फिरोजाबाद। शनिवार को चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावांें की तारीख घोषित कर दी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान कराएं जाएंगे। जिसमं फिरोजाबाद में तीसरे चरण यानि 20 फरवरी को चुनाव होगा। चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही जनपद का जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। आनन-फानन में नगर मस्ट्रिेट के निर्देशन मेंनिगम अधिकारी व कर्मचारी सड़कों पर लगे पोस्टर, बैनर को हटवाते दिखाई दिए।शनिवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख की जैसे ही घोषणा की। जिले के प्रशासन अलर्ट हो गया। सुभाष तिराहे पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर नगर निगम की टीम संग पहुंचे। जहॉ उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों से खंभो, दीवारों पर लगे पोस्टर, बैनर, झंडे आदि को हटवाने का कार्य शुरू कराया।
Read More »लग गई आचार संहिता एसडीएम ने नगर के बैनर एवं पोस्टर हटाए
सादाबाद। पांच राज्यों के चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की तारीख की घोषणा होने के बाद उप जिलाधिकारी द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों एवं नगर बाजारों मैं लगे हुए राजनीतिक नेताओं के पोस्टर बैनर आदि सभी को हटवाए गए और धारा 144 लागू होने के उपरांत कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के 5 आदमियों से अधिक एक स्थान पर खड़े होने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उप जिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे के साथ तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ललन राम यादव व पुलिस बल के साथ नगर के मार्ग एवं प्रमुख बाजारों में पुलिस के साथ घूमने के दौरान आम जनता में खलबली सी दौड़ गई |
Read More »
आचार संहिता लागू होते ही नगर पालिका प्रशासन ने उतरवाए होर्डिंग एवं बैनर
सिकंदराराऊ। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। घोषणा होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और नगर पालिका प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर में लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग ,बैनर पोस्टर हटाने शुरू कर दिए।बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की । जिसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने राजनैतिक दलों के होर्डिंग के साथ केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विज्ञापन करने वाले होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रशासन के अधिकारियों ने नगर में जीटी रोड, पंत चौराहा ,बस स्टैंड एवं हाथरस रोड, कासगंज रोड, अलीगढ़ रोड पर लगे सरकारी तथा राजनैतिक दलों की होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए ।
Read More »मंदिरों से घंटा चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता, दो घंटा चोर दबोचे
सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा मंदिरों से घण्टे चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी के 32 घंटे , घटना में प्रयुक्त कटर, प्लास एवं 1 तमंचा 315 बोर , 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाईकिल बरामद हुई है । ज्ञात हो कि सात जनवरी को भानुप्रकाश शर्मा निवासी मौहल्ला दमदमा थाना सिकंदराराऊ एवं वादी मुकेश कुमार शर्मा निवासी ग्राम जिरौली कलां थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई कि मौहल्ला तुरजयी स्थित दुर्गा मंदिर, मौहल्ला गौसंगज स्थिति पीपलवाली माता मंदिर, रेलवे कालोनी दुर्गा मंदिर आदि मंदिरों से अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के घंटे चोरी कर ले गये हैं ।
Read More »पीआरडी जवान की कुआं में गिरने से मौत
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सीर निवासी एवं पीआरडी के जवान की बीती रात्रि को ट्यूबवेल के कुआं में गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई और आज दोपहर पता चलने पर घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
Read More »मंडी शुल्क के विरोध में किराना व्यापारियों की दूसरे दिन भी बाजार बन्दी
हाथरस। खाद्य पदार्थों एवं खाद्य कारोबार करने वालों पर मंडी शुल्क लागू किए जाने के विरोध में आज दूसरे दिन भी हाथरस होलसेल किराना मर्चेन्ट एसोसिएशन एवं किराना रिटेल मर्चेन्ट एसोसिएशन द्वारा मंडी शुल्क का विरोध करते हुए जहां जमकर प्रदर्शन किया गया। वहीं आज अपनी-अपनी दुकानों को भी बंद रखकर बाजार में हड़ताल की गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
Read More »सोमवार को मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
हाथरस। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस इस बार नौ तारीख के स्थान पर 10 जनवरी को मनाया जाएगा। यह बदलाव नौ तारीख को रविवार होने के चलते किया गया है। इस दिन महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के साथ ही योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंकों के माध्यम से गर्भवती के खाते भी खोले जाएंगे। यह खाते जीरो बैलेंस पर खुलेंगे।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव गुप्ता ने कहा कि विभाग चाहता है कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि का लाभ सभी लाभार्थी महिलाओं को मिले।
Read More »मोदी की सुरक्षा में चूक पर पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग
हाथरस। पंजाब प्रांत मे कांग्रेस की चन्नी सरकार द्वारा सोची समझी कायराना साजिश के तहत दो दिन पूर्व राष्ट्र की धरोहर व भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक कर उनके काफिले को पाकिस्तान सीमा के समीप पुल पर करीब 20 मिनट रोक दिया गया। ये पंजाब में कांग्रेस की चन्नी सरकार की घोर लापरवाही को दर्शाता है। इसी कारण पूरा देश स्तब्ध है। क्योंकि इस बीच कभी भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ कोई भी अनहोनी हो सकती थी। पूरे देश में कांग्रेस के इस घिनोने कृत्य की निंदा हो रही है।
Read More »हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक, हालत गंभीर
कानपुर। बर्रा क्षेत्र के तात्या टोपेनगर में एक निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा एक मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसकर गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पडोसी का कहना है कि घरों के ऊपर से गई हुई हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कराने के लिए अधिकारियों से निवेदन किया और लिखित में ज्ञापन दिया। इससे पहले भी कई बार हो चुके हैं।
Read More »
व्यापारियों के आगाज 2022 सम्मेलन में पहुंचे मंत्री पीयूष गोयल व नंदी, लेकिन मौसम ने बिगाड़ी व्यवस्था
कानपुर। निराला नगर रेलवे मैदान में आयोजित प्रदेश के व्यापारियों के सम्मेलन आगाज.2022 में केंद्रीय वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहुंच गए हैं। हालांकि खराब मौसम से सम्मेलन में थोड़ी अव्यवस्था बनी है। लेकिन प्रदेश के व्यापारियों की भीड़ सुबह से ही पहुंच चुकी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सम्मेलन की शुरुआत के साथ ही पंडाल व्यापारियों से भरा हुआ है। केंद्रीय मंत्री के पहुंचते ही पंडाल में मौजूद व्यापारियों ने तालियां के साथ तो व्यापारी नेताओं ने फूल माला से उनका मंच पर स्वागत किया गया। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले व्यापारियों के बीच माहौल बनाने के लिए भाजपा ने सम्मेलन आगाज.2022 की तैयारी की थी। इसमें प्रदेश के सभी जिलों से व्यापारियों को जोड़ने के लिए प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी करीब दो माह से पूरे प्रदेश में बैठकें कर रहे थे और तीन दिन से कानपुर में रुककर सम्मेलन की तैयारियों को पूरा कराया।
Read More »