Sunday, November 17, 2024
Breaking News

हटाने के कुछ दिन बाद से ही फिर जमा हुए अवैध आटो.टेंपो व मैजिक स्टैंड

⇒ कमिश्नरेट के तीनों जोन में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर की थी कार्रवाई

अवनीश सिंह,कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ दिन पहले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए थे, कमिश्नरेट के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान किए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही हालात पहले जैसे हो गए। दोबारा शहर के विभिन्न चौराहों में आटो.टेंपो, मैजिक और ई.रिक्शा की अराजकता शुरू हो गई है। जिस पर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर चैन की नींद सो रहे हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने यातायात और सभी जोन के अधिकारियों को अवैध आटो.टेंपो और ई.रिक्शा स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिस पर एसीपी यातायात, पश्चिम,पूर्वी और दक्षिण यातयात निरीक्षक ने अभियान चला कर वाहनों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की थी।

Read More »

हिंसा के बाद अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च, हालातों पर रखी नजर

अवनीश सिंह,कानपुर। शहर में शुक्रवार को हुई दो समुदायों में हिंसा के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार दोपहर 2 बजे मंडलायुक्त डाक्टर राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा, कमिश्नर विजय सिंह मीणा, नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आला अधिकारियों ने परेड के मुर्गा मंडी चौराहे से रहमानी मार्केट, सत्यम, रुपम, नारायण टाकीज होते हुए हलीम मुस्लिम चौराहे से होते हुए मूलगंज चौराहा से नई सड़क,बजरिया चौराहा से नाला रोड होते हुए पेंचबाग़ होते हुए दादा मियां चौराहा से यतीमखाना तक फ्लैग मार्च निकाला। अधिकारियों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्र में लगातार भ्रमण करें। जहां फोर्स लगा है, उन स्थानों के अलावा लगातार पैदल मार्च किया जाए। रात्रि दो बजे तक पुलिस की सभी टीमें शहर में नजर रखेंगी।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बाजार खुलवा दिए गए हैं सतर्कता बरती जाएगी। कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस.प्रशासन लगातार नजर रखे हुए हैं। किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। कानून व्यवस्था का पालन कराया जा रहा है।

Read More »

नशेबाज पति से परेशान, पत्नी और बच्चे पहुंचे थाने

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र की बर्रा पाँच निवासी गीता दीक्षित की शादी नवरत्न दीक्षित करीब बारह वर्ष पूर्व हुई थी। गीता ने अपने पति नवरत्न दीक्षित पर आरोप लगाया की वह नशे का लती है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिये घर का सारा सामान बेंच देते है। यहाँ तक की घर के बर्तन जेवर आदि जो मिलता है बेंच देते है और शराब पी लेते हैं यहाँ तक गीता को घर खर्च चलाने के लिये मायके से जो राशन दाल चावल मिलता है, वह भी आसपास दुकानो मे बेंचकर उस पैसे से शराब पी लेते है। गीता ने बताया की सामान बेंचना तक तो ठीक है पर शराब पीने के बाद घर आकर मारपीट करने के साथ साथ निवस्त्र होकर घर मे घूमने लगते है, जहाँ मन करता है बाथरूम कर देते है, नाबालिग बच्चों को सामने निवस्त्र हो जाते है। आज भी पीकर घर आये थे, जिसका गीता ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे और गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने लगे, वही बीचबचाव मे बेटी के भी चोट लग गईं।

Read More »

साहब पापा मेरी मम्मी को पीट रहे है बचा लो, शिकायत लेकर पहुंचे बच्चे को पुलिस ने इधर उधर टहलाया

कानपुर दक्षिण| नौबस्ता पुलिस की शर्मनाक हरकत रिक्शा चालक नशेबाज पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंचे नाबालिग बेटे ने माँ को बचाने के लिये रो रो कर गुहार लगाई| बेटे ने बताया कि उसके पिता रिक्शा चलाते है|और नशे के लती है|शराब पीकर माँ व मुझे दोनो को मारते पीटते है|आज दोपहर भी वह शराब के नशे मे घर आये तो माँ ने टोक दिया, जिसके बाद पापा मम्मी को लोहे के पाईप से पीटने लगे, जिसका मैने भी विरोध किया तो मुझे भी मारा पीटा|
शिकायत करने पहुंचा थाने तो इस कमरे से उस कमरे भेजा गया

बच्चे ने बताया की पापा मम्मी को मार रहे है, जिसकी शिकायत लेकर रोता बिलखता बच्चा भागते हुये पहुंचा और मौजूद पुलिसकर्मियों से मदद मांगते हुये बोला मम्मी को बचा लो पापा मार रहे, तो मौजूद पुलिस वालो ने बच्चे को कभी इस कमरे तो कभी उस कमरे कभी उस कुर्सी तो कभी उस कुर्सी के चक्कर कटवा कर लट्टू बना दिया|वही बच्चा इंसपेक्टर मानवेंद्र सिंह के पास जाना चाहा, तो पहरा पर मौजूद सिपाही ने साहब मीटिंग मे है कह कर रोकना चाहा| पर मीडिया को मौजूदगी मे उसे मिलने दिया गया| जिसके बाद इंसपेक्टर के आदेश पर सरकारी जीप मे पीडित बच्चे को उसके घर ले जाकर उसके पिता को पकड़ कर लाई|

