Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते समय 4 गिरफ्तार

अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते समय 4 गिरफ्तार

पिस्टल 25000 रु और तमंचा 3500 रु में बेचते थे
रायबरेली, सलमान चिश्ती। थाना कोतवाली नगर व क्राइम ब्रांच व रायबरेली पुलिस की संयुक्त टीम ने 04 अभियुक्तो को अवैध असलहों की खरीद फरोख्त करते समय पिस्टल तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली नगर क्षेत्र में पहलवान वीर बाबा मन्दिर परिसर के पास शौचालय के निकट अवैध शस्त्र की खरीद फरोख्त की जा रही थी। पुलिस ने मौके से 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से पिस्टल तमंचा व कारतूस भारी मात्रा में बरामद हुआ। जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-101/2019 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट के तहत दीपक वर्मा पुत्र मुन्ना लाल वर्मा निवासी निकट पी0ए0सी0 गोराबाजार थाना कोतवाली नगर रायबरेली, इमरान अली उर्फ पप्पू पुत्र नियाज अली निवासी कुडहाचक शगुनपुर थाना गदागंज रायबरेली, बाबू उर्फ मो जुनैद पुत्र मशर्रफ निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज रायबरेली, उमेर अहमद पुत्र करियाजुल हसन निवासी जलालपुर धई थाना गदागंज, जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के पास से 01 पिस्टल 9mm, 01 तमंचा 315 बोर डबल बैरल, 01 तमंचा 12 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 02 कारतूस जिन्दा 12 बोर, 07 खोखा कारतूस 12 बोर, 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर , 16 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 9 mm अवैध असलहे बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों में से दीपक वर्मा ने बताया कि वह अवैध शस्त्रों की सप्लाई करता है। उसका साथी इमरान उर्फ पप्पे, बाबू उर्फ मोo जुनैदव उमेर अहमद उससे अवैध असलहा पिटल खरीदते है। वह पिस्टल 25000/- तथा तमंचा 3500/ रूपये में बेचता है। इमरान उर्फ पप्पू, बाबू उर्फ गोo जुनैदव उमेर अहमद असलहा खरीद रहे थे कि पुलिस ने उनको पकड़ लिया। वह पिस्टल व तमंचा अपने मित्र प्रेमचन्द्र वर्मा उर्फ टिल्लू निवासी चन्द्र नगर थाना कोतवाली नगर से लेता है। प्रेमचन्द्र वर्मा को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। जो वर्तमान समय में जेल में बन्द है। असलहा की सप्लाई से उनकी मोटी कमाई हो जाती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह कोतवाली नगर, राकेश सिंह प्रभारी स्वाट टीम, अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल, राजेन्द्र सिंह, पवन प्रताप सिंह, उoनि मान सिंह यादवथाना कोतवाली नगर, मनोज कुमार सिंह स्वाट टीम, मुआ0 संतोष कुमार सिंह, रामाधार, आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल, आरक्षी पंकज सिंह यादव स्वाट टीम, आरक्षी कौशल किशोर सर्विलांस सेल, आरक्षी प्रवेश कुमार, आरक्षी सूर्य पाल, थाना कोतवाली नगर, मुआ0चा0 अरूण कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद रायबरेली की मुख्य भूमिका रही।