Friday, November 29, 2024
Breaking News

मेगा लोकअदालत का आयोजन 18 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हाथरस के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय में 18 दिसम्बर रविवार को प्रातः दस बजे से मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्ला रक्खे खाॅ के अनुसार, दिनांक 18.12.2016 रविवार को प्रस्तावित मेगा लोक अदालत में बैंक मामले, धारा-138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बसूली वाद आदि (लंबित एवं प्रि-लिटिगेशन मामले) संबंधित प्रकरणों के साथ-साथ सभी सुलह योग्य आपराधिक वादों, सिविल वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद, पारिवारिक वादों, स्टाम्प वादों, उपभोक्ता फोरम वादों, राजस्व वादों, चकबंदी वादों, श्रम मामलों, नगर पालिका टैक्स बसूली मामलों, विद्युत अधिनियम के अन्तर्गत सुलह योग्य वाद, अन्तिम रिपोर्ट धारा 446 द0प्र0सं0 संबंधी मामले, पब्लिक प्रिविसेज एक्ट संबंधी मामले, उत्तराधिकार संबंधी मामले, आयुध अधिनियम के प्रकरण, बीमा संबंधी वाद, स्थानीय विधियों के अन्तर्गत शमनीय वाद, सेवा/वेतन संबंधी वाद, सेवानिवृत्ति परिलाभों से संबंधित प्रकरण, किरायेदारी वाद, वन अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मेगा लोक अदालत में पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मनोरंजनकर अधिनियम के अन्तर्गत चालान, बाॅट तथा माप अधिनियम के अन्तर्गत चालान, उ0प्र0 दुकान एवं वाणिज्य अधिनियम के अन्तर्गत चालान, चलचित्र अधिनियम के अन्तर्गत चालान, आबकारी अधिनियम के संबंधी वाद, गैम्बलिंग एक्ट के अन्तर्गत चालान, नगर पालिका के अन्तर्गत चालान, मैडबंदी एवं दाखिल खारिज वाद, मोबाइल फोन एवं केबिल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, मनरेगा प्रकरण, शिक्षा का अधिकार संबंधी प्रकरण, जलकर एवं गृहकर प्रकरण, रेलवे दावे, आपदा राहत प्रकरण, कराधान प्रकरण, राशन कार्ड/बीपीएल कार्ड/जाति एवं आय प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

डीएम ने 6 महिला अधिकारियों को नामित किया

2016-12-14-03-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिले में सभी छह कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिये छह महिला अधिकारियों को नामित किया है। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, हाथरस की कुछ बालिकायें अचानक उल्टी एवं बुखार से पीड़ित हो गई थी जिनका उपचार बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में कराया गया। जिलाधिकारी ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर तत्काल प्रभाव से कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिये महिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के आदेश दिये हैं। नामित सभी महिला अधिकारी सप्ताह में न्यूनतम दो बार कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण कर सीधे डीएम को रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगी।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्रीमती श्वेता सैनी कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सादाबाद, खण्ड विकास अधिकारी हाथरस श्रीमती गरिमा खरे कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हाथरस, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती डौली सिंह कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मुरसान, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हसायन रमा दुबे कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हसायन, जिला विकलांगजन विकास अधिकारी प्रतिभा पाल कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सहपऊ और सहायक अभियंता जिला पंचायत रूपिका श्रीवास्तव कस्तूरबाॅ गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिकन्दराराऊ के नियमित निरीक्षण के लिये नामित की गई है।

Read More »

