Saturday, November 16, 2024
Breaking News

आढ़तिया की पत्नी को बंधक बना कर लाखों की लूट, महिला घायल

पुलिस मान रही घटना को संदिग्ध
शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। आढ़तिया के घर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने असलाह के बल पर महिला को बंधक बना कर घर में लूटपाट की। विरोध पर महिला को तमंचे की बट से मार कर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर सीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने नमूने लिए।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबी कॉलोनी में सुभाष आढ़ती परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह सुभाष नवीन गल्ला मंडी स्थित अपनी आढ़त पर चले गए। उनका बेटा राहुल अपनी पत्नी के साथ भैया दूज पर अपनी ससुराल गया था। शनिवार दोपहर एक बजे के करीब महिला सुनीता पत्नी सुभाष घर पर अकेली थीं। तभी एक बाइक पर तीन युवक आए और सुभाष और राहुल के बारे में महिला से पूछा। महिला द्वारा घर से बाहर होने की बात कहने पर उक्त तीनों युवक अंदर आए और महिला पर तमंचा तान कर बंधक बना लिया।

Read More »

महिला की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, कोहराम

शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जसराना थाना क्षेत्र के गांव कटैना हर्षा में एक 65 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत हो गई। कटैना हर्षा निवासी महिला रेशमा की शुक्रवार रात अचानक हालत बिगड़ गई। परिवारीजन उपचार के लिए अस्पताल लाए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। उधर परिवारीजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने गांव ले गए।

Read More »

क्रेडिट कार्ड से 15000 हजार रुपये उड़ाए

शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। नेहा एंक्लेव निवासी महेश चंद्र ने सुनील नामक युवक से क्रेडिट कार्ड बनवाया था। उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट 48000 रुपये रखवाई। लेकिन जब महेश ने अपने क्रेडिट कार्ड को चेक किया तो उसमें बैलेंस 42000 हजार रुपये ही दर्शाया गया। जब उसने इस संबंध में फोन से पूछताछ की तो इस दौरान उसके एकाउंट से 10 हजार रुपये और डेबिट हो गए। इसके बाद महेश ने बैंक से संपर्क किया और क्रेडिट कार्ड को बंद कराया। पीड़ित ने सोनू के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी है। वहीं दूसरी घटना में महिला के एटीएम से धोखाधड़ी करके पेटीएम में लगभग 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित के पति ने बैंक से रसीद आदि निकलवा कर थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी है।

Read More »

सद्दाम ने ओवैसी की पार्टी से दिया इस्तीफा

शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन के युवा जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने यह इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को फिरोजाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सौंपा। सद्दाम ने बताया कि इस पार्टी को 2012 में उनके द्वारा फिरोजाबाद में लाया गया। पार्टी की शाखा का संस्थापक तथा पूर्व युवा जिलाध्यक्ष पद पर भी कार्यरत रहा। पार्टी की जिले में पहचान बनाई। 2017 में पार्टी को विधान सभा का चुनाव लड़ाया। पहली बार में ही 12 हजार मतों के करीब पार्टी प्रत्याशी ने प्राप्त किये। 2018 में मेयर का चुनाव पार्टी को लड़ाया और दूसरे प्रयास में ही प्रत्याशी मशरूर फातिमा को 57324 मत मिले। लेकिन अस्वस्थता के चलते उन्होंने पार्टी से अपने दायित्व से मुक्ति ले ली है। अब केवल सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से ही समाज का कार्य करेंगे।

Read More »

डिवाइडर पर चढ़ी यात्रियों से भरी बस

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार रात्रि थाना टूंडला क्षेत्र के राजा का ताल पुलिस चैकी के समीप मां वैष्णों देवी मंदिर के सामने एक वोल्वो बस संख्या यूपी 75 एटी 5354 कानपुर से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे चैकी प्रभारी अशोक कुमार ने सवारियों को दूसरी गाड़ी में बिठाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। बस को क्रेन से उठवाकर अलग खड़ा कराया। उसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।

Read More »

बेटी की बरामदगी को पुलिस से लगाई गुहार

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव चुल्हावली में पिता ने बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पीड़ित विनोद कुमार पुुत्र होरीलाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि सात सितंबर 2018 को गांव के ही गौरव उर्फ गोलू पुत्र वेदप्रकाश सोनी ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। जब वह विरोध करने गया तो पिता, पुत्रों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी और घर में बंद कर लूट के मामले में मेरे और मेरे बेटे के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोपित उनकी बेटी को धमकी देने लगे कि राजीनामा कर ले नहीं तो पिता औैर भाई का जेेल भिजवा देंगे। इस पर आरोपित उनकी बेटी को अपने साथ ले गए हैं। पीड़ित ने बेटी की बरामदगी को पुलिस से गुहार लगाई है।

Read More »

लोकसभा चुनाव जीतेगी भाजपाः शर्मा

मोटरसाइकिल रैली को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक एटा रोड स्थित नरायन मैरिज होम पर हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। लोकसभा प्रभारी ने पार्टी पदाधिकारियों को मिशन 2019 फतह करने की योजना के बारे में बताया। मुख्य अतिथि लोक सभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए हमें बूथ मजबूत करने होंगे। इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ को मजबूत करने में जुट जाए। बूथ अध्यक्ष के सम्मान को पार्टी के नेता और जन प्रतिनिधि उनके घर जाकर सम्मान देने का काम करेंगे। उन्होंने मोटरसाइकिल रैली को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की।

Read More »

ग्रामीणों ने लगाया कैबिनेट मंत्री पर आरोप

अनशन कर रहे ग्रामीणों का आरोप, समस्याएं सुनने के लिए नहीं है मंत्री के पास समय
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विकास कार्यों की मांग को लेकर अनशन कर रहे ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और उनकी धर्मपत्नी पर भी आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि मंत्री विकास कार्यो को लेकर अधिक रूचि नहीं ले रहे हैं। अनशन पर बैठे ग्रामीणों की शिकायत सुनने तक के लिए उनके पास समय नहीं है।
ग्राम पंचायत रूधऊ मुस्तकिल के भक्ति गढ़ी रोड नई आबादी मार्ग पर विकास कार्यो की मांग को लेकर ग्रामीण विगत 32 दिन से अनशन पर हैं। शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधु बघेल पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें यहां आकर ग्रामीणों की समस्या सुनने आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

Read More »

सरस्वती पूजन में स्वर संध्या से भक्तिमय हुआ माहौल

संगीत सम्राट विनोद अग्रवाल को दी गई श्रद्धांजलि
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। शनिवार को वीणा वादिनी संगीत महाविद्यालय में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान संगीत सम्राट विनोद अग्रवाल को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गई।
ग्वालियर घराने के संगीतज्ञ योगेश श्रीवास्तव ने रागश्री में सरस्वती वंदना की। उन्होंने संगीत सम्राट विनोद अग्रवाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का एक उद्देश्य है। ईश्वर की भक्ति इस जन्म जन्मांतरण के बंधन से मुक्त करने का काम करती है। चैरासी लाख योनियों में मनुष्य जन्म बड़ी मुश्किल से मिलता है। जो ईश्वर की भक्ति करता है वही पार लगता है। बालकृष्ण शर्मा ने विनोद अग्रवाल द्वारा गाए गए भजन मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मंजीत सिंह ने तबला बजाकर श्रद्धांजलि दी।

Read More »

बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चे की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के ग्राम मानिकपुर विशु में उस वक्त हड़कम मच गया जब शौच करने गए 14 वर्षीय बालक की 11 हजार की लाइन से करेंट लगने से मौत हो गयी ये हादसा उस वक्त हुआ जब सबह 8 बजे कक्षा 7 में पड़ने वाला 14 वर्षीय बालक खेत में शौच करने गया था तभी खेत में टूटी पड़ी 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी जैसे ही ग्रामीणों को बच्चे की करेंट से मौत की सूचना मिली उसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के दफ्तर पर शव को रखकर हंगामा शुरू कर दिया ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि 3 दिन पहले बिजली के तार टूटने की सूचना बिजली विभाग को दे दी गयी थी उसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा तार को नहीं जोड़ा गया जिसकी वजह से बच्चे की मौत हो गयी मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »