर लीकेज था। जिस कारण उसने उसका उपयोग ना करते हुए गैस एजेंसी में इसकी सूचना दी दिनांक 23 जुलाई 2018 को 2 लोग मोटरसाइकिल से मेरे घर आए जिनका प्रार्थी नाम नहीं जानता है। सिलेंडर को बदलने के नाम पर सिलेंडर लेकर चले गए जब एजेंसी के नंबर पर बात की गई तो उधर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। पीड़ित का कहना है कि उक्त व्यक्ति का गांव में अक्सर आना जाना है और उसी ने धोखाधड़ी करके उसका सिलेंडर उड़ाया है। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
Read More »