Saturday, November 16, 2024
Breaking News

तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। तेज रफ्तार आल्टो कार शराब के नशे में धुत चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में कार गिरने से उस पर सवार तीन महिलाओं की पानी में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कार चालक कूदने से बच गया। कार गिरते ही आस पास मौजूद ग्रामीणों एवं पीछे से आ रहे बाइक सवार लोगों ने तीनों महिलाओं के को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तीनों महिलाओं को शिवली अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तीस्ती गांव निवासी बउआ यादव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उसके भाई प्रेमचंद यादव अपनी पत्नी ऋतु के साथ बाइक द्वारा कानपुर दवा लेने जा रहे थे तभी शिवली कल्याणपुर मार्ग पर बैरी गांव के पास एक दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Read More »

खूब खेलो, खूब बढ़ों कार्यक्रम के अन्तर्गत जूडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला खेल कार्यालय स्पोट्स स्टेडियम माती द्वारा खूब खेलो, खूब बढ़ों कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय जूडो बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि व्यापारकर कमिश्नर शुक्ला द्वारा किया गया। इस मौके पर जनपद से आये हुए दस कैटागरी में निम्न प्रतिायेगिताओं द्वारा फाईट करायी गयी। बालक वर्ग में- राहुल कुमार ज्ञान भारती इण्टर कालेज अकबरपुर, शिवम, अनस, सलीम जहागीर, समीर, विवेकानन्द इण्टर कालेज पुखरायां प्रथम रहे। बालिका वर्ग में मासूमा काजमी, रितुपाल, काव्या शुक्ला, एलिया प्रथम रही। मुख्य अतिथि ने अपन संबोधन में कहा कि मार्सल आर्ट एक ऐसी विधा है कि आप अपने आप का बचाव करने के साथ साथ एक अच्छे खिलाडी बन सकते है। अपना नाम के साथ देश का भी नाम रोशन कर सकते है। इस मौके पर जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान, समीम, रामेश, महेन्द्र आदि बडी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Read More »

साक्षात्कार/चयन प्रकिया 06 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष- 2018-19 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार स्रजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण क्षेत्र हेतु उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र आवेदनकर्ताओं द्वारा ऋण आवेदन पत्र आनलाइन किये गये हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने अपील की है कि सभी लाभार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रो के साथ साक्षात्कार/चयन दिनाॅक- 06 फरवरी 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे स्थान- जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र’ रनियां का0 दे0 में किया जायेगा। आवेदनकर्ता उक्त दिनाॅक को समय से उपस्थिति होने का कष्ट करें अनुपस्थित होने पर उनके आवेदन पत्र को निरस्त माना जायेगा।

Read More »

मंडलायुक्त, आईजी ने अकबरपुर तहसील में फरियादियों को सुन समस्याओं के निराकरण के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर रेन्ज आलोक सिंह ने उपस्थित होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्याओं/शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गम्भीरता के साथ लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करे। मण्डलायुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये कि कि भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जों का चिन्हीकरण कर तत्काल कब्जों को मुक्त कराये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी बिना सूचना के अनपुस्थित नही रहेगा। अधिकारी को हर हाल में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहना होगा।
अकबरपुर तहसील में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। उन्होंने जमीन पर अवैध कब्जों की आई शिकायतों पर उप जिलाधिकारी को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमें बनाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए दोनों पक्षों की मौजूदगी में समाधान के लिए निर्देश दिये।

Read More »

फरियादियों की समस्याओं को रूचि लेकर युद्धस्तर पर करें निस्तारणः डीएम

सम्पूर्ण समाधान दिवस डेरापुर में आयी 275 में 12 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 275 फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।

Read More »

मतदाता जागरूकता के तहत, खो खो और लंबी कूद का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महाविद्यालयों के नए बने मतदाताओं में जागरूकता एवं आकर्षण पैदा करने के लिए नित नवीन एवं अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं उसी के तहत आज राम स्वरूप महाविद्यालय पुखरायां में मतदाता जागरूकता लंबी कूद का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में पचास से अधिक एन एस एस में शामिल स्नातक और परास्नातक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश चंद्र द्विवेदी,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जिला कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सही कोआर्डिनेटर ,कल्पना शुक्ला नवीन कुमार दीक्षित, प्रबल प्रताप सिंह, हेमंत सिंह सविता गुप्ता रंजन तिवारी हरीश सिंह जीतेन्द्र कुमार,रवीन्द्र सिंह संजय कुमार शिवानी आरती संजू नीलम जया मुस्कान आकांक्षा अभय कुलदीप राजेश शिवम सचिन रवि कुमार, अर्चना, मायादेवी, शालिनी अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।

Read More »

