सिकंदराराऊ l कृषि विज्ञान केन्द्र हाथरस द्वारा ग्राम – नगला सूसामई में एक दिवसीय महिला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है lकेंद्र की महिला वैज्ञानिक डॉ पुष्पा देवी ने प्राकृतिक पोषण वाटिका को लगाने के लिए मिट्टी में उपयुक्त नमी के साथ गोबर या केंचुए की खाद को मिलाकर बायोडीग्रेडेबेल पोलीबैग में मिट्टी को भरकर उस में इस आने वाले मौसम के सब्जी के बीजों को वो देते हैं l इस तरह से इतने गरम मौसम में भी पेड़ या ठंडी जगह पर बैग्स को अंकुरन के लिए रख देते हैं तो किसान को समय से पहले फलत मिलती है। मंडी में अधिक मूल्य पर उत्पाद बिकता है तो किसान को लाभ होता है l साथ ही कम जगह होने पर मचान बिधि से सब्जियों को उगाने की भी सलाह दी l
Read More »वकीलों ने लिया न्यायालयों का बहिष्कार, वापस
सिकंदराराऊ । महेंद्र सिंह यादव संघर्ष समिति अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई । बैठक में संघर्ष समिति सदस्य वह वरिष्ठ सदस्य उपस्थित हुए। इसका संचालन हुकम सिंह बघेल एडवोकेट ने किया।रणवीर सिंह पुंडीर द्वारा बताया गया के 30 मई 2022 को अपर जिला अधिकारी हाथरस ने सिकंदराराऊ आकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा एवं तहसीलदार सुशील कुमार की मौजूदगी में वार्ता की थी और उन्होंने जोर दिया था इस बात पर जोर दिया था कि अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के बीच आपसी सामंजस्य बेहतर रहे। जिससे कि वादकारियों को सही न्याय मिल सके।बार को बताया गया कि जिलाधिकारी 10 जून 2022 को तहसील के न्यायालय के समस्त वादों की प्रक्रिया एवं निस्तारण का निरीक्षण करेंगे।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि न्यायालय के बहिष्कार को वापस लिया जाए व संघर्ष समिति अध्यक्ष द्वारा का बहिष्कार और क्रमिक अनशन स्थगित कर दिया गया।
Read More »पिकअप और मोटरसाईकिल की टक्कर में एक की मौत दूसरा घायल, रेफर
महराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के मऊ बाजार से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवकों को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी है।जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया।बताते चलें कि सेमरौता थाना शिवरतन गंज जनपद अमेठी निवासी संदीप (26 वर्ष) पुत्र रतीपाल अपनी रिश्तेदारी कड़रिया निमंत्रण में आया था।शाम को अपनी बुआ के लड़के शानू (16 वर्ष) पुत्र बबलू निवासी कड़रिया मजरे मुरैनी के साथ बाइक से मऊ डीजे लेने गया था।
Read More »पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी हुई आयोजित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आज मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ तथा गोष्ठी के दौरान उनके द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को कड़े आदेश और निर्देश भी दिये गये।उन्होंने समाज में बढ़ रहे साइबर अपराधों के सम्बंध में स्कूलों/कॉलेजों/सार्वजननिक स्थानो पर सामाजिक सस्थाओं के सहयोग से अभियान चलाकर जनता को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा महिला वीट की अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति कक्ष में महिला ग्राम प्रधान/ वीडीसी/ सेक्रटरी/ एएनएम/ आंगनबाड़ी/आशाबहू/सहायक अध्यापिकाओं/महिला ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जाए विभिन्न महिला कल्याण सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जाये।
Read More »पुलिस अधीक्षक ने थाना भदोखर का किया निरीक्षण
भदोखर,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के द्वारा थाना भदोखर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर/ आगन्तुक रजिस्टर/कोविड-19 हेल्प डेस्क, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष,पेयजल की व्यवस्था,परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की गयी तथा स्टोर व हवालात का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु थाना भदोखर प्रभारी को रात्रि चेकिंग/पिकैट ड्यूटी/बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Read More »नेशनल योग ओलंपियाड में एक किसान की बेटी का हुआ चयन, बीईओ ने दी बधाई
यूपी की टीम में कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर की छात्रा का हुआ चयन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनसीईआरटी की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित कराएं जाने वाले नेशनल योग ओलंपियाड में एक किसान की बेटी का चयन हुआ। राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय कलंदरपुर में पढ़ने वाली छात्रा खुशी का चयन यूपी टीम में किया गया है। यूपी की तरफ बनी टीम में चार छात्राओं का चयन किया गया है। इसमें रायबरेली की खुशी का भी चयन योग टीम में किया गया है।बता दें, एनसीईआरटी की तरफ से अप्रैल महीने में नेशनल योग ओलंपियाड में चयन के लिए प्रदेशों से कहा गया था, जिसके बाद में उत्तर प्रदेश की तरफ से चयन प्रक्रिया की गई थी। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए खुशी के साथ में चार बेटियों का चयन किया गया है, जिसमें आखिरकार खुशी का भी चयन हुआ है। बच्ची को आगे बढ़ाने में विद्यालय के अनुदेशक विवेक रावत का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने खुशी को योग सिखाकर अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया। इसके बाद में आखिरकार उसका चयन बड़ी प्रतियोगिता में हो गया है।