डी.पी.एस. फाइनल में

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.पी.एस. हाथरस द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्कूल आमन्त्रित क्रिकेट प्रतियोगिता में आज के इस महत्वपूर्ण सेमी फाइनल का टास बागला ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया खराब शुरुआत के बाद राहुल सिंह 17, अमन 15, गोपाल 12 के सहयोग से निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाए। कप्तान हर्षित पालीवाल ने 8/4 विकेट लिए। जवाब में डी.पी.एस. की शुरुआत भी खराब रही 9 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद थोड़ा संभली जिसमें आशीष 23 व दीपक सिंह 26 रनों ने टीम को खतरे से निकाला पर इनके आउट होने के पश्चात नियमित अन्तराल में विकेट गिरते रहे। आशीष यादव ने 12 रन बनाकर मैच को रोमांच बनाया और एक विकेट से जीताने में अपनी टीम को सहयोग किया। अभय कुमार ने 3 विकेट लिए और अन्तिम गेंद पर अतिरिक्त रन देकर डी.पी.एस. को 1 विकेट से रोमाचंक जीत दिलवाई। हर्षित पालीवाल को मैन आॅफ द मैच मिला। मैच में अम्पायरिंग अनिल चैधरी एवं कृष्ण कुमार ने करी। स्कोरिंग तरुण शर्मा ने करी। 15.12.16 प्रातः10 बजे डी.पी.एस. बनाम आर.पी.एम. के मध्य प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा।

Read More »

यूपी बोर्ड परीक्षा के सम्बन्ध में बैठक करते मण्डलायुक्त

2016-12-14-01-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। यूपी बोर्ड की परीक्षा केन्द्रों की स्थापना शासन द्वारा निर्धारित मानकों, विधि प्रतिक्रियाओं को मानते हुए ही केंद्रों का निर्धारण किया जाये, उन स्कूलों को केंद्र न बनाया जाये जिनके विरुद्ध एफ० आई० आर० हुई हो। हर परीक्षा केंद्र बनाने पूर्व संयुक्त निदेशक शिक्षा एवं मण्डल के सम्बन्धित जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक परीक्षा केंद्रों का परीक्षण कर के ही परीक्षा केंद्र बनाये। शासन की नीति का पालन न होने पर सम्बन्धित अधिकारी को दण्डित होना होगा। कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के परीक्षा केंद्रों की पुनः अधिकारी समीक्षा करें और स्थिति से अवगत कराये। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित हाई स्कूल एवं इण्टर के परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के सम्बन्ध में दिये। उन्होंने इटावा जनपद में 101 परीक्षा केंद्र औरैया में 125 परीक्षा केंद्र फरुर्खाबाद में 93 परीक्षा केंद्र एवं कन्नौज में 153 परीक्षा केंद्रों के स्वीकृति प्रदान कर दी। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में यह भी देखा गया कि पूर्व में वहां परीक्षाएं शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई या नही यदि नही तो वहां क्या कार्यवाही की गयी। परीक्षा केंद्र स्थापना में छात्राओं को असुविधा न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं।

Read More »

छात्रवृत्ति आवेदन की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार समूह 1,2,3 व 4 (कक्षा 11 व 12 को छोड़कर) के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं हेतु आॅनलाइन आवेदन किये जाने हेतु पूर्व निर्धारित तिथि को बढ़ाकर 15 दिसम्बर तक कर दिया गया है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत शिक्षण संस्थाएं आवेदन से वंचित छात्र-छात्राओं के आवेदन की कार्यवाही अन्तिम तिथि के अन्दर पूर्ण करें।

Read More »

सलाहकार राजस्व विभाग 15 को जनपद में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सलाहकार राजस्व विभाग उ0प्र0 श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा 15 दिसम्बर को सिकन्दरा तथा डेरापुर तहसीलों की समीक्षा व निरीक्षण करेंगी। श्रीमती कुशवाहा तहसील डेरापुर तथा सिकन्दरा में समस्त राजस्व कर्मियों, अधिकारियों तथा उपजिलाधिकारी आदि के साथ बैठक कर समीक्षा करेंगी।

Read More »

किसी भी दशा में मिलावट खोरों को नहीं छोड़ना हैः मण्डलायुक्त

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कोई भी समस्या तभी हल होगी जब जनता एवं प्रशासन साथ-साथ हो जिला प्रशासन के साथ मिल कर आम जन मानस को मिलावट खोरों के खिलाफ जंग छेड़ना होंगी। क्योंकि अपने शरीर के साथ-साथ दूसरो के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना ही मानवता हैं किसी भी दशा में मिलावट खोरों को नही छोड़ना है। उक्त उदगार आज मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने डीएवी कॉलेज के प्रेक्षागार में खाद्य मिश्रण पर एक तीन दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से मिलावटी भोज्य प्रदार्थो की पहचान हेतु वैज्ञानिक तकनीकी से मिलावटी खाद्य पदार्थो के बारे में जानकारी होगी तभी हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। बच्चों में इस तरह के आयोजन कराकर उन्हें खाद्य पदार्थो के अच्छे बुरे की पहचान होगी इसके प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे अपने आस पास मिलावट खोरों के खिलाफ जंग छेड़ कर अपने भाई बहनो की मदद करने और इस कार्य के लिए जिला प्रशासन का भी सहयोग करें।

