रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रोडवेज बस से कुचलने पर दर्जनों गाडियां हुई क्षतिग्रस्त,घटना रायबरेली बस स्टॉप चौराहे की है। परिवहन विभाग की प्रतापगढ़ जिले के लालगंज डिपो की बस संख्या यू.पी ७९ बीटी ९५१२ का ब्रेक फेल हो जाने से बस स्टॉप चौराहे पर हड़कंप मच गया।बस की चपेट में आने से स्कूटी,मोटरसाइकिल व कार सहित छः गाडियां क्षतिग्रस्त हो गई।चार मोटरसाइकिल ठीक बस के नीचे आ जाने से बुरी तरह कुचल गई है।फिलहाल घटना में किसी तरह की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।घटना के बाद से ड्राइवर कंडक्टर फरार हो गए हैं।मौके पर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस को बंद कर दिया है।घटना के बाद काफी देर तक चौराहे पर अफरातफरी का माहौल रहा।
Read More »आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद नहीं मिल रहा इलाज, भटक रहे परिजन
हम आयुष्मान कार्ड दिखा-दिखाकर थक गए हैं,इसका कोई फायदा नहीं है:पीड़िता
ऊंचाहार,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आम जनमानस को सुविधा देने के लिए सरकार नित्य नए कार्यक्रम आयोजित कर सुविधा देने के लिए लोगों जागरूक कर रही है।बावजूद इसके कुर्सी पर बैठे अधिकारी प्रमाण पत्र से लैस पीड़ित अभ्यर्थियों को सुविधा नहीं दिला पा रहे हैं।पीड़ित व्यक्ति दर-दर ठोकर खाने के लिए मजबूर है।बताते चलें कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड को लोगों ने बनवाया।जिसके तहत बीमारी में लगभग ₹500000 का इलाज नि:शुल्क ही कराया जा सकता है।इसी प्रकार श्रम कार्ड भी बराबर लोगों का बनवाया जा रहा है।जिससे श्रमिक लोगों को भी लाभ दिया जा सके।
चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने की रणनीति पर चर्चा
सलोन/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक सुख सागर मिश्रा जिला अध्यक्ष समाजवादी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ की अध्यक्षता में नूरुद्दीनपुर स्थित ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह समाजवादी के आवास पर संपन्न हुई।जिसमें मिशन 2022 में सलोन विधानसभा से समाजवादी पार्टी का परचम लहराने व पार्टी को मजबूत करने की रणनीति तय की गई एवं विजय रथ यात्रा में सहयोग के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।चुनाव में प्रत्येक बूथ पर कैसे विजय हासिल हो इसकी ठोस रूपरेखा तय की गई।बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भावी प्रत्याशी संतराम पासी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत पाल यादव,भूपेंद्र सिंह प्रधान नूरुद्दीनपुर,मोहम्मद वसी खान पूर्व प्रधान पकसरावां, संतोष शुक्ला, सभासद इसरार हैदर रानू, कुलदीप शुक्ला ,रामसिंह पासी, मोहम्मद जैद खान मेवाती,राजेश निर्मल, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद नासिर, अंशू सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More »
पुलिस ने 06 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार
Kanpur Nagar: संगठित अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना रेलबाजार पुलिस ने छह जुआरियों को दबोच लिया। फेथफुलगंज जमादार वस्ती आजाद पार्क में की गई कारवाई में पुलिस ने 06 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया जिनके पास से ताश के पत्ते व कुल 3290 रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तों की पहचान 40 फेथफुलगंज थाना रेलबाजार निवासी रितिक, गोलू ,राम आसरे ,अरुण, प्रेमचन्दर, अभिषेक के रूप में हुई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 भीम सिंह ,उ0नि0 सुनील कुमार, हे0का0 कफील अहमद, बुद्ध सिंह, का0 अभयराज ,का0 मुनेश चन्द्र शामिल रहे।
Read More »स्कूटी में रखकर स्मैक बेच रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
Kanpur Nagar: संगठित अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कर्नलगंज पुलिस ने स्कूटी में रखकर स्मैक बेच रहे युवक को दबोच लिया। युवक की पहचान गुलफाम उर्फ पोसू नि0 नजीरबाग थाना बेकनगंज के रूप में हुई।
अभि0 के पास से स्मैक की 60 पुडिया जिसकी मात्रा 09 ग्रा0 बरामद हुई एवं स्कूटी बरामद हुई।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उ0नि0 दिलीप सिंह, हे0का0 प्रदीप सिंह,का0 बलवेन्द्र पाल, का0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।
मुख्य सचिव ने माघ मेला की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक
बिना मास्क कोई भी मेला क्षेत्र में प्रवेश न करने पाये, निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरे हों समस्त कार्य
लखनऊ : मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रयागराज माघ मेला की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि माघ मेला के सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरे किये जायें तथा इसमें किसी भी प्रकार का विलंब न हो। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता एवं कोविड से संबंधित जागरूकता के कार्यक्रम किये जायें।
बनें जागरूक उपभोक्ता – योगेश कुमार गोयल
अनिल ने अपना बिजली का बिल सही समय पर जमा करा दिया लेकिन फिर भी विभाग ने उसका बिजली कनैक्शन काट दिया। रोमा ने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि से 4 दिन पहले ही स्पीड पोस्ट द्वारा आवेदन भेज दिया था लेकिन आवेदन सही समय पर नहीं पहुंचने के कारण वह परीक्षा में नहीं बैठ सकी और डाक विभाग इसके लिए अपनी गलती मानने को तैयार नहीं। सीमा का लैंडलाइन फोन कई महीनों से खराब पड़ा है पर विभाग फोन ठीक कराने के बजाय बिल लगातार भेज रहा है और बिलों के भुगतान के लिए बाध्य करता है।
Read More »भारत की पहचान कभी विश्व गुरु के रूप में थी
भारत का नवाचार, शिक्षण, नवोन्मेष, बौद्धिक नेतृत्व फिर एक बार विश्व गुरु बनने का मार्ग प्रशस्त करेगा
135 करोड़ जनसंख्या पारिस्थितिकी की अप्रयुक्त क्षमता का इस्तेमाल, कौशलता विकास और अच्छी शिक्षा को सुदूर क्षेत्रों तक ले जाकर कर सकते हैं – एड किशन भावनानी
भारत हजारों वर्षों से पारंपरिक, शिक्षण, संस्कृति, परंपराओं, प्रथाओं, वेदों कतेबों, साहित्यिक खजाने का अभूतपूर्व भंडार रहा है। जिसके बल पर भारत माता को विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त था, परंतु अंग्रेजों की बुरी नज़र लगी और भारत जैसे सोने की चिड़िया के अणखुट खजाने और प्राकृतिक सौंदर्यता से छेड़छाड़ कर अंग्रेजों ने न सिर्फ भारतीय क्षमता, सौंदर्यता और खजाने को अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया बल्कि इसके दो टुकड़े भी कर दिए।
समय से संवाद करता ‘सत्यवान सौरभ’ का दोहा संग्रह ‘तितली है खामोश’
अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध यह दोहा संग्रह कुछ आप बीती और कुछ जगबीती से परिपूर्ण है। यह वर्तमान समय से संवाद करता हुआ काव्य कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। मुझे विश्वास है यह दोहा संग्रह पाठकों को प्रभावित करेगा। सत्यवान ‘सौरभ’ के दोहा संग्रह “तितली है खामोश” के दोहे आज के सामाजिक परिवेश आवश्यकताओं तथा लोक की भावनाओं का जीवंत चित्रण है। युवा दोहाकार ने अपने दोहों में जीवन के हर पहलू को छुआ है। सहज और सरल भाषा के साथ इस कृति के दोहों का धरातल बहुत विस्तृत है।
‘दोहा’ हिंदी का एक पुराना और प्रतिष्ठित अर्द्धसम मात्रिक छंद है। भक्तिकाल में रामबाण और रीतिकाल में कामबाण बनकर चलने वाला यह लघु छंद वर्तमान काल में अग्निबाण बनकर लक्ष्य-बेधन कर रहा है। दोहा भले ही ‘देखन में छोटा’ लगे, किंतु ‘नावक के तीर’ की भांति इसका घाव बड़ा गहन और गंभीर होता है। अपने इसी पैनेपन और मारक क्षमता के कारण, प्राचीन छंद होते हुए भी, दोहे ने कवियों और श्रोताओं/पाठकों पर सदैव अपना सम्मोहन बनाये रखा है।
अपने प्यार की तमन्ना
सीमा कॉलेज जाने की लिए निकल ही रही थी कि अमन ने उसे चिड़ाते हुए कहा,” क्यों बहना इतना सजधज के कोई कॉलेज थोड़ा जाता है,,?”और सीमा इठलाके मुंह बनाके टेढ़ी सी चाल चलती बाहर निकल गई और अपनी साइकिल ले कॉलेज की ओर चल पड़ी।रास्ते में यही वही जवानी वाली रवायते और हर तरफ उड़ानों की ख्वाहिशें ले आगे बढ़ती गई।कब कॉलेज आया ये उसे पता ही नहीं चला।जैसे ही उसने कॉलेज के बाहर विद्यार्थी और विद्यार्थिनीयों की बाते करने और ठहाकें लगाने की आवाजें सुनी तब वह अपने ख्यालों से बाहर आई और साइकिल स्टैंड पर अपनी साइकिल रख वह भी अपनी सहेलियों के साथ कक्षा में दाखिल हो गई।अध्यापक के आते ही पढ़ाई शुरू हुई और वह नोट्स लिखने में व्यस्त हो गई।ऐसे ही तीन लेक्चर पूरे हो गए और सभी विद्यार्थिनीयां एकसाथ कैंटीन में जा कुछ न कुछ ले आईं और बतियाते हुए खाने में व्यस्त हो गई।ऐसे ही दिन बीत रहे थे,घर में छोटे भाई अमन से मीठे व्यंग वाली लड़ाइयां और कॉलेज की हंसी ठिठोलियाँ ,ऐसे ही मस्त जिंदगी बीत रही थी।
Read More »