नौगढ़,चन्दौली। जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील नौगढ़ में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने हेतु सम्बंधित अधिकारीगण को आदेशित किया। जिलाधिकारी द्वारा नौगढ़ तहसील में तैनात पेशकार रविन्द्र प्रसाद को अवैध धनउगाही एवं अन्य कतिपय शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा निलम्बन का आदेश दिया गया। इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ताओं से फोन पर संवाद स्थापित किया। जिसमें आख्या का निस्तारण उन्हें संतोषजनक मिला। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया तथा साफ -सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया। समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिये।
Read More »शराब माफिया की चल- अचल संपत्ति हुई कुर्क
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जहरीली शराब के बड़े कारोबारी के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है । शनिवार को जिला प्रशासन ने उसकी करीब 87 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है ।पुलिस ने यह कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की है । ज्ञात हो कि चालू वर्ष के आरंभ में महराजगंज क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हुई थी । इस मामले में प्रशासन ने मुख्य आरोपित केतन उर्फ कुंवर प्रवीण सिंह निवासी पिंडारी खुर्द की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है । इसके विरुद्ध पूर्व में गैंगस्टर की कर्रवाही की जा चुकी है । शनिवार को महराजगंज और बछरावां थाना की पुलिस ने मुनादी कराते हुए उस भवन को सीज किया है । पुलिस का कहना है कि यह संपत्ति उसने समाज विरोधी क्रिया कलाप से आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित करके सृजित की गई थी ।
Read More »03 को विशेष लोक अदालत का आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में 03 जुलाई 2022 को सुबह 10 बजे से विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि आर्बिट्रेशन के वादों (वसूली वादों) से सम्बन्धित मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर रायबरेली में किया जा रहा है।
Read More »सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 319 शिकायतों में 08 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण
पीड़ित व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारण: माला श्रीवास्तव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गंभीरता से लिया जाये। इस अवसर पर पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कानपुर आधुनिक बस स्टेशन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री के द्वारा शीघ्र ही
कानपुर नगर। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि कानपुर नगर के लगातार विकसित होने एवं शहरी आबादी में हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आई0आई0टी0, विश्वविद्यालय, एच0बी0टी0यू0, सी0एस0ए0 के छात्र/छात्राओं/स्टॉफ एवं निकटवर्ती क्षेत्र जैसे कल्यानपुर, गुरूदेव, विकास नगर, आजाद नगर, काकादेव, नवाबगंज, स्वरूप नगर, कम्पनी बाग, बिठूर, मन्धना इत्यादि दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों को सुगम यात्रा सुविधा देने हेतु कानपुर विकास प्राधिकरण एवं परिवहन निगम के संयुक्त प्रयासों से विकास नगर में नवीन आधुनिक बस स्टेशन का शुभारम्भ मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा परिवहन निगम के अन्य नवीन बस अड्डों के साथ शीघ्र ही किया जाना प्रस्तावित है।
Read More »शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए
Kanpur: बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि मेरी सगी बुआ सोमवती के लड़के ने शादी का झांसा देकर मेरे साथ तीन वर्ष तक शारिरिक व आर्थिक शोषण किया जब मैंने शादी के लिए कहा तो लड़के ने साफ इनकार कर दिया पीड़िता ने बार-बार रो-रो कर लड़के को मनाया और कहा कि मेरे साथ ऐसा मत करो नहीं तो मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी लेकिन लड़के ने एक भी नहीं सुनी जब पीड़िता ने शिकायत पुलिस से करने को कही तो लड़के व लड़के के परिवार ने जान से मारने की धमकी देने लगे व विरोध करने पर घर पर घुसकर मारपीट भी की जिसकी शिकायत पीड़िता ने बिधनू थाने में की है लेकिन वहां कोई भी सुनवाई नहीं हुई है पीड़िता के पिता द्वारा कौशल यादव से प्रार्थना की मेरी बेटी का जीवन बर्बाद ना करें अब उससे कौन शादी करेगा लेकिन लड़के के परिवार वालो ने एक भी न सुनी जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है की मुझे न्याय मिले।
Read More »शादीशुदा प्रेमिका के दूसरे प्रेमी के साथ रहने से नाराज़ सिरफिरे प्रेमी ने चाकू से किया जानलेवा हमला
सिरफिरे प्रेमी ने एक दिन पहले फोन कर दी थी दूसरे प्रेमी और शादीशुदा प्रेमिका को जान से मारने की धमकी
आरोपी युवक को क्षेत्रवासियों ने दौड़ा कर पकड़ कर पुलिस को सौंपा
खून से लथपथ महिला एक घंटे तक घटनास्थल पर इलाज के लिए तड़पती रही,पुलिस की लापरवाही आई सामने
पुलिस ने आरोपियों को सरकारी गाड़ी से पहले थाने भेजा बाद में घायल महिला को एक मोपेड से अस्पताल को भेजा
कानपुर/अवनीश सिंह। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया। जहां एक शादीशुदा युवती को उसके घर में उसके प्रेमी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया अचानक हुए हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर पहुंचे मोहल्ले वालों ने जब दरवाजा खुलवाया तो सिरफिरा आशिक चाकू लेकर घर से बाहर की ओर भागा मोहल्ले वालों ने उसे काफी दूर जाकर पकड़ा और पुलिस वालों को सौंप दिया।
राज्य मंत्री ने विशेष संचारी रोग अभियान का हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को किया रवाना
कानपुर देहात। विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान का राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला तथा मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों को बुखार के समुचित इलाज की शपथ दिलाया। उन्होने कहा कि दिमागी बुखार जानलेवा हो सकता है या रोग के बाद शारीरिक और मानंसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसलिए बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सरकारी अस्पताल में ले जाये। जनपद के प्रत्येक सीएचसी/पीएचसी पर बुखार के समुचित इलाज की व्यवस्था है।इस अवसर पर सभी ने अपने गॉव, ब्लाक, जनपद और प्रदेश को दिमागी बुखारमुक्त करने के लिए संकल्प लिया। उन्होने इसकी प्रतिबद्धता दोहराई कि शौचालय का प्रयोग करेंगे और अन्य लोगों को भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे। यदि कोई बच्चा बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।
Read More »राज्यमंत्री ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इको पार्क में किया वृक्षारोपण
वन महोत्सव अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएः- जिलाधिकारी
कानपुर देहात । राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इको पार्क मे 01 से 07 जुलाई तक, वन महोत्सव कार्यक्रम का पौधरोपण कर शुभारंभ किया, इस मौके पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने ईको पार्क में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में सम्बोाित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पांच-पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए एवं पौधों को पानी एवं संरक्षण अवश्य करना चाहिए, पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है, इसका अवश्य ध्यान रखें, प्रत्येक कार्यालय, भवन खेत मैदान में ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाएं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष इस अभियान के प्रति ध्यान केंद्रित किया है इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में इस अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि विभागों को लक्ष्य आवंटन कर दिया गया है उसे प्रत्येक दशा में पूर्ण करेंगे, इसमें जिन विभागों को जो लक्ष्य दिए गए हैं वह अपनी कार्य योजना के तहत पौधों को अवश्य लगवाएं।
प्लास्टिक प्रिन्ट्रिग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 दमकलों ने 2 घंटे बाद आग पर पाया काबू
कानपुर दक्षिण। गोविन्द नगर थानाक्षेत्र के दादानगर फैक्ट्री एरिया मे स्थित शुक्रवार को गैस वेल्ड़िग से टीनशेड काटते समय नीचे रखे सामान मे गिरी चिंगारी से आग पकड़ ली। जिससे थोडी देर मे आग ने भयानक रूप ले लिया। जहॉ मौजूद फैक्ट्री कर्मियों ने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।और फैक्ट्री मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे स्वरूप नगर निवासी फैक्ट्री मालिक नीतिन टंडन ने बताया कि दादा नगर मे उनकी आदित्य फैलक्सी के नाम से रेपर प्रिन्ट्रिग की फैक्ट्री है। जिसमे आग लग गई है।
Read More »