हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के संयुक्त जिला बागला अस्पताल से आयेदिन मरीजों, तीमारदारों के साथ कर्मचारी व डाॅक्टरों के वाहन चोरी होने से भारी खलबली मची हुई है और अज्ञात वाहन चोर अब कल एक चिकित्सक की बाइक को चोरी कर ले गये।
बताया जाता है जिला बागला अस्पताल में दंत विभाग में तैनात डा. गिरीश शर्मा की बाइक संख्या आर.जे. 20 एस.एल./8876 उनके कार्यालय के पास ही खडी थी जिसे मौका पाकर अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। चिकित्सक ने जब अपनी बाइक गायब देखी तो भारी खलबली मच गई तथा पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा भी बंद था।
बागला अस्पताल परिसर से आयेदिन बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर कांग्रेस महामंत्री अशोक वार्ष्णेय व डा. योगेश कुमार शर्मा ने भारी आक्रोश व्यक्त किया है और कहा है कि अब तक 6 बाइकें चोरी हो चुकी हैं और उन्होंने अस्पताल से ही किसी की मिलीभगत का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि शीघ्र ही चोरी प्रकरण का खुलासा नहीं हुआ तो 10 दिसम्बर को पुलिस कप्तान से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे।
ढोंग, पाखण्ड व अंधविश्वास रहें दूर-भोले बाबा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रामबाग आगरा-अलीगढ बाईपास संस्कार सिटी पर नारायण साकार हरि जी का मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम (सत्य का साथ) का आयोजन हुआ जिसमें भोले बाबा के हजारों अनुयारियों ने भा लिया। इस मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम में मानवता, भाईचारा, प्रेम, प्रीत, नम्रता, सहनशीलता का संदेश नारायण साकार हरि द्वारा दिया गया।
सत्संग समागम में भोले बाबा साकार हरि द्वारा पूर्व महापुरूषों की वाणी का व्याख्यान करते हुए समस्त जनमानव को उनके बताये हुए मार्ग पर चलने एवं अनुसरण करने को कहा। उन्होंने सभी को ढोंग, पाखण्ड, अंधविश्वास, आडम्बर से दूर रहने को कहा। क्योंकि ढोंग, पाखण्ड से हानि अपार होती है। बच्चों में अच्छे संस्कार दें। शादी व्यभिचार नहीं एक साधना होती है। इस दर पर किसी भी प्रकार का चंदा चढावा दान पात्र आदि का प्रावधान नहीं है निशुल्क निस्वार्थ ही आने जाने से महापुरूषों का भला हो रहा है।
बिछड़े मासूम को सौंपा परिजनों को
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आॅपरेशन मुस्कान के तहत आज कोतवाली पुलिस ने एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को तलाश कर उसके परिजनों को सौंपा गया है।
बताया जाता है एक नशेडी पिता आज अपने एक 5 वर्षीय मासूम पुत्र को लेकर कस्बा स्थित रोडवेज बस स्टैण्ड के पास शराब ठेका पर लेकर आया और वह शराब पीने के बाद अपने पुत्र को वहीं पर छोड गया जिससे उक्त मासूम भटक गया और रोते भटकते कोतवाली पुलिस ने बरामद कर उसके परिजनों को तलाशा तो मासूम गांव उमरावपुर निवासी राकेश का 5 वर्षीय पुत्र सागर निकला जिस पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बालक के परिजनों को बुलाकर उसके बाबा रामप्रकाश के सुपुर्द किया गया।
जेडीसी ने किया विकास खंड का निरीक्षण
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विकास खंड परिसर में जेडीसी औचक निरीक्षण किया। जिससे विकास खंड अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गई। आनन-फानन में सभी अपने काम में जुट गए और अभिलेखों के रख रखाव को ठीक करने लगे। शुक्रवार को विकास खंड में निरीक्षण के दौरान जेडीसी अतुल मिश्र ने अभिलखों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होेंने समाधान दिवस, तहसील दिवस में लंबित पडी शिकायतों का ब्यौरा मांगा तो अधिकारी चुप्पी साध गये। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी प्रकट की और सभी अभिलेखों को ठीक प्रकार रखने तथा शिकायतों के निस्तारण एवं उनके बारे में पूरी संतुष्टि कर अभिलेखों में दर्ज करने के निर्देश दिए। श्री मिश्र ने दस माह की अतिरिक्त शिकायतों, प्रतिमाह होने वाली शिकायतों का भी निरीक्षण किया। कमी पाए जाने पर उन कमियों को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान विकास खंड अधिकारी धनीराम शर्मा, एडीओ पंचायत दिनेश सिंघल, गिरीश कुमार, तथा सहायक विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Read More »गांधी जयंती पर जनसंदेश यात्रा कल
