आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जामःहंगामाः आश्वासन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घर से मजदूरी करने गये एक व्यक्ति पर आज खेत में काम करते वक्त एक आवारा सांड ने उस पर हमला बोलकर उसे मौत के घाट उतार दिया जिससे पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प व अफरा तफरी मच गई तथा पुलिस के देर से पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच पर जाम लगा दिया और जमकर हायतौबा की तथा मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा पूर्व एमएलसी एवं मंत्री मुकुल उपाध्याय भी पहुंच गये।
बताया जाता है गांव कुंवरपुर निवासी करीब 50 वर्षीय पप्पू पुत्र नेकसे अपने परिवार का पालन पोषण हेतु गांव से यहां शहर के बालापट्टी में आकर किराये पर रह रहा था और मजदूरी कर गुजारा करता था। पप्पू आज सुबह मजदूरी करने के लिये कोतवाली क्षेत्र के नहरोई बम्बा के पास एक खेत पर गया था और काम करने के दौरान वहां पर एक आवारा सांड आ गया जिसने वहां काम कर रहे मजदूरों पर हमला बोल दिया और पप्पू के साथी मजदूर तो भाग जाने में सफल रहे लेकिन वह नहीं भाग सका और सांड ने पप्पू पर हमला कर जहां उसे उठाकर पटक दिया वहीं उसके पेट में सींग भी घूस दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
अक्रूर कालेज के शिक्षक पुलिस कप्तान से सम्मानित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला इण्टर कालेज से निकाली गई यातायात जागरूकता रैली में श्री अक्रूर इंटर कालेज के छात्रों के साथ शिक्षकों द्वारा सहभागिता करने पर यातायात माह के समापन समारोह कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश द्वारा कालेज के शिक्षकों डा. आर.एन. सिंह, वीरेन्द्र कुमार सगर, श्याम कृष्ण, पूरन सिंह, त्रिभुवन कुमार सिंह एवं रौदास कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये जाने पर विद्यालय के प्रबंधक रामेश्वर दयाल, कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, अध्यक्ष सतीश चन्द्र घी वाले, प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा एवं उप प्रधानाचार्य रामतेज द्वारा प्रशस्ति पत्र मिलने पर शिक्षकों को बधाई दी एवं ऐसे सराहनीय कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मौ. सऊद आलम, रामधीश, रामदत्त सिंह, मलखान सिंह, योगेन्द्र कुमार, लालाराम गुप्ता, राजाराम शर्मा, हीरेन्द्र गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, नरेन्द्र बाबू, जनदिन बाबू, संजय शर्मा, गुड्डू, सतीशचन्द्र, रमेशचन्द्र, रेनू जैन एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था।
दुकान से लाखों की चोरी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है और बीती रात्रि को नाई का नगला में एक दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात चोर करीब ढाई लाख रूपये की नगदी चोरी कर ले गये। घटना से पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है।
बताया जाता है नाई का नगला मौला सोप फैक्ट्री के पास निवासी ईद मौहम्मद पुत्र अली मौहम्मद की अपने घर पर ही किराने की होलसेल की दुकान है और बीती रात्रि को जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सोये हुए थे तभी अज्ञात चोरों ने छत के टट्टर को उखाडकर घर में प्रवेश पा लिया और दुकान में पहुंच गये तथा दुकान में से लाखों की नगदी व कुछ सामान आदि चोरी कर ले गये।
घटना की आज सुबह पता चलने पर पूरे क्षेत्र में भारी खलबली मच गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घटना के बारे में छानबीन की। पीडित दुकानदार के मुताबिक अज्ञात चोर दुकान में रखे ढाई लाख रूपयों के अलावा कुछ सामान भी चोरी कर ले गये।
साले के बाद जीजा की भी मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। गांवों में सब्जी बेचने जा रहे तांगा सवार जीजा-साले को कल सुबह बाईपास स्थित भूरा नगला चौराहा पर ट्रेक्टर ट्राली द्वारा रौंदे जाने से जहां साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी वहीं मृतक का जीजा जगदीश पुत्र प्रभुदयाल निवासी नगला अलगर्जी गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे बागला अस्पताल से उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल रैफर किया गया था जहां पर उपचार के दौरान जीजा की भी मौत हो गई तथा थाना हाथरस गेट पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
Read More »सपा प्रदेशाध्यक्ष का किया स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उत्तम पटेल के आज पहली बार जनपद में आगमन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तालाब चैराहा पर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया।
सपा प्रदेशाध्यक्ष उत्तम पटेल कस्बा मुरसान के जी.एस. इण्टर कालेज में आज आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा महेन्द्र प्रताप के जयंती समारोह में भाग लेने आये थे और कार्यक्रम में जाते वक्त तालाब चैराहा पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में सपा नेता रामनारायन काके, हेमंत गौड, सुनील दिवाकर, मंजूर अहमद अब्बासी, डा. एम. खान, शाहिद खां, रामू पौरूष, महेन्द्र सिंह सोलंकी आदि तमाम लोग शामिल थे।
