मिट्टी खनन के धन की मांग पर तांडव
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। खनन का नजराना न मिलने पर रेवना चैकी पुलिस ने दलित मजदूर को इतना मारा कि उसके पेट के अन्दर आॅंत फट गई, पीड़ित कई दिनों से प्राइवेट अस्पताल में पड़ा अपनी जिन्दगी के दिन गिन रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरैंया निवासी दलित सालिकराम के पुत्र रामपाल ने मुख्यमंत्री डी0आई0जी0, एस0एस0पी0 एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी घाटमपुर को प्रार्थना पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि बीती तीस मई को उसका भाई रामदास जो घाटमपुर कस्बे में रिक्शा चलाकर अपने बच्चों का पेट पाल रहा है। बाबा जी के खेतों में तीस मई को ट्रैक्टर द्वारा पांस(गोबर की खाद) डाल रहा था।
शर्बत वितरण कर की समाज की सेवा
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। विभिन्न स्थानों पर समाज सेवियों द्वारा भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत पहुंचाने के लिये शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्यासे लोगों की मदद की गई। एकादशी के अवसर पर सोमवार को साढ चैराहे पर ग्रामीण सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने कैम्प लगवाकर शर्बत वितरण किया। इस मौके पर शिवकुमार कुशवाहा गोविन्द शुक्ला, गोपाल सैनी, सुनील गुप्ता, रामबाबू यादव, आदि लोग सहयोग करते रहे। दूसरे स्थान पर नेपाल सिंह व छोटे मिश्रा मनोज सिंह अनूप शुक्ला आदि लोगों द्वारा शर्बत वितरण किया गया।
Read More »तहसील दिवस में आईं 183 शिकायतें 20 निस्तारित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में माह का पहला तहसील दिवस जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। डी0एम0 के सख्त तेवरों के चलते अधिकारी पसीना पोंछते नजर आये। तहसील दिवस में जिलास्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। फरियादियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाइन लगवा कर उन्हें हाल में प्रवेश दिया गया। एस0एस0पी0 डी0आई0जी0 सोनिया सिंह ने अपना सख्त रूख कायम रखा। जिससे पुलिस अधिकारी फरियादियों को समस्या का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन देकर लौटाते नजर आये। जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी अधिकारी पैसा मांगता है तो उसकी चुपचाप रिकार्डिंग कर लें या हमें सूचित करें।
Read More »पर्यावरण दिवस पर वृक्ष लगाने का आह्वान
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय नगर पालिका प्रांगण में विगत सेामवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिशासी अभियंता विमला पति कटियार व पालिकाध्यक्ष संजय सचान द्वारा वृक्षारोपड़ करने का आह्वान कर्मचारियों सफाई कर्मियों व सभासदों से किया गया। अधिशासी अधिकारी विमलापति कटियार ने प्र्यावरण के साथ किये जा रहे खिलवाड़ पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सबको पेड़ों को बचाने के लिये आगे आना होगा। विश्व प्र्यावरण दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान को भी सफल बनाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करने पर भी जोर दिया गया। इस मौेके पर सफाई कर्मचारी से नगर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान जारी रखने पर जोर दिया। एवं उन्हें टी-शर्ट वितरण भी किया। इस मौके पर शांति निगम अशोक अवस्थी, प्रेम कुमार, योगेश सचान, पप्पू दीक्षित, दीपक बदरूद्दीन, अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »इंजीनियरिंग प्रोफेसर्स ने बताया सम्बन्धों का विज्ञान
एवी इंफोटेक के कौशल विकास केन्द्र में छः दिवसीय कार्यशाला में जीवन विद्या से रूबरू हुए 40 प्रशिक्षु इंजीनियरिंग प्रोफेसर्स ने रखी संम्बन्धों के विज्ञान की विषय वस्तु
कानपुर, जन सामना संवाददाता। अस्तित्व की सभी इकाईयां स्वयं में व्यवस्थित हैं और इन सभी के बीच एक व्यवस्थित नियमों के तहत सम्बन्धों का निर्वहन होता है। इसी को सम्बन्धों का विज्ञान कहा जाता है। जिसे जीवन विद्या के नाम से जाना जाता है। गत रविवार को शहर के कल्याणपुर स्थित एवी इंफोटेक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण केन्द्र के 40 प्रशिक्षुओं ने सम्बन्धों के विज्ञान को विस्तृत रूप से समझा। इसी सम्बन्धों के विज्ञान
पुलिस और नेताओं की जुगलबंदी मुख्यमंत्री योगी को दिखा रही ठेंगा
खुले आम अवैध वाहनों से बसूली और सरकारी राजस्व को करोड़ों का लगाया जा रहा चूना।
कानपुर, जन सामना संवाददाता। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर दौड़ाने के सपनें को लेकर सत्ता में आए। लेकिन शहर के दक्षिण क्षेत्र में अवैध वाहन सड़कों पर दौड़ते दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री के सपनों पर बट्टा लगाने में स्थानीय नेता और पुलिस की मिली भगत जग जाहिर है। ऐसे में यह तो साफ है कि पुलिस और स्थानीय नेताओं की जुगलबंदी प्रदेश के विकास की रणनीति में मुख्यमंत्री योगी को ठेंगा दिखा रही है। कानपुर महानगर दक्षिण के नौबस्ता बर्रा और रामादेवी चौराहे में पुलिस और स्थानीय नेताओं की जुगलबंदी से अवैध वाहन चल रहे हैं। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े ये नेता अवैध वाहन चालकों से लाखों की वसूली करते हैं। ऐसे में ये वाहन बेरोकटोक सवारियां ढोते है। इन वाहनों में विक्रम टेम्पो भी है जो सीएनजी की वजाय डीजल चालित हैं। यहभी बताया गया कि बड़ी संख्या में अपनी वैधता खो चुके वाहन भी सड़कों पर दौड़ रहे है। ऐसे अवैध वाहनों से आए दिन दुर्घटना के मामले प्रकाश में आते रहते हैं।
गुट बनाकर चल रहा अवैध करोबार
नाम न छापने की शर्त पर कई वाहन चालकों ने बताया कि नौबस्ता चैराहे पर4 लोगों को और रामादेवी में 2 लोगों का व घाटमपुर रोड पर तीन लोगोें का गुट हैं जो अवैध वाहनों को चलवाकर बसूली करता है। यह भी बताया कि इन वसूलीकर्ताओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। बताया कि नौबस्ता थाने का एक सिपाही पुलिस और नेताओं के बीच गठजोड़ का काम करता है। नौबस्ता चैराहे पर वसूली करने वाले लोगों ने तो नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और अवैध आॅफिस बनाकर बैठतेे हैं इस मामले में नगर निगम द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की है।
Read More »
तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले:डीएम
रसूलाबाद तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी व सीडीओ ने 250 से अधिक फरियादियों को सुना, मौके पर समस्याओं का हुआ निस्तारण
सबका साथ सबका विकास पुस्तक पाकर फरियादी प्रसन्न दिखे
पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम का शुभारंभ अकबरपुर विकास खंड के प्रांगढ़ में 7 जून से, संबंधित विभाग के अधिकारी तैयारी पूरी रखेः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह की देखरेख में तहसील रसूलाबाद में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी, सीडीओ ने तहसील में 250 से अधिक फरियादियो ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया। मौके पर 22 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया।
राहगीरों में बंटवाया शरबत
कानपुर स्वप्निल तिवारी। रानी घाट चैराहा पर भीषण गर्मी के मौसम में श्री आनंदेश्वर नमः समिति के लोगों ने वहां से गुजर रहे राहगीरों में शरबत बंटवाया। सैकड़ों लोगों ने शरबत का आनन्द लिया और समिति के लोगों की सराहना की। इस मौके पर प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता, ऊषा गुप्ता, ममता अग्रवाल, निम्मी खन्ना, रचित गुप्ता, चारु गुप्ता, सविता, सुमन और अंजू उपस्थित रही ।
छायाकारः श्यामू वर्मा
अण्डर-14 टूर्नामेंट मैच 13 जून से
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ रमाबाई नगर द्वारा संबद्ध एवं कानपुर क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित व हरिभान प्रापट्रीज द्वारा प्रायोजित चतुर्थ स्व0 सुरेन्द्र खन्ना स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट टूनामेंट द्वारा चयनित खिलाड़ियों का एक निःशुल्क कैम्प पालिका स्टेडियम ग्राउण्ड में लगाया जायेगा, यह जानकारी देते हुए संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष खन्ना ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इसका ट्रायल 7 व 8 जून को पालिका स्टेडियम सांय 3 बजे से होगा और टूर्नामेंट मैच 13 जून 2017 से प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
Read More »राहगीरों में बंटवाया दाल चावल व शरबत
कानपुर, जन सामना संवाददाता। जेठ मास के दशहरा के पावन अवसर पर क्षेत्रीय भक्तगणों द्वारा ओमपुरवा रोड पीपल शनि देव मन्दिर के पास में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने अपनी अपनी इच्छा के अनुसार प्रसाद के रूप दाल चावल बंटवाया। वहीं लालकुर्ती में एक कार्यक्रम का आयोजन दिव्य प्रकाश सेवा समिति के द्वारा करवाया गया।
Read More »