Saturday, November 16, 2024
Breaking News

कैंपस ड्राइव के आयोजन में मिल रहे रोजगार के अवसर

प्लेसमेंट डे के अवसर पर कैंपस ड्राइव का आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज दिनांक 21 जून 2022 को प्लेसमेंट डे के अवसर पर कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रैजियानो ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उ0प्र0 के प्रतिनिधि गुलजार अली के द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 64 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 31 परीक्षार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनोपरांत यह बताया गया कि प्रतिमाह ₹11500 व अन्य भत्ते साथ ही हॉस्टल की सुविधा कैंटीन की सुविधा एवं बस की सुविधा भी दी जाएगी तथा मेडिकल की सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग भी किया गया तथा लगन व निष्ठा से कार्य करने व परिश्रम से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए गए। संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यदेशक सुरेश कुमार दीक्षित द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Read More »

जीवन का आधार है योग – डा० रमेश

नैनी, प्रयागराज। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गंगोत्री नगर नैनी में विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं इंडियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में धूमधाम से मनाया गया। साधकों को योग की दीक्षा देते हुए विश्व संवाद परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य डॉ रमेश चंद्रा ने कहा जीवन की सिद्ध समाधान और संपूर्णता के लिए सुझाए गए अनेक मार्गो में से एक प्रमुख मार्ग योग भी है। योग भारत की दिव्य दैवीय संपदा का अभिन्न अंग और संसार के योग क्षेम निमित्त भारतीय संस्कृत अमूर्त उपहार है। कोरोना काल में योग, आयुर्वेद और जीवन शैली की संपूर्ण विश्व में स्वीकृति बड़ी है। जब संपूर्ण विश्व का चिकित्सा विज्ञान कोरोना के समक्ष नतमस्तक था तब हमारी आहार पद्धति, आध्यात्मिक मूल्य, योग, आयुर्वेद आदि ही मानवता की ढाल बने, इसलिए इस जीवन का आधार है योग। आज की इस दौड़ भाग वाली जिंदगी में लोगों का तनाव बढ़ गया है और अनियमित दिनचर्या और गलत खान पान रहन सहन की वजह से अनेक बीमारियों का जन्म हो रहा है जिसमें मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह, अर्थराइटिस, थायराइड ओस्टियोपोरोसिस, अल्जाइमर, लीवर के रोग स्त्रियों के रोग आदि प्रमुख है।

Read More »

गाँव-गाँव तक पहुँचा चुनावी दंगल, चुनावी दाव पेंच में उलझते लोग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आगाज होते ही गाँव में एक चुनाव दाव की कसक शुरू हो जाती है l सभी के मन में एक ऐसा जन प्रतिनिधि की आस होती है जो उनके साथ-साथ सम्पूर्ण गाँव को विकास की धारा में बहा सके l एक आम वोटर इससे ज्यादा चाहेगा भी क्या ? बेचारा बस इस उम्मीद में अपना वोट दे देता है कि कभी न कभी तो इन जनप्रतिनिधियों हमारी सुध आएगी , कभी तो उनके कदम हमारी झोपडी की ओर होगा lसमाज में बदलाब के लिए आगे आने वाले लोग – समाज में तीन तरह के लोग होते है, पहले गरीब, मजदूर, दिहाड़ी करने वाले यूँ कहे तो समाज का सबसे निचले पायदान में जीवन यापन करने वाले लोग, इन लोगो को जन प्रतिनिधियों से बड़ी आस होती है कि ये इनका जीवन बदले में मदद करेंगे l देश में सबसे बड़ी संख्या भी इस तबके का ही है; इनके वोट के दम पर ही लगभग सभी जन प्रतिनिधियों की साख होती है l बड़े-बड़े लालच, प्रलोभन वादे एवं आश्वाशन में यही तबका सबसे ज्यादा ठगा भी जाता है l यदि बात करे तो यह समाज का ऐसा हिस्सा है जो अपने काम करवाने के लिए बड़े नेता एवं जिला स्तर के जन प्रतिनिधि तक पहुँच ही नहीं पाता है l

