Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैंपस ड्राइव के आयोजन में मिल रहे रोजगार के अवसर

कैंपस ड्राइव के आयोजन में मिल रहे रोजगार के अवसर

प्लेसमेंट डे के अवसर पर कैंपस ड्राइव का आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज दिनांक 21 जून 2022 को प्लेसमेंट डे के अवसर पर कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रैजियानो ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उ0प्र0 के प्रतिनिधि गुलजार अली के द्वारा साक्षात्कार लिया गया, जिसमें 64 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 31 परीक्षार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनोपरांत यह बताया गया कि प्रतिमाह ₹11500 व अन्य भत्ते साथ ही हॉस्टल की सुविधा कैंटीन की सुविधा एवं बस की सुविधा भी दी जाएगी तथा मेडिकल की सुविधा भी मिलेगी। इस अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा यादव एवं सर्वेश कुमार राय द्वारा कैरियर काउंसलिंग भी किया गया तथा लगन व निष्ठा से कार्य करने व परिश्रम से सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए गए। संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यदेशक सुरेश कुमार दीक्षित द्वारा चयनित अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के प्रबंधक राजीव सिंह, मोहनलाल कार्यदेशक बछरांवा आईटीआई, श्रीवास्तव टीसीपीओ, ओम प्रकाश यादव अनुदेशक, रुचि स्वामी, उमा त्रिवेदी, शोभा अनुदेशिका, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार यादव, आकाश, अनिल सिंह, आशीष कुमार शुक्ला, अनन्या, अनामिका द्वारा चयन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग देकर कैंपस ड्राइव के आयोजन को सफल बनाया गया।