Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदाता जागरूकता के तहत, खो खो और लंबी कूद का हुआ आयोजन

मतदाता जागरूकता के तहत, खो खो और लंबी कूद का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महाविद्यालयों के नए बने मतदाताओं में जागरूकता एवं आकर्षण पैदा करने के लिए नित नवीन एवं अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं उसी के तहत आज राम स्वरूप महाविद्यालय पुखरायां में मतदाता जागरूकता लंबी कूद का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में पचास से अधिक एन एस एस में शामिल स्नातक और परास्नातक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश चंद्र द्विवेदी,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जिला कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सही कोआर्डिनेटर ,कल्पना शुक्ला नवीन कुमार दीक्षित, प्रबल प्रताप सिंह, हेमंत सिंह सविता गुप्ता रंजन तिवारी हरीश सिंह जीतेन्द्र कुमार,रवीन्द्र सिंह संजय कुमार शिवानी आरती संजू नीलम जया मुस्कान आकांक्षा अभय कुलदीप राजेश शिवम सचिन रवि कुमार, अर्चना, मायादेवी, शालिनी अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।