Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्यमंत्री ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इको पार्क में किया वृक्षारोपण

राज्यमंत्री ने वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत इको पार्क में किया वृक्षारोपण

वन महोत्सव अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएः- जिलाधिकारी
कानपुर देहात । राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने इको पार्क मे 01 से 07 जुलाई तक, वन महोत्सव कार्यक्रम का पौधरोपण कर शुभारंभ किया, इस मौके पर राज्यमंत्री  प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक सुनीति, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे ने ईको पार्क में वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में सम्बोाित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को पांच-पांच पौधे अवश्य लगाने चाहिए एवं पौधों को पानी एवं संरक्षण अवश्य करना चाहिए, पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है, इसका अवश्य ध्यान रखें, प्रत्येक कार्यालय, भवन खेत मैदान में ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाएं, उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री ने विशेष इस अभियान के प्रति ध्यान केंद्रित किया है इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में इस अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, उन्होंने कहा कि विभागों को लक्ष्य आवंटन कर दिया गया है उसे प्रत्येक दशा में पूर्ण करेंगे, इसमें जिन विभागों को जो लक्ष्य दिए गए हैं वह अपनी कार्य योजना के तहत पौधों को अवश्य लगवाएं। इस मौके पर डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी ने विस्तार से जानकारी दी, इसके पश्चात राज्यमंत्री जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा बीमित कृषक लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए, इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराएं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव जिला सूचना अधिकारी नरेंद्र मोहन आदि उपस्थित रहे।