Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भूसा दान के लिए खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों से करे संपर्क: डीएम

भूसा दान के लिए खण्ड विकास अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारियों से करे संपर्क: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने भूसा दान के सम्बन्ध में बचत भवन सभागार में बैठक करते हुए उपस्थित उद्योग बन्धु व सम्मानित नागरिकों से कहा कि मानव एवं गोवंशों का सदियों पुराना नाता है, गोवंश धरती पर अमरत्व (अमृत) प्रदान करने वाला जीव है। शासन द्वारा समय समय पर प्राथमिकता के आधार पर गोवंशों के भरण पोषण एवं रखरखाव के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये जाते रहे है। जनपद रायबरेली में गोवंश संरक्षण हेतु 77 अस्थायी/स्थायी गोवंश आश्रय स्थल संचालित है, जिसमें कुल 15667 गोवंश संरक्षित है। जिनका भरण पोषण एवं रखरखाव उ0प्र0 शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार किया जा रहा है।इस गर्मी में दयालुता का धर्म निभाते हुए जनपद के समस्त समृद्ध किसानों/पशुपालकों/व्यक्तिगत संस्थाओं से अपील है कि ‘‘भूसा चारा दान महादान’’ अभियान को अंगीकार करते हुए भूसा, हरा-चारा, दाना आदि गोवंशों के भरण पोषण के लिये दान कर, इस जनहित के कार्य में सहयोग प्रदान करें। आप स्वयं गोवंश को गोद लेकर उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित मा0 मुख्यमंत्री गोवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत 30 रू0 प्रति गोवंश प्रतिदिन भरण पोषण की धनराशि प्राप्त कर गोवंशों का संरक्षण कर सकते हैं। दया मानवता का मूल है, आपके नेक और पवित्र सहयोग से गोवंशों की संख्या में वृद्धि और उनकी रक्षा होगी तथा गोवंश स्वस्थ एवं खुशहाल होगें। जन सहभागिता तथा भूसा चारा दान महादान के लिये निकटतम खण्ड विकास अधिकारी/ उपमुख्य/पशु चिकित्साधिकारी से सम्पर्क कर, इस अभियान को सफल बनायें।