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। 150वीं गांधी जयंती वर्ष पर भाजपा कार्यकर्ता कस्बे में जन संदेश यात्रा निकालकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता सत्यम चौहान ने बताया कि अभिजीत सिंह सांगा द्वारा 8 दिसंबर शनिवार को कुष्माण्डा देवी मंदिर से मूसानगर रोड स्थित बालेश्वर मंदिर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में जनसंदेश पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। यात्रा में भाजपा की नीतियों विकास कार्य और जन उपयोगी योजनाओं को घर.घर जाकर बताया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री बाबूराम निषाद, विधायिका कमलरानी वरूण, जिला अध्यक्ष सुशील कटियार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सिंह चौहान मौजूद रहेंगे।
Read More »सीतापुर में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये जा रहे अत्याचार के विरोध में सीएम को ज्ञापन
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। तहसील मैथा में आज अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया एडवोकेट के नेतृत्व में सीतापुर में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किये जा रहे अत्याचार के विरोध में सभी अधिवक्ता साथी हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दा बाद के नारे लगाते हुये एसडीएम रामशिरोमणि को ज्ञापन देकर यह ज्ञात कराया कि सीतापुर बार के अध्यक्ष हरीश त्रिपाठी को पुलिस द्वारा लखनऊ से अभद्रता पूर्ण तरीके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उससे हमारा अधिवक्ता परिवार बेहद दुखी है तथा पुलिस अधीक्षक को तत्काल बर्खास्त कर जेल भेज कर कार्यवाही अगर न कि गयी तो हम लोगों का गुस्सा और उग्र हो जाएगा इसके लिए आंदोलन ही क्यों न करना पड़े जो अधिवक्ता समाज को न्याय दिलाता है। अगर उसके ही साथ ऐसा होगा तो आम जनमानस न्याय के लिए तरस जाएगी तथा पुलिस द्वारा धारा 82 की जो नोटिस चस्पा की गई हैं। कार्यवाही वापस लेने की मांग करते हुये ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की मांग की।
Read More »पीड़ित महिलाओं के पक्ष में गुलाबी गैंग ने किया प्रदर्शन
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। पीड़ित मंजुलिका देवी व कुबेर कली की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय पहुंची गुलाबी गैंग की कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के ना मिलने पर तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर वापस लौट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलाबी गैंग जिला उपाध्यक्ष शकुंतला सचान व प्रभुता सचान के नेतृत्व में पहुंची सुमन, मीनू सचान, शांति देवी, सेवा कली, लक्ष्मी, माया, शकुंतला, राधा शुक्ला, माया देवी, कमला देवी, रेखा सचान, मीरा आदि एवं अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र शीबू ने बताया कि पीड़िता मंजूलिका की शादी राहा निवासी लक्ष्मी नारायण के साथ सन 1991 में हुई थी। जिसके बाद से दहेज में स्कूटर ना मिलने पर पति द्वारा कुछ समय बाद पीड़िता को घर से निकाल दिया गया था। जो कि अपने पिता के पास धीरपुर में रह रही है पीड़िता ने बताया उसने पति द्वारा साथ में ना रखने पर भरण पोषण का मुकदमा किया था।
Read More »चक मार्ग में दबंग करा रहे हैं रिंग बोर