Read More »आम जनमानस यातायात नियमों और संकेतों का पालन करें : माला श्रीवास्तव
यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बने और सुरक्षित रहे
मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन लेकर घर से निकलें तो हेलमेट व सीट बेल्ट का करें प्रयोग : डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा माह 18 जून तक चलाया जा रहा है जिसमें जनमानस को यातायात नियमों के पालन करने के लिए पप्लेट/होर्डिग/ फोल्डर आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जब भी मोटर साइकिल व चार पहियावान लेकर घर से निकले तो हेलमेट व सील्ट बेट अवश्य लगायें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से आवाहन करते हुए कहा कि यातायात नियमो को जाने तथा उनका पालन खुद करें। अपने परिजन व दूसरो को भी कराये। उन्होने युवाओ से कहा कि यात्रा के बड़े दुश्मन शराब, तेज रफ्तार, सड़कों पर स्टंट, मोबाईल फोन और अधिक भार है। यातायात नियमो और संकेतो का पालन करे। चढ़ाई चढ़ने वाले वाहन को पहले रास्ता दे। ओवर टेकिंग न करे तथा अपने लाईन से चले। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर अपने तथा अपने सह-यात्रियों की जान माल की सुरक्षा करें तथा अपना बहुमूल्य जीवन बचाए व चौराहा पार करते समय ट्रैफिक संकेत को देखे तथा पास मिलने पर ही रास्ता तय करे।
Read More »ब्लॉक के अंदर भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत, गौशाला के चारा भुगतान में कर्मचारी मांग रहे हिस्सा
पूर्व महिला प्रधान ने अधिकारियों को पत्र भेजकर लगाए आरोप, डीएम से भी की शिकायत
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता ।बीते एक साल से गोशाला में मवेशियों के लिए खरीदे गए चारा का भुगतान अब तक रुका हुआ है। तत्कालीन प्रधान से गांव में तैनात वीडीओ चारा भुगतान के लिए हिस्सेदारी मांग रहे है। जिसके कारण भुगतान नहीं कर रहे हैं ।मामला जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटरा बहादुर गंज का है, गांव की पूर्व प्रधान राजकुमारी का कहना है कि नवंबर 2020 में प्रधानों के अधिकार सीज करके हर पंचायत के संचालन हेतु चुनाव तक समिति गठित की गई थी। इस दौरान कोटरा बहादुर गंज गांव की गोशाला में मवेशियों के चारा के लिए अधिकारियों ने उनको निर्देशित किया था। एक नवंबर से लेकर 31 मई 2021 तक उन्होंने गोशाला के लिए चारा की खरीद की थी। जिसमे करीब ढाई लाख रुपए का भुगतान लंबित है। इस भुगतान के लिए निवर्तमान महिला प्रधान अधिकारियों के चौखट पर लगातार दस्तक दे रही है किंतु उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है। वो बताती है कि इस मामले में जिला स्तर तक के अधिकारियों से मिलकर शिकायत की जा चुकी है। खंड विकास अधिकारी तक स्वीकार करते हैं कि भुगतान करने में कर्मचारी लापरवाही कर रहे है। बीडीओ लगातार आश्वासन दे रहे हैं किंतु एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है।
नए थाना बनते ही नए थाना प्रभारी ने चलाया क्षेत्र में कारोबारी अभियान
कानपुर। कमिश्नरेट में नए गुजैनी थाना बनते ही नए थाना प्रभारी ने चलाया क्षेत्र में कारोबारी अभियान . आज ही कानपुर कमिश्नरेट के नए गुजैनी थाने का उद्घाटन कानपुर के पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा द्वारा किया गया। नए थाना प्रभारी रवि कुमार त्रिपाठी ने आज ही चार्ज थाने का चार्ज लिया, गुजैनी थाना प्रभारी ने आज शाम थाना क्षेत्र में कारोबारी अभियान चलाया गया, जिसमे आनंद साउथ सिटी के पास शराब ठेके के बाहर रोड में गाड़ी खड़ी करके शराब पीते हुए 20 लोगों को पकड़ कर गुजैनी थाने भेजा गया।
Read More »अब राष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल होगा छात्र नैतिक का प्रोजेक्ट”स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल”
(दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए छात्र को बुलाया गया दिल्ली जहां IIT के विशेषज्ञ देगें सुझाव)
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आईआईटी दिल्ली में, मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा आयोजित इंसपायर अवार्ड के तहत मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन विगत 26-27 मई को किया गया था। जिसमें न्यूस्टैडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू महाराजगंज के चयनित छात्र नैतिक श्रीवास्तव एवं सहयोगी शिक्षक शिवांग अवस्थी ने प्रतिभाग कियाा। ज्ञात हो कि नैतिक के द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट “स्मार्ट ग्लास्सेस फॉर ब्लाइंड पीपल” राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहले ही चयनित हो चुका है। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल होने से पहले उसे अपने प्रोजेक्ट के साथ दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए आईआईटी दिल्ली बुलाया गया है, जहां उन्हें विशेषज्ञ सुझाव देंगे इससे प्रतिभागी को अपने प्रोजेक्ट में और सुधार करने में मदद मिलेगी।