Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हटाने के कुछ दिन बाद से ही फिर जमा हुए अवैध आटो.टेंपो व मैजिक स्टैंड

हटाने के कुछ दिन बाद से ही फिर जमा हुए अवैध आटो.टेंपो व मैजिक स्टैंड

⇒ कमिश्नरेट के तीनों जोन में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर की थी कार्रवाई

अवनीश सिंह,कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ दिन पहले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए थे, कमिश्नरेट के पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी जोन में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर वाहनों के चालान किए थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही हालात पहले जैसे हो गए। दोबारा शहर के विभिन्न चौराहों में आटो.टेंपो, मैजिक और ई.रिक्शा की अराजकता शुरू हो गई है। जिस पर ट्रैफिक विभाग के अधिकारी आंख मूंद कर चैन की नींद सो रहे हैं।मुख्यमंत्री के निर्देश पर कुछ दिन पहले पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने यातायात और सभी जोन के अधिकारियों को अवैध आटो.टेंपो और ई.रिक्शा स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिस पर एसीपी यातायात, पश्चिम,पूर्वी और दक्षिण यातयात निरीक्षक ने अभियान चला कर वाहनों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में कार्यवाही की थी।
कार्यवाही हुए अभी 15 दिन भी नहीं बीते कि चौराहों पर दोबारा ऑटो,टेंपो, ई रिक्शा और मैजिक स्टैंड संचालकों ने वापस अतिक्रमण शुरू कर दिया। यही हाल कानपुर दक्षिण के बर्रा बाईपास चौराहे का है, जहां स्टैंड संचालकों की मनमर्जी से चौराहे के चारो तरफ अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं। हैरत की बात यह है बर्रा थाने की यादव मार्केट चौकी जो ठीक चौराहे पर स्थित है, फिर भी इन अवैध स्टैंड संचालकों के अंदर प्रशासन का कोई भय नहीं है,स्टैंड संचालकों की वजह से पूरे दिन बेतरतीब तरीके से ऑटो मैजिक खड़े रखते हैं, जिसकी वजह से कानपुर दक्षिण का सबसे व्यस्त चौराहा होने की वजह से दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है।जिस पर प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं,अधिकारियों की लापरवाही पड़ रही जनता पर भारी।