Saturday, November 16, 2024
Breaking News

एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। शुक्रवार को प्रहलाद राय टीकमानी सरस्वाती इंटर कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण गतिविधी के तत्वाधान में एक पेड देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिकोहबाद एसडीएम एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में एसडीएम ने बच्चों को पर्यवरण संरक्षण का संदेश देते हुये कहा कि हम सभी को पेड़ लगाने चाहिये। वृक्षों से हमे प्राणवायु प्राप्त होती है। उनका हम सभी को पालन पोषण करना चाहिए। साथ ही अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगना चाहिए। मुख्य वक्ता अमन यादव ने कहा कि वृक्षों को अनावश्यक ना तोडें। क्योंकि पेडों से हम सभी को ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हम सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को लगाना चाहिये।

Read More »

कृमि मुक्ति अभियान के तहत खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

⇒जनपद में 10 से 15 फरवरी तक चलाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा और 10 से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। इसमें स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों पर विद्यार्थियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में जनपद स्तर व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिया जा चुका है। अभियान के दौरान एक साल से 19 साल की उम्र के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से एक से पांच साल तक के बच्चों को दवा दी जाएगी। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में छह से 19 साल तक के बच्चों व किशोरों को शिक्षकों की मदद से दवा खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि यह दवा चबाकर खानी है।

Read More »

वृंदावन में बिजली के सही मीटर को बदलने जाने का कारण नहीं बता रहे अधिकारी

⇒आरटीआई में भी नहीं दिया जवाब, लगा 25 हजार का जुर्माना
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन में सही और चालू मीटरों को बदलने जाने का कारण अधिकारी नहीं बता रहे हैं। आरटीआई में भी विभाग जवाब देने को तैयार नहीं। सूचना छुपाने और सूचना के प्रवाह में अवरोध डालने के आरोप में आरटीआई कार्यकर्ता की अपील पर राज्य सूचना आयोग ने 25 हजार का अर्थदंड अध्यारोपित किया है। आरटीआई कार्यकर्ता ठाकुर कुंजबिहारी सिंह ने अधिशासी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय वृंदावन मथुरा से सूचना मांगी थी कि वृंदावन में लगे बिजली के सही मीटरों को हटा कर किसके आदेश पर अथवा गजट नोटिफिकेशन के आधार पर परिवर्तित किया जा रहा है। यदि राज्य एवं केन्द्र सरकार का ऐसा कोई गजट नोटिफिकेशन हो तो उसकी प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें। वृंदावन में वर्तमान में लगे चालू एवं सही बिजली के मीटरों के स्थान पर ठेकेदार द्वारा चाइना मेड मीटर लगाए जा रहे हैं। जो किस शासन के किस आदेश के तहत अथवा किस गजट नोटिफिकेशन के आधार पर लगाए जा रहे हैं। उस आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि प्रदान करें। निर्धारित समय सीमा के तहत आरटीआई कार्यकर्ता को सूचना उपलब्ध नहीं कराई गयी। इसके बाद कुंजबिहारी सिंह ने इसकी अपील राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में की। 23 सितम्बर को प्रस्तुत प्रकरण की विशेष सुनवाई जनपद आगरा में कैंप लगाकर 26 जुलाई 2022 को की गई। 29 सितम्बर 2020 को प्रथम अपील आयोजित की गई। 30 जुलाई 2021 को द्वितीय अपील आयोजित की गई। चार अप्रैल 2022 आयोग ने सुनवाई करते हुए प्रतिपक्षी जन सूचना अधिकारी कार्यालय मुख्य अभियंता (वितरण) द्वितीय दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा क्षेत्र आगरा को आदेशित किया था कि आवेदक को दो सप्ताह के अंदर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्र (वि/रा) की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों को मध्यान्ह भोजन के बाद एलबेण्डाजोल कि दवा एक वर्ष से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली व दो से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को पूरी एक गोली खिलाकर किया गया। इसी क्रम में 2206 (सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी विद्यालयों व मदरसे) के तथा 1823 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को दावा की खुराक दी गई। 13 फरवरी से 15 फरवरी, 2023 तक (मापअप राउंड) विशेष अभियान जो बच्चे 10 फरवरी 2023 को किन्ही कारणों से कृमि मुक्ति खुराक से वंचित रह गए उनको इस अभियान के तहत दवा खिलाई जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा यह बताया गया कि यह दवा पूर्ण तरीके से सुरक्षित है इससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों से यह अपील की ज्यादा से ज्यादा बच्चों को यह एल्बेण्डाजोल 400 उह कि दवा खिलाने में पूर्ण सहयोग करे।

Read More »

प्रधानमंत्री राज्य सभा में गरजेः कल राहुल गांधी थे निशाने पर आज पंडित नेहरु की बारी थी…

