Saturday, November 16, 2024
Breaking News

डीएम ने जनसुनवाई में फरियादियों की सुनी समस्याएं त्वरित निस्तारण के दिए आदेश

विभाग में जरूरत मंदो को अनावश्यक दौड़ाया न जाए त्वरित निस्तारण कर फरियादी को पूर्ण रूप से करे संतुष्ट : माला श्रीवास्तव
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकारी दिलाये लाभ: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को नियमानुसार तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही करें तथा सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिले के विभागाध्यक्ष को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में जरूरत मंदो को अनावश्यक दौड़ाया न जाए, त्वरित निस्तारण कर फरियादी को पूर्ण रूप से संतुष्ट करे, जिससे शासन प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे। तहसील एवम थाना स्तर के मामले वही निस्तारित किए जाए, जरूरत मंद को व्यर्थ में जिला मुख्यालय पर भाग दौड़ नही करना पड़े। जिस तहसील की सबसे अधिक फरियादी जिला मुख्यालय पर आए और उनकी समस्या नही सुनी गई समय से निस्तारण करने में लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्यवाही होनी तय है।

Read More »

डीएम के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

फील्ड स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से एक साथ विगत 28 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे से लेकर मध्याह 12.00 बजे तक जनपद के समस्त विकास खण्डों तथा नगरीय क्षेत्र के आंगन बाड़ी केन्द्रों तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लगभग 300 प्राथमिक विद्यालयों तथा 300 आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कराया गया। अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर विद्यालयों में अध्यापकों एवं छात्रों की उपस्थिति, मध्याहन भोजन वितरण तथा कायाकल्प के अन्तर्गत कराए गए कार्यों का विस्तृत निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया।

Read More »

समैयार ने एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक का संभाला पदभार

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी ऊंचाहार के मुख्य महाप्रबंधक का पद भार ग्रहण किय है। इससे पहले समैयार एनटीपीसी की दर्लिपाली परियोजना में बतौर मुख्य महाप्रबंधक कार्यरत थे।उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भागलपुर विश्वविद्यालय से पूरी की है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद 1987 में एनटीपीसी में अभियंता प्रशिक्षु के रूप में उन्होंने करियर की पारी की शुरुआत की और इनकी विंध्याचल प्रोजेक्ट में पहली तैनाती हुई।एनटीपीसी में 35 से अधिक वर्षों के अपने सेवा के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के बड़े प्रोजेक्ट रामागुंडम, वल्लुर और लारा आदि में अपनी सेवाएं प्रदान करने के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं में भी कार्य किया है। अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी के कई परियोजनाओं में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए दर्लिपाली परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर अपनी सफल ज़िम्मेदारी का निर्वाह किया।

Read More »

दबंगों के जुल्म से सिसक रहा गरीब परिवार, कोतवाली की चौखट पर भी नहीं मिल रहा न्याय

कोतवाल ने कहा नहीं करूंगा कोई मदद, आडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नाबालिक बेटे की मौत के इंसाफ को दर दर भटक रही मां
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एक नाबालिक को जबरन काम करने के लिए ट्रैक्टर पर ले जाया गया। जहां दुर्घटना का शिकार होकर उसकी मौत हो गई। उसके बाद दबंगों ने उसको जबरन दफन कर दिया। मां अपने बेटे का चेहरा तक नहीं देख पाई है। बेटे की मौत का इंसाफ मांगने के लिए एक मां दर दर भटक रही है।बताते चलें कि मामला कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गांव सरकपुर का है। गांव की महिला रेखा देवी का कहना है कि उसके बेटे साहिल (14 वर्ष) को गांव के कुछ लोग जबरन काम करने के लिए पकड़ ले गए थे। जहां पर ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसका बेटा घायल हो गया। जिसकी दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। इसके बाद दबंगों ने उनके बेटे के शव को दफन कर दिया है। मां का आरोप है कि उन लोगों ने बेटे का चेहरा तक उनको देखने नहीं दिया है। यहीं नहीं लखनऊ में उसके बेटे का पोस्टमार्टम हुआ था। जिसकी प्रति भी दबंगों ने फाड़ दी है। अब उसको धमकी भी दी जा रही है। बेटे की मौत का इंसाफ मांगने कोतवाली गई मां को ऊंचाहार कोतवाल ने भी भगा दिया है। दलित महिला इंसाफ के लिए दर दर भटक रही है ।

Read More »

ऊंचाहार परियोजना के द्वारा बेहतर बिजली उत्पादन के बाद अचानक से हटाए गए सीजीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जहां एक ओर पूरे देश भर में बिजली किल्लत मची हुई है। सरकार और विद्युत परियोजनाएं भरपूर बिजली उत्पादन के लिए दिन रात एक कर रही हैं और इसी मेहनत का परिणाम यह हुआ कि एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना ने बीते दिनो अपनी सभी इकाइयों से पूरी क्षमता के साथ बिजली का उत्पादन कराया और अन्य परियोजनाओं की अपेक्षा एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना ने बिजली उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन किया है और बिजली उत्पादन करके सरकार की मदद की है, जिससे कि यहां से उत्पादित बिजली जाने वाले हर राज्यों को सुलभ हो सकी है। यह महज एक दूसरी परियोजनाओं से प्रदर्शन करने की होड़ नहीं थी बल्कि इसमें एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कमलेश सोनी के द्वारा अच्छी प्रबंधन नीति अपनाई गई थी। जिसमें परियोजना के सभी कर्मचारियों ने अच्छी बिजली उत्पादन में अपनी भूमिका निभाई। इस बेहतर प्रदर्शन का श्रेय सभी कर्मचारियों के साथ साथ महाप्रबंधक को भी जाता है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार मे कोयले का पर्याप्त भंडारण: डीआरएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार मे कोयला प्रचुर मात्रा मे उपलब्ध है। उक्त विचार उत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक सुरेश कुमार सप्र ने ऊंचाहार परियोजना मे भ्रमण के दौरान व्यक्त किए। विद्युत उत्पादन की दृष्टि से ऊंचाहार परियोजना की उपयोगिता को समझते हुये डीआरएम ने परियोजना का दौरा किया और विद्युत गृह के वैगन टिप्लर साइट एवम कंट्रोल रूम के निरक्षण के साथ साथ कोयले के भंडारण एवं उपलब्धता का जायजा लिया। डीआरएम एनटीपीसी की कार्यप्रणाली तथा कोल प्रबंधन सिस्टम से काफी प्रभावित हुये। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व मे एनटीपीसी प्रबंधन ने डीआरएम का स्वागत किया तथा कोयले को परियोजना तक पहुंचाने मे रेलवे के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Read More »

गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति ने पेड़ की डाल से रस्सी बांधकर लगाई फांसी

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव निवासी एक व्यक्ति काफी समय से बीमारी से ग्रसित था। काफी उपचार के बाद भी राहत नहीं मिल रही थी। जिससे तंग आकर उसने गांव से दूर आम के पेड़ की डाल से रस्सी बांधकर फांसी से झूल कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।उक्त गांव निवासी महेश कुमार काफी समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित था। काफी उपचार के बावजूद भी राहत नहीं मिल रही थी। आर्थिक तंगी के चलते अच्छे मेडिकल कॉलेजों में इलाज नहीं करा पा रहा था। बीमारी से तंग आकर सोमवार की भोर में गांव से दूर आम के पेड़ से रस्सी बांधकर फंदा गले में डाल कर उससे झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके तीन बेटी और एक बेटा है। पिता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Read More »

पत्रकारों के लिए भारत दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक

एक स्वतंत्र प्रेस हमारे लोकतांत्रिक समाजों में एक आवश्यक भूमिका निभाता है जैसे -सरकारों को जवाबदेह ठहराना, भ्रष्टाचार, अन्याय और सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करना, समाजों को सूचित करना और उन्हें प्रभावित करने वाले निर्णयों और नीतियों में शामिल होना। वर्ल्ड प्रेस फ़्रीडम इंडेक्स दुनिया भर में प्रेस की आज़ादी की काफी निराशाजनक तस्वीर पेश करता है। सरकारी धमकी, सेंसरशिप और पत्रकारों और मीडिया आउटलेट्स के उत्पीड़न के बढ़ते रूपों से हमारे लोकतंत्रों की प्रकृति और लचीलेपन को कम करने का खतरा है। हम आने वाले समय में इस मुद्दे से कैसे निपटेंगे , यह निर्णायक होगा।वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2021 को मीडिया वॉचडॉग ग्रुप रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स द्वारा जारी किया गया है। नॉर्वे लगातार पांचवें वर्ष सूचकांक में शीर्ष पर रहा। रिपोर्ट में 132 देशों को “बहुत खराब”, “खराब” या “समस्याग्रस्त” करार दिया गया है। 180 देशों में भारत 142वें स्थान पर रहा। ब्राजील, मैक्सिको और रूस के साथ भारत को “खराब” श्रेणी में स्थान दिया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपना काम ठीक से करने की कोशिश कर रहे पत्रकारों के लिए भारत दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। 2016 में, भारत की रैंक 133 थी, जो 2020 में लगातार गिरकर 142 हो गई है। सरकार की “आलोचना करने की हिम्मत” करने वाले पत्रकारों के खिलाफ “बेहद हिंसक सोशल मीडिया नफरत अभियान” के लिए भारत की आलोचना दुनिया भर में हुई।

Read More »

मजदूर दिवस पर इंडस्ट्री एरिया में प्याऊ का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर इंडस्ट्री एरिया नगला भाऊ में प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। सपा नेता एवं पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव, चेयरमैन तिरुपति-ग्रुप संतोष यादव व सपा जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र चंचल ने इंडस्ट्री एरिया नगला भाऊ में कैंप लगाकर ठंडा एवं मीठे पानी का प्याऊ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राहगीरों एवं सैकड़ो मजदूरों को शर्बत पिलाया। इस दौरान जगमोहन यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा, रोहित यादव छात्र सभा, विकास यादव, बंटू कुमार, रोकी, बबलू आदि मौजूद रहे।

Read More »

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने ईदगाह का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। मंगलवार को होने वाली ईद उल फितर की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर ली है। रविवार को एडीएम अभिषेक सिंह, एसपी सिटी मुकेश मिश्रा ने ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को ईदगाह में साफ-सफाई कराने के साथ चूना आदि का छिड़काव करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर की अन्य मस्जिदों में पर्याप्त इंतजाम किये जाने की बात कही। ईदगाह कमेटी के सचिव इसरार अहमद खान ने कहा के सरकारी गाइडलाइन के तहत सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार सड़कों पर नमाज नहीं होगी।

Read More »