औद्योगिक विकास मंत्री की अध्यक्षता में द्वितीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की दूसरी तैयारी बैठक सम्पन्न
यू.पी. इन्वेस्टर्स समिट 2018 में हस्ताक्षरित एम.ओ.यू के निवेशकों संग संवाद सत्र
अगले दो माहों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग का लक्ष्य
दिसम्बर में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की तैयारी
सेवा क्षेत्र हेतु उत्तर प्रदेश की नवीन नीति बनाई जाए -उद्योग मंत्री, सतीश महाना
रिटेल की भी नीति शीघ्र लाई जाएगी, इलेक्ट्रिक वाहन नीति को शीघ्र अंतिम रूप दिया जाए
प्रदेश में पहली बार विद्युत के ओपन एक्सेस हेतु 340 मेगावाॅट क्षमता उपलब्ध कराई गई
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना ने कहा है कि अगले दो माहों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग का लक्ष्य है तथा दिसम्बर में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की तैयारी की जा रही है।लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री, सतीश महाना ने कहा है कि अगले दो माहों में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग का लक्ष्य है तथा दिसम्बर में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाली परियोजनाओं की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की तैयारी की जा रही है।
दावे आपत्तियां प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथि अब 22 दिसम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में नियत कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियांे के निस्तारण की अवधि दिनांक 10 दिसम्बर 2018 को बढ़ाकर दिनांक 22 दिसम्बर 2018 करते हुए नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर अब दिनांक 31 जनवरी 2019 को किए जाने के निर्देश दिये गये है।
Read More »कस्बा इंचार्ज अनिलेश की सक्रियता के चलते नहीं बिक पा रही शराब
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बा इंचार्ज की सक्रियता के चलते शराब माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है। अनिलेश कुमार की सक्रियता के चलते शराब माफियाओं में दहशत का माहौल है। शराब माफिया ने सारे पैतरे अपनाने की तैयारी में लगे हुए है। वही भाजपा नेता की मिली भगत के चलते प्रशासन पर दबाव डाल अपने अवैध तरीके से शराब बिकवाने की फिराक में लगे हुए है। कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार किसी भी हालात में अवैध तरीके से शराब न बेचने देने से शराब माफियाओं में काफी रोष पनप रहा है। वही भाजपा नेताओं की मिली भगत से कस्बा इंचार्ज पर दबाव बनाने की फिराक में लगे हुए है आप को बता दे कि कस्बा इंचार्ज ने स्वयं पड़ताल की और देखा कि खुले आम मानक के विपरीत शराब कारोबारी शराब बेचने में लगे हुए है और तो और सुबह 6 बजे से ही अवैध तरीके से अधिक दामों में शराब बेचना शुरू कर देते थे मानक के अनुसार 12 बजे से ही ठेका खोलने के आदेश है।
Read More »मूक बधिर दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प 5 व 6 दिसम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन शक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि 5 व 6 दिसम्बर 2018 को मूक बधिर दिव्यांगजनों को श्रवण सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में मूक बधिर दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन शक्तीकरण अधिकारी ने अपील की है कि अल्पक इन्टरनेशनल प्रा0लि0 नई दिल्ली के द्वारा चिन्हांकन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें दिनांक 05 दिसम्बर 2018 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) स्थित प्रमिला कटियार चैरिटेबुल एण्ड एजूकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट, कालपी रोड पुखरायां कानपुर देहात में प्रातः 10 बजे तथा दिनांक 6 दिसम्बर 2018 को कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी माती विकास भवन आडीटोरियम हाल में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन न्हिें श्रवण यंत्र की आवश्यकता है वे शिविर में उपस्थित होकर 02 फोटो, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र साथ में अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित हों ताकि उन्हें उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके।
Read More »
जांच में उपस्थित होने की तिथि 21 दिसम्बर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के विकास खण्ड व तहसील डेरापुर के ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत उदनापुर के विरूद्ध विधानसभा सिकन्दरा विधायक अजीत सिंह पाल के स्तर से प्राप्त शिकायत की जांच दिनांक 21 दिसम्बर 2018 समय अपरान्ह 2 बजे सार्वजनिक स्थल पर निर्धारित की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने का कष्ट करे ताकि जांच को नियमानुसार पूरा करा कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायी जा सके।
Read More »