Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में गिरी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। तेज रफ्तार आल्टो कार शराब के नशे में धुत चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। नहर में कार गिरने से उस पर सवार तीन महिलाओं की पानी में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी जबकि कार चालक कूदने से बच गया। कार गिरते ही आस पास मौजूद ग्रामीणों एवं पीछे से आ रहे बाइक सवार लोगों ने तीनों महिलाओं के को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस तीनों महिलाओं को शिवली अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तीस्ती गांव निवासी बउआ यादव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर उसके भाई प्रेमचंद यादव अपनी पत्नी ऋतु के साथ बाइक द्वारा कानपुर दवा लेने जा रहे थे तभी शिवली कल्याणपुर मार्ग पर बैरी गांव के पास एक दुर्घटना में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों को उपचार के लिए कानपुर स्थित अलका हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। उन्हीं दोनों लोगों को देखने के लिए शाम को उसकी बड़ी भाभी सरोज पत्नी भूप नारायण यादव तथा दूसरी भाभी पत्नी सुशीला पत्नी शिवनारायण यादव तथा परिवार की ही बबली पत्नी छोटे यादव गांव के ही निवासी महेंद्र पुत्र श्री राम की अल्टो कार द्वारा अस्पताल जा रही थी। रास्ते में राम गंगा नहर पटरी मार्ग पर औनहां एवं भेवान के बीच भोला निवादा झाल के पास तेज रफ्तार अल्टो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। नहर में कार गिरने से उसमें सवार उसकी भाभी सरोज सुशीला बबली पानी में डूब गयी। कार के नहर में गिरते आसपास मौजूद ग्रामीणों एवं तीस्ती गांव से ही पीछे पीछे बाइक द्वारा आ रहे महेश तथा बब्बू ने नहर में कूदकर कार के अंदर फंसी तीनों लोगों को बाहर निकाला तभी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शिवली अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों महिलाओं सरोज 45 वर्ष, बबली 40 वर्ष तथा सुशीला 38 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। एक ही परिवार की एक साथ तीन महिलाओं की मौत हो जाने पर परिजनों एवं ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया। शिवली कोतवाल चंद्र शेखर द्विवेदी ने बताया कि मृतकों के परिजनों से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है।