Tuesday, April 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी के निर्देशन में चला चैकिंग अभियान

एसएसपी के निर्देशन में चला चैकिंग अभियान

चैकिंग के दारैन 243 वाहनों के चालान काट 36300 रूपये का समन शुल्क बसूला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहन (व्हाइट अपाचे, डिस्कवर, पल्सर) पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, नई उम्र के यंग लडकों की, महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर वाहन चैकिंग की गई। जिसमें 959 वाहन चेक किये गये व 1516 संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गयी। चैकिंग अभियान के दौरान एक वाहन सीज, 243 वाहनों के चालन काट 36300 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।