फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील जसराना के सभाकक्ष में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 104 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई। समाधान दिवस के दौरान अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी। जिसमें भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर उन्होने उपजिलाधिकारी जसराना को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये।
Read More »युमना में डूबे तीन किशोर में से दो के शव बरामद, एक की तलाश जारी
फिरोजाबाद। थाना बसई मोहम्मदपुर के अंतर्गत नये बांस के समीप यमुना में नहाने उतरे तीन किशोर डूब गये। जिसमें दो के शव बरामद हो गये है। वहीं एक युवक की गोताखोर तलाश में घुटे है। घटना की जानकारी होने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सदर विधायक मनीष असीजा शुक्रवार को ही पहुंच गये थे। शनिवार को भी मौके पर पहुंचकर परिवारीजनों को सात्वंना दी। थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी नीरज बघेल पुत्र रोशन उम्र 16, गोपाल पुत्र योगेश राठौर उम्र 12, विशाल पुत्र प्रेम नारायण उर्फ साधु उम्र 11 निवासी राम नगर चांदनी प्रेस बाली गली निवासी शुक्रवार को नहाने के लिए यमुना नदी की ओर गए थे।
Read More »एडीआर भवन में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर
फिरोजाबाद। जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में शनिवार को भारत की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के संदर्भ में एडीआर भवन के सभागार में विधिक सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
Read More »तालीमी इजलास शिक्षण गोष्ठी एवं शिक्षाविद् समाजसेवियों का सम्मान
फिरोजाबाद। सर सय्यद वेलफेयर सोसायटी द्वारा सर सय्यद डे पर तालीमी इजलास शिक्षण गोष्ठी, शिक्षाविद् समाजसेवियों का सम्मान समारोह दिनाक 17 अक्टूबर दिन रविवार को नगर निगम के पालीवाल हॉल में शाम चार बजे किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम टूंडला बुशरा बानो, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र सिंह मौजूद रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक असलम भोला ने दी है।
Read More »बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से किसान पखवाड़ा का हुआ आयोजन
कानपुर देहात।विश्व खाद्यान्न दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा किसान पखवाड़ा का दिनांक 16 अक्टूबर 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक आयोजन किया जा रहा है जिस संदर्भ में कानपुर देहात क्षेत्र के द्वारा ठैटै आलमचंद्रपुर में एक वृहद किसान मेला का आयोजन किया गया जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा कानपुर देहात के उप क्षेत्रीय प्रमुख विनय अग्रवाल , अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रजमोहन, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के प्रमुख धीरज कुमार के द्वारा संबोधन दिया गया। उपरोक्त अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के कानपुर देहात जिले के द्वारा 103 कृषक बंधुओं को बैंक की विभिन्न योजनाओं में 3 करोड़ 27 लाख रुपए के ऋण वितरित किए गए तथा कृषक बंधुओं को बैंक के विभिन्न उत्पादों के विषय में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
Read More »जिलाधिकारी के निरीक्षण में सामुदायिक शौचालय में लटकता मिला ताला
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्माणाधीन पुल व आईटीआई के निरीक्षण पर निकले थे, इस दौरान उन्हें संदलपुर विकासखंड के लाड़पुर छिवना गांव के रोड पर बने सामुदायिक शौचालय में ताला लटका मिला। इस मामले में जिलाधिकारी ने घोर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
Read More »जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सिकंदरा तहसील क्षेत्र के सदना- नैपलापुर के मध्य सेंगर नदी पर कार्यदायी संस्था सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे पुल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि यह परियोजना करीब 9 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी, तथा यह परियोजना मार्च 2021 में शुरू हुई थी, इस पुल का निर्माण हो जाने पर इससे औरैया जनपद जाने व आने में कम समय लगेगा।
Read More »सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण होः जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में माह अक्टूबर के तृतीय शनिवार को तहसील सिकंदरा में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों से किये जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों के निस्तारण मे गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद, पुलिस आदि के प्रकरण पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मौके पर निरीक्षण कर विवाद का निपटारा कराना सुनिश्चित करें।
Read More »शिक्षा मित्र के द्वारा इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत का आरोप, मुक़द्दमा दर्ज
सैफई । सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अज़ाब में एक युवक ने अपने पिता की गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने आरोप लगाया कि झोला छाप डॉक्टर / शिक्षा मित्र ने मेरे पिता के इंजेक्शन लगा दिया जिसकी बजह से उनकी मौत हो गयी। प्राप्त विवरण के अनुसार मनोज कुमार पुत्र योगेंद्र पाल सिंह ग्राम नगला अजाब ने बताया कि हमारे पिता योगेंद्र पाल सिंह उम्र करीब 51वर्ष पुत्र रामेश्वर दयाल बीते कुछ दिनों से उनके पैर में फोड़ा निकल आया।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की हालत बिगड़ी,मौत
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे मानी मजरे खोजनपुर गांव में शौच के लिए गये एक अधेड़ की हालत बिगड़ गई।परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Read More »