Read More »

अटेवा ने दिया उपाध्याय को ज्ञापन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। १ अप्रैल २००५ से सरकारी सेवा में आए शिक्षकों एवं कर्मचारियों की प्रचलित पुरानी पेंशन की समाप्त को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर शांतिपूर्ण शक्ति प्रदर्शन गत ७ दिसम्बर को लखनऊ में किया जा रहा था, पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे निहत्थे शिक्षकों व कर्मचारियों पर बर्बरतापूर्वक एवं निर्दयता से लाठी चार्ज कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप सैकड़ों निर्दोष लोगों को न सिर्फ चोटें आईं बल्कि कुशीनगर में कार्यरत शिक्षक रामाशीष की हत्या भी कर दी गई। उक्त घटना की अटेवा एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त रूप से सरकार एवं पुलिस प्रशासन की बर्बर कार्यवाई की कड़े शब्दों में निन्दा कर बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती को संबोधित एक ज्ञापन पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के आवास पर जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय को सौंपते हुये मांग की गई कि पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ रूपये की मुआवजा राशि के साथ कम से कम दो परिजनों के सरकारी नौकरी प्रदान कराने में सहयोग करें और दोषी पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो। इस अवसर पर जिला संयोजक अतुल वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र शर्मा, अटेवा संरक्षक प्रवीन कौशिक, ब्लॉक मंत्री जितेन्द्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नीलेन्दु, सुरेश कुमार शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, सोमेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, विनोद चैरसिया, शशि कुलश्रेष्ठ, बलदेव शर्मा, प्रवीण कौशिक, उमेश सारस्वत, अमित सेंगर, मुनेंद्र कौशिक, रचिन कौशिक, कपिल कौशिक, अनुराग तिवारी आदि उपस्थित थे।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में अध्यापक की मौत

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। स्कूल पढाने जा रहे अध्यापक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई, जिसे शाम को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुहल्ला शेखवाड़ा निवासी मो0 फरीद खाॅं 55 कस्बा स्थित इस्लामियाॅं इण्टर कालेज में अध्यापक थे। मंगलवार सुबह करीब दस बजे फरीद खाॅं साइकिल द्वारा इस्लामियाॅं स्कूल भदरस रोड में पढाने जा रहे थे। राहा रोड के सामने तेज रफ्तार से आई स्कार्पियो जीप ने टक्कर मारने के बाद फरीद को कुचल दिया और घाटमपुर चैराहे की ओर चली गई। घर वाले लाद कर उन्हें सरकारी अस्पताल ले गये जहाॅं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घर वालों ने मंगलवार शाम उनका अन्तिम संस्कार कर दिया। घरवालों द्वारा पुलिस को किसी प्रकार की सूचना न देना चर्चा का विषय रहा।

Read More »

दो हजार रूपये न देने पर दो बन्द

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम काटर में बीती रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस रमेश उर्फ भुल्लर व डिन्ना को पकड़ लाई। पीड़ित रमेश ने बताया कि पड़ोसी डिन्ना ने उससे बीस रूपये उधार लिये थे। उधारी मांगने पर बीती शाम गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मुझे व मेरे पिता जगदीश को डण्डे से पीटा और अपनी बहन से सौ नम्बर पर झूठी शिकायत करवा दी। पूलिस ने मुझे व डिन्ना को पकड़ कर थाने में बैठा लिया। पैरवी को आए लोगों ने बताया कि पुलिस छोड़ने के नाम पर दो दो हजार रूपये मांग रही है। पीड़ित पक्ष का कहना था कि उधार दिये गये बीस रूपये तो मिले नहीं और दो हजार रूपये न देने पर जुएं में बन्द करने की धमकी दी जा रही है।

Read More »