लगातार बढ़ रही हैं कस्बे में चोरी की वारदातें

शिवली पुलिस चोरी की घटनाओं में लगाम लगाने में नाकाम साबित
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कस्बा शिवली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों से कस्बे के लोगों में दहशत फैली है पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही है चोरियां जिसके चलते लोगों ने अपने घरों व दुकानों की रखवाली करने में लगे है वही शिवली पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही है आप को बता दे कि शिवली कस्बा में संजू गल्ला व्यापारी का कार्य करते है जिसकी वजह से कस्बा में गल्ला गोदाम बना रखा है गल्ला गोदाम को चोरों ने निशाना बनाते हुए सेंध मारी कर व्यापारी का लगभग 10 बोरी लाही व 15 बोरी गेंहू, गल्ला चोरों ने पार कर पुलिस पर गस्त पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। वही गल्ला व्यापारी के यहाँ काम करने वाले युवक ने बताया कि संजू निजी काम से बाहर गए है।

Read More »

शूद्र अ लव स्टोरी का प्रथम पोस्टर आया सामने

मुंबई, जन सामना ब्यूरो। हिंदी फीचर फिल्म शूद्र अ लव स्टोरी का प्रथम पोस्टर सामने आ गया है। यह फिल्म साहीन फिल्मस इंटरटेनमेंट के बैनर तले महाराष्ट्र और गुजरात में 15 फरवरी से प्रदर्शित की जाने वाली है। साथ ही इसके तुरन्त बाद सम्पूर्ण भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। संजय आर निषाद के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ण व्यवस्था पर करारी चोट करेगी। जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कि फिल्म की कहानी निम्न और उच्च वर्ग के बीच की खाई पर आधारित है। परन्तु फिल्म में मानवता को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसकी कहानी सुरेश एकलव्य ने लिखी है और फिल्म के निर्माता हैं नबी नूर मंसूरी। वहीं कलाकारों में हैं शिवदानी गिरी, नवी नूर मंसूरी, धनवंत झिक्का, पूनम मोर्या, आरतीश्री, रागिनी, अवधेश निषाद, खन्ना बंधु, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा आदि। डीओपी मनोज राजभर, सम्पादन प्रीत स्टूडियो।
शूद्र अ लव स्टोरी में सभी कलाकारों का अभिनय उम्दा है। गीत संगीत भी उच्चस्तरीय हैं। लेकिन यह तो समय ही बतायेगा कि शूद्र अ लव स्टोरी दर्शकों पर जादू कर पाती है या नहीं। वहीं शूद्र अ लव स्टोरी की पूरी टीम फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। प्रथम पोस्टर सामने आ चुका है, जो काफी आकर्षक है।

Read More »

नितिन गडकरी ओडिशा में तीन राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन करेंगे

पारादीप बंदरगाह में 431 करोड़ रुपये की लागत वाली एक परियोजना का उद्घाटन करेंगे और 3206 करोड़ रुपये की लागत वाली छह बंदरगाह परियोजनाओं के लिए आधारशिला भी रखेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नौवहन, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी कल ओडिशा के ढेंकनाल जिले के कामाख्‍यानगर में तीन राष्‍ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि पूजन करेंगे। इन राजमार्ग परियोजनाओं की कुल लंबाई 132 किलोमीटर है और इस पर 2345 करोड़ रुपये की लागत आएगी। केन्‍द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान भी उनके साथ होंगे।
श्री गडकरी कल पारादीप बंदरगाह भी जाएंगे। वहां 431 करोड़ रुपये की लागत वाली बंदरगाह परियोजना का उद्घाटन करेंगे और 3206 करोड़ रुपये की लागत वाली छह परियोजनाओं के लिए आधारशिला भी रखेंगे।

Read More »

शहरी समृद्धि उत्सव का शुभारंभ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। शहरी समृद्धि उत्सव, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय की एक पहल है, जिसका लक्ष्य दीनदयाल अंत्योदय मिशन-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के लाभ सबसे कमजोर वर्गों तक पहुंचाना है। यह आयोजन अपनी पहलों को प्रदर्शित करता है तथा सरकार की अन्य योजनाओं तक स्व सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों की पहुंच सुगम बनाता है। देश भर में इसका शुभारंभ इस सप्ताह के आरंभ में किया गया।
शहरी समृद्धि उत्सव के पहले दिन देशभर में महिला स्व सहायता समूहों की अगुवाई वाली रैलियों के साथ हुई। ये रैलियां शहरों में रहने वाले गरीब समुदायों में डीएवाई-एनयूएलएम के बारे में जागरूकता फैलाती हैं। बहुत से राज्यों द्वारा रोजगार मेलों तथा महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए मेलों का आयोजन किया गया और ये आयोजन अगले दो हफ्तों तक जारी रहेंगे।
शहरी समृद्धि उत्सव के माध्यम से शहरों के स्व सहायता समूहों के सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर की सरकारी योजनाओं अर्थात स्वच्छ भारत मिशन (यू), प्रधानमंत्री आवास योजना (यू), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना. प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन से जोड़ा जा रहा है।

Read More »