शिकोहाबाद। बीडीएमम्यू कन्या स्नातकोत्तर महाविधालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्राचार्या डाॅ0 नीता सक्सेना ने किया एवं समस्त छात्राओं को खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलाई।
प्रतियोगिता में सर्वप्रथम फर्राटा दौड़ 100 मीटर रेस निशा कुशवाह प्रथम स्थान, शिमला द्वितीय स्थान एवं नंदिनी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में सुधा प्रथम भारती द्वितीय शिमला तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में शिमला प्रथम स्थान निशा कुशवाह द्वितीय अर्चना तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता में निशा कुशवाह प्रथम स्थान अंजली यादव एवं शिल्पी यादव तृतीय स्थान पर रहीं। तस्तरी फेंक प्रतियोगिता में पूनम प्रथम निशा कुशवाह द्वितीय शिखा तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक प्रतियोगिता में पुष्पा प्रथम रूचि द्वितीय अंजली यादव तृतीय स्थान पर रहीं। लम्बी कूद प्रतियोगिता में निशा कुशवाह प्रथम छात्रा मान्या द्वितीय छात्रा सुधा तृतीय स्थान पर रहीं। इन समस्त प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत अंक के आधार पर बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा कुशवाह को चैम्पियन घोषित करते हुये वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को स्थान प्राप्त करने पर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ0 नीता सक्सेना ने मैडल एवं खेल की किट प्रदान कर सम्मानित किया एवं सर्वाधिक प्रतियोगिता में विजयी छात्रा निशा कुशवाह को चैम्पियन शीप की शील्ड तथा ट्रेक सूट पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया।
संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से युवक की मौत, कोहराम
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के नसीरपुर के गाॅव नगला राधे में खेत पर सो रहे एक युवक के गोली लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
रूपसिंह (25) पुत्र जगदीश कुमार निवासी नगला राधे रात्रि में अपने खेतों पर सो रहा था तभी अचानक गोली लगने से घायल हो गया। परिवारीजन आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गये। जहाॅ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
ट्रक की टक्कर के बाद रेलवे क्रॉसिंग पोल विद्युत लाइन से टकराने से हादसा होते होते बचा
घाटमपुर, कानपुर। आज सुबह कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग फाटक का पोल ट्रक की टक्कर लगने के बाद रेलवे की विद्युत लाइन से टकरा गया। जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते बचा। गनीमत यह रही कि विद्युत लाइन कंप्लीट कर रहे कर्मचारी रेलवे स्टेशन में ही मौजूद थे जैसे ही तेज स्पार्क हुआ तुरंत विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब नौ बजे कानपुर से बांदा जा रही पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद जब रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुल रहा था तभी जहानाबाद की ओर से घाटमपुर की ओर जा रहा ट्रक रेलवे क्रॉसिंग फाटक के किनारे लगने वाले सपोर्ट थम के ना होने के चलते फाटक से टकरा गया। जिससे पोल रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही 25000 वोल्ट विद्युत लाइन से भिड़ गया स्पार्किंग के बाद रेलवे स्टेशन में मौजूद विद्युत कर्मियों ने सूचना मिलते ही विद्युत सप्लाई बंद कर दी। जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया। रेलवे कर्मियों ने बताया कि पोल में नीचे प्लास्टिक लगी होती है अगर वह ना होती तो विद्युत करंट फैलने के चांस थे। पोल विद्युत लाइन से सेट जाने के कारण बांदा से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन आउटर पर आधा घंटा खड़ी रही। जीआरपी व रेलवे कर्मियों ने किसी तरीके से पोल डालकर आवागमन बाधित किया तब कहीं जाकर पैसेंजर ट्रेन गुजरी। पोल फस जाने के कारण करीब 1 घंटा घाटमपुर जहानाबाद सड़क मार्ग बाधित रहा।
Read More »संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम के तहत डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश
विद्यालयों में बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकन गुनिया, कालाजार आदि की दे जानकारीः डीएम
कानपुर देहात। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक शुरू हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सीएमओ ने बताया कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सहयोग सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। संचारी रोग नियंत्रण प्रदेश के 75 जनपदों में आयोजित हो चुका है। इस अभियान के कारण दिमागी रोग से होने वाली मृत्यु में भारी कमी आई है। उप्र के मुख्यमंत्री जी द्वारा दिमागी बुखार संचारी रोगों पर नियंत्रण तथा इनके त्वरित एवं सुचारू उपचार हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए अनवरत व्यापक अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गये है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक के दौरान समस्त संबंधित अधिकारियों, ईओ, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस, कृषि अधिकारी, समाजकल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी आदि को निर्देश दिये कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में वातावरणीय तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय खुले में शौच न करने, पेयजल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम हेतु विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था एवं नालियों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिये साथ ही उथले हैण्डपंपों के प्रयोग को रोकने के लिए उन्हें लाल रंग से चिन्हित करें व लोगों को चिहिन्त हैण्डपंप का पानी न प्रयोग करने के लिए भी जागरूक करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि इस अभियान में अपने ग्राम के संबंधित ग्राम प्रधान नोडल होगे जिनका प्रशिक्षण दिनांक 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे से प्रत्येक विकास खण्ड में आयोजित कराना सुनिश्चित करें साथ ही वहां एमओआईसी भी उपस्थित रहे व एसडीएम अथवा तहसीलदार की भी भागेदारी सुनिश्चित करायी जाये।
जिलाधिकारी द्वारा महिला एवं विकास कल्याण विभाग को निदेर्शित किया गया कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा उनके क्षेत्र के समस्त कुपोषित तथा अतिकुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उनको पुष्टाहार उपलब्ध कराये साथ ही संचारी रोग तथा दिमागी बुखार हेतु जन जागरण अभियान यथा दस्तक अभियान में स्थानीय एएनएम तथा आशा कार्यकत्रियों को सहयोग करते हुए कार्यक्रम में सक्रिय योगदान प्रदान करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के जिलाविद्यालय निरीक्षक व बीएसए को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक माध्यमिक/बेसिक शिक्षा के विद्यालयों द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा हेतु विद्यालय से एक शिक्षक नोडल अध्यापक के तौर पर प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसके लिए शैड्यूल बनाकर एमओआईसी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे ताकि संबंधित नोडल अध्यापक का प्रशिक्षण दिनांक 13 व 14 को होना सुनिश्चित हो साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिदिन सभा स्थल पर बच्चों को दिमागी बुखार तथा अन्य संचारी रोगों से बचाव, पर्यावरण, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि के सम्बन्ध में परिचर्चा करें व सप्ताह में एक दिन विशेष सत्र का आयोजन कर उन्हें जागरूक करें।
सास-बहू से टप्पेबाजों ने झोले में रखे 23,500 रूपये पार किए
रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। थाना क्षेत्र के भटौली सब्जी बाजार बाजार में सास-बहू के साथ सब्जी खरीदने के दौरान टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया है। टप्पेबाजों ने झोले में रखे 23,500 नकदी व पास बुक बिजली के बिल पार कर दिया।
भटौली निवासी संगीता अपनी सास क्रांति के साथ कस्बा के स्टेट बैंक शाखा से 30 हजार रुपये निकाले जिसमे लगभग 6500 रुपये बिजली का बिल जमा कर बाकी कर्ज के रुपये देने के लिये झोले में रख घर जा रही थी रास्ते में आलू खरीदने के लिये दुकानदार से बातचीत के दौरान संदिग्ध खड़े युवक ने 23,500 रुपयो से भरा झोला लेकर मौके से निकल गया।
जिसकी सूचना महिलओं ने थाना पुलिस को दी है। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्यवाही की जा रही है।
सामाजिक-आर्थिक विकास में ऊर्जा की अहम भूमिका: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन किया
तेल और गैस के लिए पारदर्शी और लचीले बाजारों सहित जिम्मेदार मूल्य निर्धारण जरूरी: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा ‘ब्लू फ्लेम’ क्रांति प्रगति पर, एलपीजी दायरा 90 प्रतिशत से अधिक
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोयडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में भारत के प्रमुख हाइड्रोकार्बन सम्मेलन 13वें पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन किया।
अपने उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक विकास में ऊर्जा की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के तेज विकास के लिए उचित मूल्य, स्थिर और सतत ऊर्जा आपूर्ति आवश्यक होती है। इससे आर्थिक लाभ में हिस्सेदारी के लिए समाज के निर्धन और वंचित वर्गों को सहायता भी मिलती है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा खपत पश्चिम से पूर्व की तरफ आ गई है और शेल क्रांति के बाद अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा तेल और गैस उत्पादक देश बन गया। बहरहाल, सस्ती नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकियों और डिजिटल सुविधाओं के बढ़ने के संकेत मौजूद हैं, जिनसे सतत विकास लक्ष्य प्राप्त करने में तेजी आएगी।
सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए सभी देशों के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता: उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। व्यापक स्तर पर हो रहे पर्यावरण क्षरण और उसके खतरनाक दुष्प्रभावों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने दुनिया के सभी देशों से टिकाऊ विकास के लिए व्यापक स्तर पर सहयोग का आह्वान किया है।
श्री नायडू ने एनर्जी एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टेरी द्वारा आज यहां आयोजित विश्व सतत विकास सम्मेलन 2019 को संबोधित करते हुए कहा कि समावेशी विकास टिकाऊ विकास पर केन्द्रित है। टिकाऊ कृषि, टिकाऊ शहरीकरण, टिकाऊ ऊर्जा सुरक्षा, टिकाऊ स्वच्छ ऊर्जा, टिकाऊ कचरा प्रबंधन, टिकाऊ वन्य जीव संरक्षण और टिकाऊ हरित पहलें इसमें ही समाहित हैं।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत के पांरपरिक रीति रिवाज सतत जीवन शैली को परिलक्षित करते हैं। भारत के वैदिक दर्शन ने भी हमेशा से ही प्रकृति और मानव के बीच गहरे संबधों पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि सतत विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति को योगदान करना चाहिए। ऐसा चाहे तो लंबे ट्रैफिक जाम पर वाहन का इंजन बंद करके या फिर भीड़ भाड़ वाले शहरों में कार्यालय आने जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करके या फिर बेकार हो चुकी वस्तुओं का पुनर्चक्रण या फिर उनका खाद बनाकर भी किया जा सकता है। प्राकृतिक संसाधानों के तर्कसंगत इस्तेमाल कर भविष्य की पीढि़यों के लिए उन्हें संरक्षित रखने के महत्व पर जोर देते हुए श्री नायडू ने कहा कि सबको इस बात का एहसास होना चाहिए कि हमें धरती से जो कुछ मिला है वह हमारी विरासत नहीं है बल्कि हम केवल इसके संरक्षक हैं। ऐसे में यह हमारी अहम जिम्मेदारी है कि हम इसे प्राचीन गौरव के साथ अगली पीढ़ी के सुपुर्द करें।
बोर्ड परीक्षा के दौरान बिजली कटौती से छात्र परेशान
बछरावां (रायबरेली), जन सामना ब्यूरो। सबका साथ सबका विकास का नारा देने तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध प्रदेश सरकार जहां एक तरफ शिकंजा कसती जा रही है वही बछरावां का विद्युत विभाग परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ शौतेला व्यहार निभाने का कार्य कर रहा है। ज्ञात हो बीते 2 माह से बछरावां क्षेत्र के विद्युत व्यवस्था इतनी लचर हो गई है कि कब आएगी कब जाएगी इसका कोई पता नहीं है। विभाग की इस नीति के कारण चुनावी वर्ष में प्रदेश सरकार की जहां किरकिरी हो रही है वहीं मतदाताओं में आक्रोश भी व्याप्त हो रहा है। उल्लेखनीय है कि इस समय बोर्ड परीक्षाएं चल रही है और बच्चों को पढ़ने के लिए साय काल तथा प्रातः काल बिजली चाहिए परंतु जब यह बच्चे पढ़ने के लिए बैठते हैं। तो अचानक बिजली गुल हो जाती है ,यह भी नहीं पता चलता कि लौट कर कब आएगी। छात्रों का कहना है संभवत विभाग चाहता है कि सरकार की बदनामी हो और चुनाव में उसको मुंह की खानी पड़े, यही कारण है स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी जनता के अंदर आक्रोश पैदा करवा रहे हैं। एक तरफ जहां बिजली आपूर्ति का आलम यह है वही जब से इसमें प्राइवेट सेक्टर के लोगों की भर्ती की गई है तब से अनाप-शनाप बिल आने शुरू हो गए हैं ।
Read More »‘हेलो साहब! मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है
पुलिस को झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, गिरफ्तार
रायबरेली, सलमान चिश्ती। पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या करने की झूठी सूचना देना व्यक्ति को महंगा पड़ गया। 100 नं0 पर डायल कर अजय वर्मा पुत्र कमलेश वर्मा निवासी सत्यनगर थाना कोतवाली नगर जनपद – रायबरेली ने सूचना दिया कि मैने अपनी पत्नी की कुल्हाडी से हत्या कर दी है। तथा मै घर पर मौजूद हूँ। जिस पर पीआरवी यूपी 32 डीजी 3278 व थाना स्थानीय की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर सूचनाकर्ता की पत्नी फूलमती जिन्दा मिली तथा उन्होने बताया कि उसके पति शराब पीने के आदी है। तथा अक्सर मारपीट करते है। आज भी इन्होने मेरे साथ मारपीट की तथा अपने फोन से मेरी हत्या करने की झूठी सूचना दी है। पास पड़ोस के लोगो से भी पूछताछ करने पर घरेलू विवाद व मारपीट का होना पाया गया। अजय वर्मा द्वारा हत्या जैसे गम्भीर अपराध की झूठी सूचना डायल 100 को दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उ0नि0 मान सिंह यादव की तहरीर पर मु0अ0सं0 100/19 धारा 66ए(बी) आई0टी0 एक्ट व 177 आईपीसी के तहत अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी, बलवन्त कमार यादव कोतवाली नगर रायबरेली की मुख्य भूमिका रही।
अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते समय 4 गिरफ्तार
पिस्टल 25000 रु और तमंचा 3500 रु में बेचते थे
रायबरेली, सलमान चिश्ती। थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच व रायबरेली पुलिस की संयुक्त टीम ने 04 अभियुक्तो को अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते समय पिस्टल तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली नगर क्षेत्र में पहलवान वीर बाबा मन्दिर परिसर के पास शौचालय के निकट अवैध शस्त्र की खरीद फरोख्त की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से पिस्टल तमंचा व कारतूस भारी मात्रा में बरामद हुआ। जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-101/2019 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत दीपक वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी निकट पी0ए0सी0 गोराबाजार थाना कोतवाली नगर रायबरेली, इमरान अली उर्फ पप्पू पुत्र नियाज अली निवासी कुडहाचक शगुनपुर थाना गदागंज रायबरेली, बाबू उर्फ मो जुनैद पुत्र मशर्रफ निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली, उमेर अहमद पुत्र करियाजुल हसन निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज, जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया।