Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रक की टक्कर के बाद रेलवे क्रॉसिंग पोल विद्युत लाइन से टकराने से हादसा होते होते बचा

ट्रक की टक्कर के बाद रेलवे क्रॉसिंग पोल विद्युत लाइन से टकराने से हादसा होते होते बचा

घाटमपुर, कानपुर। आज सुबह कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग फाटक का पोल ट्रक की टक्कर लगने के बाद रेलवे की विद्युत लाइन से टकरा गया। जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते बचा। गनीमत यह रही कि विद्युत लाइन कंप्लीट कर रहे कर्मचारी रेलवे स्टेशन में ही मौजूद थे जैसे ही तेज स्पार्क हुआ तुरंत विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब नौ बजे कानपुर से बांदा जा रही पैसेंजर ट्रेन के गुजरने के बाद जब रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुल रहा था तभी जहानाबाद की ओर से घाटमपुर की ओर जा रहा ट्रक रेलवे क्रॉसिंग फाटक के किनारे लगने वाले सपोर्ट थम के ना होने के चलते फाटक से टकरा गया। जिससे पोल रेलवे लाइन के ऊपर से गुजर रही 25000 वोल्ट विद्युत लाइन से भिड़ गया स्पार्किंग के बाद रेलवे स्टेशन में मौजूद विद्युत कर्मियों ने सूचना मिलते ही विद्युत सप्लाई बंद कर दी। जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया। रेलवे कर्मियों ने बताया कि पोल में नीचे प्लास्टिक लगी होती है अगर वह ना होती तो विद्युत करंट फैलने के चांस थे। पोल विद्युत लाइन से सेट जाने के कारण बांदा से कानपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन आउटर पर आधा घंटा खड़ी रही। जीआरपी व रेलवे कर्मियों ने किसी तरीके से पोल डालकर आवागमन बाधित किया तब कहीं जाकर पैसेंजर ट्रेन गुजरी। पोल फस जाने के कारण करीब 1 घंटा घाटमपुर जहानाबाद सड़क मार्ग बाधित रहा। बांदा से घाटमपुर पहुंचे टेक्नीशियन व घाटमपुर रेलवे कर्मियों द्वारा मरम्मत कर करीब दोपहर 2रू00 बजे रेलवे क्रॉसिंग फाटक को दुरुस्त किया जा सका इसके पूर्व कंटेनर ट्रक को विद्युत लाइन के नीचे खड़ा कर रसेनी लगाकर पोल को विद्युत लाइन से अलग किया गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, लोगों का कहना है कि अगर जरा सी चूक हो जाती तो ना जाने कितना जान माल का नुकसान हो सकता था। जीआरपी पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।