Saturday, November 16, 2024
Breaking News

अतिक्रमण पर विराम कब?

चाहे देश की राजधानी हो या देश के अन्य राज्यों के महानगर अथवा कस्बाई क्षेत्र, यहां पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे बढ़ते चले आये हैं और नतीजा यह हुआ है कि अतिक्रमण एक राष्ट्रव्यापी समस्या बन चुका है। वहीं राजनीतिक फायदों को देखते हुए समय समय पर कई शहरों में तो सरकारी जमीनों पर कब्जे के चलते बसी अवैध बस्तियों को नियमित करने का भी सिलसिला चल निकला है। यह कहना कतई गलत नहीं कि नियमितीकरण की नीति के चलते अनेक शहरों में झुग्गी माफिया पैदा हो गये हैं, जो भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों से मिलकर अवैध कब्जे करवाते रहते हैं। ऐसी परिस्थितियों के चलते यह सवाल उठना लाजिमी है आखिरकार अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जों पर विराम कब?

Read More »

बिजली विभाग की जमीन पर अवैध रूप से किए गए निर्माण पर चल सकता है बुलडोजर

⇒अब कब्जेदारों में मची हलचल, नेताओं के चक्कर लगाना शुरू, अधिवक्ताओं से भी लिया जा रहा मशवरा 
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार विद्युत विभाग की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके भवन निर्माण करने वालों में अब हलचल मची हुई है। मामले में प्रशासन द्वारा भूमि की पैमाइस और उसकी रिपोर्ट शासन में भेजे जाने के बाद अब कब्जेदार अपना अपना भवन बचाने के लिए हर कोशिश कर रहें है।ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर के मध्य स्थित विद्युत उपकेंद्र की करीब दो बीघा जमीन पर कई दशक से मकान बने हुए है। सरकारी जमीन का कई दशक से क्रय विक्रय होता रहा है। किंतु जिम्मेदारों को इसकी खबर नहीं थी। मामले में एक शिकायती पत्र पर जब राजस्व टीम ने पैमाईस की तो मामले का खुलासा हुआ है। अब जब इन भवनों पर कार्रवाई की बात आई है तो भवन स्वामी अपना अपना मकान बचाने के लिए भाग रहे है। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने प्रयागराज और लखनऊ में मंत्रियों के यहां भी पहुंचे है। इसके साथ ही कुछ लोग उच्च न्यायालय से राहत पाने के लिए अधिवक्ताओं से सलाह मशविरा भी कर रहे हैं।

Read More »

संभ्रांत लोगों ने बैठ कर समाप्त कराया विवाद

फिरोजाबाद। दो बच्चों के बीच में कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। जिसे बुधवार को संभ्रात लोगों की मौजूदगी में बैठकर समाप्त करा दिया गया।अध्यक्ष करबला कमेटी हिकमत उल्ला खान ने बताया कि कुछ दिन पहले मोहल्ला कोटला व कटरा पठानान में दो बच्चों के बीच में हुए झगड़े के विवाद को कटरा पठानान व कोटला मोहल्ले के संभ्रांत हिंदू व मुस्लिम भाइयों ने बैठकर समाप्त करा दिया है। सभी संभ्रांत नागरिकों ने कहा कि हम सब मिलजुल कर एक साथ रहते हैं।

Read More »

ईद को लेकर व्यवस्थाओ का अधिकारियों ने लिया जायजा

फिरोजाबाद। ईद की नमाज को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सतर्क दिख रहा है। अधिकारियों ने ईदगाह व करबला कमेटी के साथ ईदगाह स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।एसपी सिटी मुकेश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने ईदगाह कमेटी के सचिव इसरार अहमद खान, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के अलावा नगर निगम के अधिकारी संग ईदगाह मस्जिद के अंदर जाकर गांधी पार्क ग्राउंड व इस्लामिया के अंदर जाकर नमाजियों के लिए साफ सफाई के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने कहा कि ईद की नमाज के लिए जिस तरह से पिछली सालों में नगर निगम प्रशासन इंतजाम करता आया है उससे बेहतर इंतजाम करने की कोशिश करेंगे। प्रशासन ईद की नमाज में बेहतर इंतजाम करेगा।

Read More »

तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

फिरोजाबाद। महानगर जिला प्रशिक्षण शिविर का तृतीय व अंतिम दिन रहा। तेरहवां सत्र से पूर्व पं. दीनदयाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, नगर विधायक मनीष असीजा, नानक चंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया।

Read More »

नगर निगम द्वारा जगह जगह रखवाये गये शीतल जल के मटके

फिरोजाबाद। भीषण गर्मी को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के द्वारा जनसामान्य को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में शीतल जल के मटके रखवाये गये। महापौर नूतन राठौर द्वारा आमजन को गर्मी में शीतल पेयजल उपलब्ष्ध कराने हेतु सुभाष तिराहा, रामलीला चौराहा के रामद्वार, अग्रवाल धर्मशाला, गल्ला मण्डी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, कैलादेवी मंदिर, पर शीतल जल के मटके रखवाये गये। जिससे उक्त स्थानों पर कार्यो से आने वाले जनसामान्य को शीतल जल प्राप्त हो सकेगा।

Read More »

एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव ने वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर किया रक्तदान

हाथरस।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ।पारिवारिक उत्सवों शादी-विवाह, जन्मदिन शादी की सालगिरह आदि खास मौकों पर रक्तदान कर एक अनोखी मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में आज एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय व कीर्ति वार्ष्णेय ने वैवाहिक जीवन की वर्षगांठ पर रक्तदान कर अपने इस जीवन के उत्सव को दूसरों की मदद के लिए मनाया और बताया कि हम लोग बड़े-बड़े उत्सवों में अनाधुंध पैसा खर्च कर उस आनंद की अनुभूति नहीं कर पाते हैं जो दूसरों के जीवन में खुशियां लाकर हम लोग आनंदित हो सकते हैं यह हमारी मुहिम जनपद में 12 वर्षों से चल रही है हमे लोगों का साथ भी मिला है आगे भी हम लोग ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नया संदेश और अनोखी मुहिम लेकर चलते रहेंगे।

Read More »

भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण ज्यादा मजबूत हुआ है–पुरषोत्तम खंडेलवाल

हाथरस।जिला प्रशिक्षण वर्ग के तीसरे और अंतिम दिन के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अलीगढ विधानसभा प्रभारी डा० देवचन्द्र गौड़ ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न अन्त्योदय योजनाओ के विषय में बोलते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने कि समाज के अंतिम पायेदान पर खड़े वर्ग की चिंता की और उसे मुख्य धारा में जोड़ा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाये जैसे – जनधन योजना, प्रधानमंत्री वीमा योजना , प्रधानमंत्री किसान विकास योजना, फसल वीमा योजना, उज्वला गैस योजना और शोचालय इज्ज़त घर योजना के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों का विकास किया इस सत्र की अध्यक्षता प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य अखिलेश गुप्ता ने की व सञ्चालन क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा दुर्गेश नंदनी ने किया

Read More »

उपचार के दौरान महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

सिकंदराराऊ।हाथरस रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक 55 वर्षीय महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़ फोड़ कर दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शान्त किया तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला डांडा निवासी 55 वर्षीय चन्द्रवती कुछ दिन पूर्व एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी। जिन्हें मंगलवार को परिजनों ने उपचार के लिए नगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान बुधवार की सुबह महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से परिजनों में आक्रोश पनप गया। परिजनों ने डॉक्टर पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी।

Read More »

आरटीओ ने पकड़ी डग्गेमारी करती हुई प्राइवेट बस

सिकंदराराऊ।उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आरटीओ अलीगढ़ ने बरेली कासगंज होते हुए दिल्ली को जाने वाली बसों और एटा मैनपुरी से दिल्ली जाने वाली बसों की चेकिंग की । जिसमें बिना अनुबंधित बसों को चलता देख आरटीओ सकते में आ गए और सिकंदराराऊ कोतवाली पहुंचे वहां कोतवाली से पुलिस बल लेकर बसों की चेकिंग की। इस दौरान अवैध तरीके से प्राइवेट बसों का संचालन होते पाया गया । ऐसी बसें सड़कों पर दौड़ रही थीं, जिनके पास किसी प्रकार का परमिट नहीं था और उनमें सवारियां डग्गेमारी करते हुए ढोई जा रही थीं।स्कूल बसों की भी चेकिंग की गई। जिनमें नन्हे मुन्ने बच्चे बैठे हुए थे । तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी में भी बच्चे स्कूल बस में बुरी तरह ठूंस कर भरे हुए थे।

Read More »