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरु का जिक्र करते हुए गांधी परिवार पर बड़ा हमला किया। कहा, 600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार के नाम पर हैं। अगर अब किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम नहीं प्रयोग हुआ तो कुछ लोगों का खून गर्म हो जाता था, लेकिन मुझे ये समझ नहीं आता कि उनकी पीढ़ी का कोई व्यक्ति नेहरू सरनेम रखने से डरता क्यों है। क्या शर्मिंदगी है नेहरू सरनेम रखने में। इतना बड़ा महान व्यक्ति आपको और आपके परिवार को मंजूर नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने संबोधन से पहले ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, तेज नारेबाजी और हूटिंग के बीच पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार जारी रखा।

Read More »

पं. जगन्नाथ मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

लालगंज, रायबरेली। पं. जगन्नाथ मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आज सम्पन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूँज से उपस्थित दर्शकों सहित पूरा वातावरण संगीतमय बना रहा। कार्यक्रमों के साथ पढाई में सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों, खेलकूद में जनपद स्तर पर प्रशस्ति पत्र प्राप्त बच्चों, साथ ही साहित्यिक अभिरुचियों के लिए सर्वाेत्तम छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के प्रबंधक प्रमोद तिवारी, अध्यक्ष आशीष तिवारी, प्रधानाचार्य रविकांत की उपस्थिति में मुख्य अतिथि काँग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सरेनी व श्री फाउंडेशन की सचिव सुधा द्विवेदी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश सिंह ने और कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन तरुणेंद्र कुमार शुक्ला ने किया।

Read More »

पुलिस की पीआरवी वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर-बाइक क्षतिग्रस्त

⇒ घटना का वीडियो बनाने पर दिखाया पुलिसिया रौब
⇒ बाइक सवार को पैर में लगी चोंट
हमीरपुर। बीती रात यूपी 112 पुलिस की पीआरवी वैन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जब बाइक सवार ने इसका विरोध करते हुए मोबाइल पर इसे कैद करना शुरू किया तो उसे पुलिसिया रौब का शिकार होना पड़ा। चूंकि मामला पुलिस का था इसलिए बाइक सवार के पक्ष में ना तो कोई बोलने वाला था और ना ही पुलिस ने उसकी सुनवाई की। पीआरवी वैन से हादसे का यह मामला मौदहा कोतवाली कसबे में बड़े चौराहे का है। यहां बड़े चौराहे पर इंगोहटा गांव का रहने वाला सूरज जो अपनी बाइक से गांव जा रहा था। तभी कमहरिया गांव की तरफ से आई पीआरवी वैन ने इसमें टक्कर मार दी। पुलिसिया रौब दिखाते हुए भागने की कोशिश की।

Read More »

प्रभारी मंत्री का दौरा, सरकार की बतायीं अच्छाइयां

हमीरपुर। प्रभारी मंत्री ने शौचालय, गौ आश्रय स्थल, स्कूल सहित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और पत्रकार वार्ता की, लेकिन पत्रकारों के सवालों से बचते रहे। हमीरपुर में डॉक्टरों की कमी होने की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं। गांव से लेकर शहर तक बने सामुदायिक शौचालयों में या तो ताला लटका है या अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। गौ आश्रय स्थलों में जानवरों को भूसे और चारे की जगह पराली खिलाई जा रही है। स्कूलों मैं भी अध्यापकों की कमी है। बोले, जिले में सबकुछ दुरुस्त, कोई कमी नहीं मिली। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की निरीक्षण के दौरान आपको क्या कमियां मिलीं। मंत्री मंनु लाल कोरी ने जवाब देते हुए कहा को निरीक्षण के दौरान सब कुछ चुस्त और दुरुस्त मिला है।

Read More »

पीएमएसएम दिवस पर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं की हुई जांचें

⇒ उच्च जोखिम वाली 18 महिलाएं चिन्हित
फिरोजाबाद। माह की प्रत्येक नौ तारीख को मनाए जाने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) में जनपद की स्वास्थ्य इकाइयों पर डॉक्टरों द्वारा गर्भवतियों की प्रसव पूर्व सभी जांच की गईं और बेहतर स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया गया। जनपद में कुल 316 गर्भवतियों की जाँच की गयी, जिसमें 18 गर्भवती उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (एचआरपी) की चिन्हित हुयीं। सीएमओ डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवतियों को व्यापक और गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल करना सुनिश्चित किया गया है। इस दिवस में गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञों तथा एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श दिया गया।

Read More »

कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे-डीएम

जिला टास्क फोर्स की बैठक में विभागीय समन्वय स्थापित कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि विशेष टीकाकरण अभियान में क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणरत रहकर कार्य करें और कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहे। उन्होंने पिछले टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के नोडल अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी रवि रंजन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय में इस टीकाकरण अभियान का कंट्रोल रूम स्थापित करें और नगर निगम, शिक्षा, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि संबंधित विभागों का सहयोग लेकर अभियान को शत-प्रतिशत पूर्ण एवं सफल बनाएं।

Read More »