Read More »

एनटीपीसी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्टेडियम परिसर में बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य भी ध्यान तथा योग कार्यक्रम में शामिल हुए। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने उपस्थित जनसमूह को योग के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि ध्यान एवं योग को हम सभी को अपनी दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। क्योंकि इस विधा से शरीर व मन न केवल स्वस्थ होते हैं बल्कि भाग-दौड़ की इस जिंदगी में मन में सहजता व शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा का संचार होता है। श्री समैयार ने कहा कि भारत की इस पुरातन पद्धति को पूरी दुनिया में न केवल सराहना मिली है बल्कि दुनिया के अन्य देशों में योग के माध्यम से जीवन जीने की कला एवं असाध्य बीमारियों से मुक्त होने की स्वीकार्यता को संबल मिला है। यही भारत को विश्व गुरु बनने की ओर उन्मुख करता है।

Read More »

योग दिवस पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

कानपुरः प्रभात गुप्ता। स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पूरे देश में मनायें जा रहे ’’आजादी का अमृत महोत्सव-2022’’ व अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन भानु भास्कर द्वारा जनपद कानपुर आउटर रिजर्व पुलिस लाइन मेें पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षित करने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भानु भास्कर ने शहरवासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने व उन्हें संरक्षित करने का संदेश दिया। यह भी कहा कि स्वस्थ शरीर के लिये जितना योग करना जरूरी है उतना ही पर्यावरण को सुरक्षित रखना भी जरूरी है।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रमुख सचिव, डीएम व एसपी ने किया योगाभ्यास

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नेहरु स्टेडियम रायबरेली में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें योग प्रशिक्षक डाक्टर रवि प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित पुलिस/प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा अन्य लोगों को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया । इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया । योग शिविर में पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली तथा प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी /कर्मचारीगण के साथ हजारों की संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे ।

Read More »

योग दिवस पर ग्रीन पार्क में 4000 लोगों ने किया योग

कानपुरः प्रभात गुप्ता। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न पार्कों में गंगा के किनारे अटल घाट आदि घाटों पर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में योग दिवस पर विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गये। इसी क्रम में ग्रीन पार्क स्टेडियम में 4000 लोगों द्वारा योग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विश्व शांति के लिए गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया।

Read More »

अवैध देशी शराब में 2 गिरफ्तार

हाथरस। थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा 20-20 क्वार्टर देशी शराब के साथ समीर पुत्र जलालुद्दीन व करूआ पुत्र लीलाधर निवासीगण तरफरा को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लोकेश सिंह, एसआई दलवीर सिंह, रामपाल सिंह, है.कां. सुभाष चन्द्र, सिपाही दीपक कुमार, कपिल भाटी शामिल थे।

Read More »

अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क

सासनी। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सासनी में सतर्कता बरती जा रही है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न प्रान्तों और प्रदेश के कई जनपदों में हो रहे आन्दोलन को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीएम रमेश रंजन ने जहां हर प्रमुख स्थानों पर अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है, वहीं पुलिस टीमें भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। जनपद की सीमा में पड़ने वाले सभी स्टेशनों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। पुलिस और प्रशासन की नजर विशेषकर युवाओं पर है। पांच से अधिक युवा कहीं इकट्ठा न होने पाएं इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा बस स्टैंड, बच्चा पार्क व शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों के साथ ही पूरे जनपद में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सक्रियता और चौकसी के कारण कहीं पर किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका।

Read More »

विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए उमड़ रही है दर्शकों की भारी भीड़

हाथरस। शहर के बागला इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं मेला में मंच पर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा धूम मचाई जा रही है और जनता मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का जमकर आनंद ले रही है। जबकि मेला में लगा मौत का कुआं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हाथरस जनपद में पहली बार मेला में बुलेट मोटर साइकिल पर कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। मेला में खरीददारी के साथ-साथ झूला, खेल तमाशे देखने के साथ ही लोग चटपटी चाट व हलवा पराठा, खजला का भी आनंद ले रहे हैं।

Read More »