प्रतिवर्ष नहरों को कराया जाता है 30-40-50 दिन के लिये बंद
जेड़ाझाल योजना के अंतर्गत गंगाजल आपूर्ति भी बंद करने के आये थे दो दिन पूर्व आदेश
रामगंगा नहर कानपुर चीफ से बात कर रूकवाया
जनता को आने वाले त्यौहारों पर नहीं होगा जलापूर्ति का अवरोध
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर विधायक मनीष असीजा का जनहित में किया गया हर एक प्रयास सराहनीय और काबिले तारीफ होता है जिसमें कोई दिखावा नहीं सिर्फ और सिर्फ वास्तविक रूप से किया गया प्रयास। ऐसा ही जनहित में किया गया उनका एक और प्रयास सामने आया है। बता दें कि प्रति वर्ष नहरों की सफाई के लिये 30 से 50 दिन के लगभग नहरों को बंद करा जाता है। इसी के चलते लोअर गंगा कैनाल जिसके माध्यम से झेड़ा झाल योजना के अंतर्गत फीरोजाबाद में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है उसको बंद करने के हेतु 16 अक्टूबर को आदेश कार्यालय अधीक्षण अभियंता द्वितीय मंडल संचाई कार्य कानपुर द्वारा किया गया था।
स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल जी की आँखों से देखेगा अब्दुल नजीर
⇒स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल जी को मरणोपरांत दिया गया अमर ज्योति सम्मान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। चमनगंज स्थित शिफा आई रिसर्च सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में नेत्रदान करने वाले परिवारों को अमर ज्योति सम्मान से नवाजा गया।
बताते चलें कि विगत 12 अक्टूबर 2018 को बगाही, ट्रांसपोर्ट नगर निवासी स्व. पुरुषोत्तम दास अग्रवाल जी (70) का निधन होने पर श्री मुकेश अग्रवाल एवं श्री राजेंद्र यादव जी के प्रयास से नेत्रदान कराया गया।।
स्व. पुरुषोत्तम जी की काॅर्निया श्रीमती सुख देवी एवं अब्दुल नजीर को प्रत्यारोपित की गई।
सत्तर वर्षीय स्व. पुरुषोत्तम जी के परिजन सुखदेवी व अब्दुल नजीर से मिलकर भावुक हो उठे उनका कहना था कि इस नेत्रदान से दो लोगों का जीवन रौशन हुआ यह हमारे लिए संतोष एवं गर्व की बात है।
डाॅक्टर नीलम महेंद्र को दिया गया अटल पत्रकारिता सम्मान
नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। डाॅक्टर नीलम महेंद्र को अटल बिहारी वाजपेयी पत्रकारिता सम्मान- 2018 से सम्मानित किया गया। चर्चित वेबसाइट प्रवक्ता. काॅम की ओर से यह सम्मान उनके लेखन के लिए दिया गया। प्रवक्ता के दस वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम दिल्ली में काॅन्स्टिट्यूशन क्लब में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र के सदस्य सचिव डाॅक्टर सच्चिदानंद जोशी ने की इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि अमर उजाला के समूह संपादक उदय सिन्हा, पत्रकारिता विश्वविद्यालय मंगलापतन के डीन शिवजी सरकार, जी टीवी के राजनैतिक संपादक बृजेश सिंह, भाषा और तकनीक विशेषज्ञ बालेंदु शर्मा दधीचि, प्रवक्ता के संस्थापक संपादक संजीव सिन्हा और प्रबन्धक भारत भूषण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जाने माने पत्रकार राहुल देव विशेष रूप से उपस्थित थे। डाॅक्टर नीलम महेंद्र प्रसिद्ध ब्लाॅगर हैं एवं ये पूर्व में 6 बार जागरण द्वारा बेस्ट ब्लाॅगर अवार्ड से सम्मानित की जा चुकी हैं।
Read More »हवन पूजन एवं कन्याभोज के साथ नवरात्र का पारायण
शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। नवरात्रि महापर्व व्रतों का पारायण कर हवन पूजन और कन्या भोज के साथ को नवरात्र का समापन हो गया। मंदिरों और घरों में सुबह से ही मां के जयकारे गूंजते रहे। भक्तों ने कन्या भोज कार्यक्रम का भी आयोजन किया। वहीं रात भर माता रानी के जगराते हुए। कस्बा शिवली के अथैया माता मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति पूजन के साथ साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया। नवमी के दिन तो मंदिर में भक्तों की भीड़ की बढ़ती गयी सभी भक्त माता रानी के दर्शन को उतावले थे वही कस्बे के माँ अथैया देवी मंदिर, मानशिला मंदिर, पंथा देवी, गगनी देवी मंदिर, सम्मोहनी देवी मंदिर, साचुला देवी मंदिर, कामाख्या देवी मन्दिर में देर शाम तक हवन पूजन का कार्यकम चलता रहा।
मुख्य रूप से कमलेश अवस्थी, नीलू अवस्थी, नीरज वर्मा, मोनू, शीटू, आशीष शुक्ल, सुरेन्द्र यादव, पंकज वर्मा, गौरव पाण्डे एवं सैकड़ों भक्तगण भण्डारे के आयोजन में माता रानी के दरबार में सभी भक्त पूरी मेहनत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे।
चकरनगर क्षेत्र विद्युत की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा
इटावा, राहुल तिवारी/डॉ एस बी एस चौहान। चकरनगर पुरानी कहावत है ’कम पढ़े घर से गए, ज्यादा पढ़ें हर से गए’ वाकई यह कहीं दूर कि नहीं सत्यता पूर्ण है। लगभग एक माह से चकरनगर क्षेत्र विद्युत की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा है। उप विद्युत केंद्र भरेह की मशीनें जल जाने के बाद चकरनगर पर लोड बढ़ जाने के कारण पावर हाउस बुरी तरह कुप्रभावित हैं। विद्युत की सप्लाई नियमित नहीं मिल पा रही है जब अधिकारी कुछ करने का मन बनाते हैं तो पब्लिक उसे ढकेल देती है ऐसा ही उदाहरण बीते दिवस भरेह पावर हाउस पर देखने को मिला। उपलब्ध जानकारी के अनुसार भरेह विद्युत उपकेंद्र लगभग एक-डेढ़ महीने से बुरी तरह जल कर ध्वस्त हो चुका है।
Read More »श्रीलंका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने दूरभाष पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बताया कि वे समाचार माध्यम के एक हिस्से में आई उन रिपोर्टों को सिरे से खारिज करते हैं जिसमें उनके हवाले से कहा गया है कि भारत किसी रूप में श्रीलंका के राष्ट्रपति और एक पूर्व रक्षा सचिव की हत्या के तथाकथित षडयंत्र में शामिल है।
उन्होंने कहा कि ये शरारतपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण रिपोर्ट पूर्णतया निराधार और असत्य हैं और दोनों नेताओं के बीच गलतफहमी पैदा करने के साथ.साथ दो दोस्ताना पड़ोसी देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को नुकसान पहुंचाने का इरादा भी रखती हैं।
पनकी में संकटमोचन की आंखों से निकले आंसू
कानपुर, महेश प्रताप सिंह। पनकी सरायमीता स्थित एक हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति की आंखों से आंसू निकलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों का मंदिर में जमावड़ा लग गया। वही सूचना पर पनकी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी।
जानकारी के अनुसार पनकी के सरायमीता में स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की सुबह पूजा-पाठ करने गये भक्तों ने देखा कि संकटमोचन भगवान की मूर्ति की आंखों से आंसू बह रहे थे। हनुमान जी के रोने की सूचना होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखने वालों लोगों का तांता लग गया। सूचना पर पनकी पुलिस फोर्स भी पहुंच गयी। वही कुछ लोगों का कहना था कि चोरों ने हनुमान जी की चांदी की पुतली को चुरा लिया था। वही कुछ लोगों का कहना था कि शाम होते ही मंदिर के चबूतरे पर शराबियों का जमावड़ा लगने लगता है। जिसके चलते हनुमान जी दुखी हो गये और अपना दुख आंसू बहाकर व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि भक्तों द्वारा उनकी पूजा-पाठ करने के बाद उनके आंसू बंद हो गये।
प्रेम में सराबोर ब्रज की फूलों की होली देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आदित्यम सेवा ट्रस्ट वृन्दावन के तत्वावधान में मां वैष्णोदेवी धाम उसायनी के सानिध्य में दो दिवसीय मातृ शक्ति हेतु प्रवचन ठा. राधारमणलाल के लाडले आदित्य गोस्वामीजी महाराज द्वारा व्याख्यान किया गया। मातृ शक्ति पर व्याख्यान करते हुए महाराज श्री ने नारी के अनेको रूपो की चर्चा की। धर्म रक्षा में नारी को करुणा शक्ति एवम प्रेम स्वरूपा बताते हुए मातृ शक्ति को अपनी भावांजलि प्रस्तुत की।
कार्यक्रम कर शुभारम्भ वैष्णो देवी मंदिर के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा मां वैष्णोदेवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर किया गया। महाराज श्री मातृ शक्ति पर व्याख्यान करते हुए कहा बताया कि धर्म रक्षा में नारी को करुणा शक्ति एवम प्रेम स्वरूपा बताया। कुंती के चरित्र का वर्णन करते हुए भाव विभोर हो गए।
सपा कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचे। सपा कार्यकर्ताओं ने शहर में खुले हुए मैनहाॅल के संबंध में एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा है।
सपा महागनगर अध्यक्ष एतशाम अली बाबर एवं नगर निगम पार्षद देशदीपक यादव ने सोमवार को नगर आयुक्त से मुलाकत कर शहर में जगह-जगह खुले हुए मैनहाॅल के बारे में बताया। साथ ही कहा कि खुले हुए मैनहाॅल की वजह से रोजना कई लोग हादसे का शिकार हो रहे है। इस ओर नगर निगम द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व में वारिस मैरिज होम के सामने वार्ड न0 47 में एक बच्चे की मैन हाॅल में गिरने से मौत हो गई थी। उन्होंने नगर आयुक्त से मांग की है कि जल्द ही शहर के मैनहाॅल को बंद कराया जाये। अन्यथा की स्थिति में समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में शारिक सलीम, इरशाद, वारिश प्रधान, जगमोहन यादव, कान्हा यादव, मुन्नालाल सक्सैना, मुकीम अल्वी, साजिद अंसारी, योगेश बाल्मीकि, अनीस यादव, मोना यादव आदि मौजूद रहे।
घूस लेने वाले अवर अभियन्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मदनपुर विकास खण्ड में लघु सिंचाई विभाग में अवर अभियन्ता पद पर तैनात महेन्द्र पाल सिंह का घूस लेते हुये वीडियो पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अवर अभियन्ता के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा कर्मचारी किसी काम के लिए घूस लेता हुआ दिखायी देता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि गरीब जनता का काम करने के नाम पर पैसा लेना तो बहुत ही निन्दनीय कार्य है और इन पर कोई रियायत नहीं दी जायेगी। उन्होने बताया कि इस प्रकार घूस लेते हुये वीडीयो प्राप्त होेने के मामले में जाॅच करके कठोर कार्यवाही की जायेगी।