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा जनपद में शान्ति/सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाये रखने के उद्धेश्य से रायबरेली के नगर क्षेत्र में कहारों का अड्डा,गुलाब रोड,किला बाजार,खाली सहाट,अली मियां चौक,राजघाट,गोराबाजार आदि क्षेत्रों में आमजनमानस से वार्ता करते हुए भ्रमण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर प्रशासन/पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में इंटक यूनियन का हुआ पुनर्गठन

नवगठित कार्यकारिणी कर्मचारियों के प्रति और अधिक जवाबदेही के साथ करेगी काम और जीतेगी विश्वास- आज्ञाशरण सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार में कर्मचारियों के बीच सेवा और संघर्ष का पर्याय बन चुकी एनटीपीसी इंप्लाइज यूनियन (इंटक) की कार्यकारिणी का आज एक भव्य समारोह में पुनर्गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष लाल बहादुर मौर्या चुने गए वहीं शिवराम ओझा महामंत्री के लिए तथा राम सहाय वर्मा संयुक्त महामंत्री के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। इसके अळावा उत्तर प्रदेश इंटक के अध्यक्ष अशोक सिंह संरक्षक, अनिल मिश्रा संयोजक, ए के वैश्य कोषाध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के पद पर लघुशंकर यादव, मुदस्सिर अहमद, महेश चौधरी तथा एम के दूबे का चुनाव किया गया। मनोज तिवारी संयुक्त मंत्री तथा जगेश लाल संगठन मंत्री बनाए गए। उदय भान यादव प्रचार सचिव तथा कुंदन सिंह को संगठन का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इसके अळावा बिमलेश सिंह, लक्ष्मीकांत सिंह, अंकित कुमार सिंह, हरिश्चन्द्र सिंह चौहान, अनिल पाल, रामकिशोर यादव, संतोष कुमार अब्दुल हसन तथा दुष्यंत सिंह को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।

Read More »

तीन दिवसीय सालाना उर्स की हुई शुरूआत

सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के0एल0 शर्मा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मो0 इलियास, आर0पी0 यादव व शहर के तमाम वरिष्ठ लोगों ने पेश की चादरें
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। दरगाह हजरत सैय्यद महबूब आलम शाह चिश्ती र0उ0अ0 बस स्टेशन कानपुर रोड रायबरेली का तीन दिवसीय सालाना उर्स की शुरूआत बाद नमाजे फज्र सुबह 6 बजे कुरानख्वानी से हुआ। शाम को बाद नमाजे मगरिब जश्ने ईद मिलादुन्नबी स0अ0व0 मुनक्किद किया गया। जिसमें मकामी और बहरूनी उलमाए किराम ने भाग लिया, जिसमें जलसे की सदारत मौलाना मुफ्ती गुलाम रसूल साहब ने की, जिसमें कई बच्चों ने नात शरीफ सुनाई जिसमें जनाब मौलाना नासिर साहब ने हजरत महबूब आलम शाह के बारे में रोशनी डाली और कहा कि आस्ताने में हर धर्म और जाति के लोग बड़ी आस्था से आते हैं और उनकी मुरादें भी पूरी होती हैं।

Read More »

चोरों का आतंक, करीब 5 लाख की चोरी कर चोर हुए रफूचक्कर

पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले से बीती रात चोरों ने एक ही घर से सोने चांदी के जेवरात और नकदी समेत 5 लाख रुपए का माल पार कर दिया। सुबह पड़ोसियों ने घर का गेट खुला देखा तो सूचना भवन स्वामी को दी। मौके पर पहुंचे घरवालों ने घर के अंदर बिखरा सामान देखकर दंग रह गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Read More »

तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

रेत में खेती कर सब्जियां उगाने वाले किसानों पर मंडराया संकट
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। गंगा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने लगा है। बीते 24 घंटे में करीब दो फिट जलस्तर बढ़ गया है। जिससे गंगा नदी के रेत में बोई सब्जियों पर डूबने का संकट मंडराने लगा है।
बीते दिनों पहाड़ी और पश्चिमी मैदानी भाग में हुई बरसात का असर गंगा नदी के जलस्तर पर पड़ा है। पहाड़ी क्षेत्र के पानी के साथ गंगा नदी में नरौरा बैराज समेत अन्य बैराज से पानी छोड़ा गया है। जिसके कारण गंगा का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ने लगा है। रायबरेली जनपद के गेगासों, डलमऊ, गोकना, पूरे तीर आदि घाटों पर बीते 24 घंटे के अंदर करीब दो फिट जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के साथ गंगा नदी में काफी बड़े पैमाने पर जलीय वनस्पति भी जल के साथ बहकर आ रही है।

Read More »

मन्दिर के बाहर मांस लटका कर किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास

कानपुर दक्षिण। नौबस्ता थाना क्षेत्र के बसंत बिहार चौकी क्षेत्र के हाईवे पर स्थित आज सुबह एक मन्दिर के बाहर कुछ अराजक तत्वों ने मरे मुर्गें को रस्सी से बांधकर टांग दिया था। जिसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था। जिसके बाद मन्दिर के पास ही रहने वाले शिवशंकर ने उसे उतारकर फेंक दिया।

Read More »