➡️अपात्रों के पास राशन कार्ड होने के जिम्मेदार कार्ड धारक ही नहीं और भी लोग हैं
गलत ढंग से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे कार्डधारको के विरूद्ध कार्यवाही से पहले कोटेदारों पर भी हो कठोर कार्यवाही
⇒आपूर्ति विभाग और तहसील/ब्लॉक में संबंधित विभाग के अधिकारी भी हैं अपात्रों को कार्ड जारी करने के जिम्मेदार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद में प्रचलित समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के सभी राशन कार्डधारक जो सरकार की शर्तों/मापदण्डों के अनुसार अपात्रता की श्रेणी में आते हैं वे अपना राशन कार्ड अपनी तहसील के आपूर्ति कार्यालय में जाकर यथाशीघ्र समर्पित कर दें, सरकार और प्रशासन द्वारा ऐसा आदेश कई दिनों पहले ही जारी हो चुका है। बता दें कि जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से जनपद में प्रचलित समस्त राशन कार्ड धारकों की पात्रता/अपात्रता की जाँच/सत्यापन का कार्य कराया जा रहा है। यदि इस जाँच/सत्यापन में कोई भी कार्डधारक उपर्युक्त शर्तों/ मापदण्डों के अनुरूप पाया जाता है, और वह अपात्रता की श्रेणी में आते हैं, किन्तु गलत ढंग से खाद्यान्न प्राप्त कर रहे हैं तो सम्बन्धित कार्डधारक के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए, रिकवरी की कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। बताते चलें कि यह जानकारी पूर्व में ही जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला द्वारा दे दी गई है।