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर (पतारा) निवासी ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है, कि गांव के दबंग विष्णु तिवारी रजत तिवारी दरोगा तिवारी निवासी संचित पुर खेत के सामने स्थित चक मार्ग को तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया है। तथा उक्त चक मार्ग की भूमि पर रिंग बोर करवा रहे हैं। मशीन मौके पर आ चुकी है। बोरिंग की तैयारी है। ग्रामीण दयाशंकर सत्य प्रकाश आदि ने बताया उक्त चक मार्ग से जुड़े खेत के काश्तकारों ने मना किया तो उक्त विपक्षी गढ़ मानने को तैयार नहीं है। तथा धमकी दे रहेहैएकि इसी चक मार्ग की भूमि पर ट्यूबेल कराएंगे। पीड़ितों का कहना है कि चक मार्ग में ट्यूबवेल बोरिंग होने से आम रास्ता बंद हो जाएगा यदि रिंग बोर चक मार्ग की भूमि में हो गया तो अन्य काश्तकारों का अपने खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। जिससे सभी परेशान हैं पीड़ित किसानों ने उपजिलाधिकारी से चक मार्ग में किए जा रहे अवैध रिंग बोर को रुकवाया जाने की मांग लिखित रूप से की है।
Read More »भूमि कब्जे को लेकर लेखपाल खास की तहसीलदार से शिकायत
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज अपराहन कस्बा निवासी अर्चना, राकेश महाराजा देवी, वीरेन, नरेश सोनकर, राजेंद्र, ननकू प्रसाद आदि दलित समाज के लोगों ने उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार अमित गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़ितों का आरोप है, घाटमपुर शहरी क्षेत्र के गाटा संख्या 516 व 557 के सह कृषक कास्तकार है। जिसका एक बाद उपजिलाधिकारी न्यायालय में सुखबीर सिंह आदि बनाम रामपाल आदि धारा 24 के अन्तर्गत चल रहा है। जिसमें पीड़ित पक्षो को बिना सुने और उन्हें बिना जानकारी के बीती 31.10.2018 को आदेश पारित कर दिया गया। जबकि उक्त आराजी पर लाही की फसल खड़ी है। उक्त जानकारी होने पर 3 दिसंबर को प्रार्थी गणो ने एक पुनर्स्थापना प्रार्थना पत्र मुकदमे को रिकाल कर प्रार्थीगणों को सुनकर कार्यवाही किए जाने की मांग की। लेकिन आज तक उनके पक्ष में कोई कार्यवाही नहीं की गई। बल्कि 5 दिसंबर को कब्जा दिलाने के लिए राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौके पर पहुंच गए जिसका हम लोगों के द्वारा विरोध करने पर वापस लौट गए। पीड़ित पक्ष ने अपने पक्ष को सुने जाने की मांग की है।
Read More »एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए: मुख्य सचिव
निर्माणाधीन राजकीय एैलोपैथिक मेेडिकल काॅलेजों में शैक्षिक सत्र समय से प्रारंभ कराने हेतु आवश्यकतानुसार उपकरणों के क्रय एवं पदों के सृजन की कार्यवाहियां नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाएं: मुख्य सचिव
शासन द्वारा 384 प्रकार के उपकरणों के क्रय हेतु सूची अनुमोदित हो जाने के उपरान्त निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार क्रय प्रक्रिया नियमानुसार प्रत्येक दशा में पूर्ण कराई जाए: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
05 जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर मेडिकल काॅलेज बनाए जाने हेतु प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक कर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डाॅ0 अनूप चंद्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं उत्तर प्रदेश के 05 जनपदों- अयोध्या, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में निर्माणाधीन राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों का निर्माण कार्य आगामी फरवरी, 2019 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में निर्धारित गति के अनुसार कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये हैं कि सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए।