Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

एसपी ग्रामीण ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एसपी ग्रामीण ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बाहर से आने वाले फोर्स के ठहरने के स्थानों को भी चेक किया।
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के साथ नगर के तीन मतदेय स्थलों को चेक किया। जिसमें सर्वप्रथम आरौंज, दिवायची और नारायण इंटर कॉलेज के मतदेय स्थल चेक किये। इस दौरान उन्होंने मतदेय स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को चेक किया। इसके बाद एसपी ग्रामीण ने उन स्कूलों को चेक किया जहां बाहर से आने वाला फोर्स रुकेगा। नगर क्षेत्र में नौ स्थानों पर फोर्स को ठहराया जायेगा। इन स्कूलों में शौचालय, पेयजल, प्रकाश व अन्य व्यवस्थाओं को चेक किया गया। रविवार से बड़ी संख्या में जनपद में फोर्स आ जाएगा।

Read More »

होली से पहले औरंगाबाद में 64 ड्रम देशी शराब पकड़ी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। होली से पहले देशी शराब की मांग बढ़ जाती है। होली के त्योहार पर और इससे के बाद लोकसभा चुनावों के लिए शराब माफिया ने पूरी तैयारी की है। वहीं आवकारी विभाग विभाग ने पुलिस महकमे के साथ मिल कर शराब माफिया की कमर तोडने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। आबकारी विभाग, थाना सदर बाजार व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र ने बताया कि शनिवार को थाना सदरबाजार के औरंगाबाद में शक्तिधाम कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान में अवैध रूप से छिपा कर रखी गई स्प्रिट (अपमिश्रित शराब) की सूचना पर दविश दी गई। जांच की कार्यवाही कर मकान कअंदर से प्लास्टिक के कुल 64 छोटे व बड़े ड्रामों में अवैध रूप से संचित की गई कुल 3130 लीटर स्प्रिट को बरामद करते हुए मौके से दो अभियुक्तों चुन्नू चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी दामोदरपुरा शांतिनगर मथुरा व अमित कुमार उर्फ टिंकू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गजू थाना राया को गिरफ्तार किया गया। पकडी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रूपये है।

Read More »

तीन से छह साल तक के बच्चों को पढायेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

मथुरा: संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के साथ बाल विकास परियोजना को जोड़ते हुए प्री प्राइमरी के तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पढ़ाने का काम करेंगी। शनिवार को बीआरसी गोवर्धन पर प्री प्राइमरी से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 52 सप्ताह के कैलेंडर पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन सिंह द्वारा इस कार्यशाला के महत्व पर बात करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को मन लगाकर बच्चां के साथ जुड़ने पर जोर दिया। कार्य शाला का निर्देशन मास्टर ट्रेनर नरेंद्र तिवारी के निर्देशन में रूपेश चौधरी एवं कृष्णवीर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत केंद्र पर आने वाले बच्चों को किताबों का एक एक सेट दिया जाएगा। कुल 41 केंद्रों क आंगनबाड़ी प्रशिक्षण में मौजूद रही।

Read More »

भाजपा का घोषणा पत्र जनता के सुझावों पर होगाः घनश्याम लोधी

मथुराः संवाददाता। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय से आयी एलईडी वैन को जिला भाजपा कार्यालय पर रवाना किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत की मोदी की गारंटी को लेकर देश भर की प्रत्येक लोकसभा में वीडिओ वैन के माध्यम से 2024 के चुनाव के लिए अगले पांच वर्ष के लिए जो लक्ष्य रखना है उसके लिए जनता से सुझाव लेने का निर्णय किया गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा जनहित के मुद्दे और जनता के मुद्दे जानने के लिए वीडिओ वैन को भेजा गया है। अभियान के संयोजक अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि यह वैन महानगर के सभी मंडलों में जाकर आम जनता की समस्या और सुझाव एकत्रित करेगी जिसका समावेश कर चुनाव के लिए संकल्प पत्र बनेगा।

Read More »

मिल गया नहर में डूबे व्यक्ति का शव

बिंदकी/फतेहपुर: संवाददाता। 40 घंटे के बीत जाने के बाद नहर में डूबे हुए युवक का पता चल सका। हलांकि पुलिस द्वारा लगातार स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नहर में जाल डालकर व्यक्ति की खोजबीन बराबर की जा रही थी, जिसमें शनिवार को सुबह सफलता मिल सकी।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के मेंऊना गांव में गुरुवार को देर शाम लगभग 6 बजे नहर किनारे बैठा युवक ज्ञान पुत्र मन्ना उम्र लगभग 36 वर्ष अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। नहर में पानी के तेज बहाव के कारण मौके पर उपस्थित लोगों ने उसे ढूंढने का भरसक प्रयास किया किंतु सफलता हासिल नहीं हो सकी, लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना मिलने पर सरकंडी चौकी इंचार्ज सरनाम सिंह अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन बराबर करते रहे लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका।
शनिवार को सुबह 11 बजे पुनः पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

Read More »

बरसाना की रंगीली गली में बरसने लगी होली व्यार

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। रूप बावरो नन्द महर सौ वौहर बनौ होरी को छैल रोकत टोकत घूंघट खोलत भर पिचकारी तकत पुरोजन यही भरे जौवन के फैल’’ आदि पदों के साथ शुक्रवार को लठामार होली की प्रथम चौपाई निकाली गयी। वहीं चौपाई के दौरान अबीर गुलाल में सराबोर गोस्वामी समाज के लोग मदमस्त होकर नाचते गाते लाडली जी मन्दिर से रंगीली गली स्थित रंगेश्वर महादेव तक आये। लाडली के धराधाम बरसाना में बसंत पंचमी से होली महोत्सव की धूम मची हुई है। जिसके चलते शुक्रवार की देर शाम को गोस्वामी समाज के मुखिया रामभरोसी गोस्वामी के नेतृत्व में ढप, मृदंग, चंग, उपंग, झांझ, झालरियों की धुनों पर नाचते गाते हुए संध्या आरती के बाद प्रथम चौपाई निकाली गयी। लठामार होली की प्रथम चौपाई में गाए जाने वाले पदों को गोस्वामी समाज के लोग आन्नदमय होकर गाते हुए चल रहे थे। वहीं चौपाई के दौरान अबीर गुलाल भी उड़ाया जा रहा था। मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन सभी सखियां शंकर जी का व्रत रखती है तो इस दिन राधारानी अपनी सखियों के साथ संकेतवट में खेलने नही जाती है। जब श्रीकृष्ण राधारानी के दर्शन करने के लिए छद्म रूप धारणकर विलासगढ़ पहाड़ी पर आते है।

Read More »

नवागंतुक एसडीएम ने संभाला चार्ज

बिंदकी/फतेहपुर। पूर्व उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव के स्थानांतरण के बाद शनिवार को नवागंतुक उपजिलाधिकारी अभिनीत कुमार ने तहसील बिंदकी का चार्ज संभालते ही पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि शासन ने जिस उम्मीद के साथ बिंदकी भेजा है, उसमें पूर्णतः खरे साबित होने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि आगामी होने वाले 2024 लोकसभा के चुनाव में सभी बूथों का भ्रमण करेंगे और संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनवाकर उन पर शिकंजा कसा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पत्रकार दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं, इसलिए एक दूसरे के सहयोग से ही कार्य को अंजाम दिया जाएगा।

Read More »

आज समाज में महिलाएं स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर हैं: परियोजना प्रमुख

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एनटीपीसी ऊंचाहार में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। एनटीपीसी ऊंचाहार की महिला कर्मियों व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याओं के लिए एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय श्इन्सपायर इन्क्लूजनश् रहा। महिला कर्मियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर केक काटकर सभी का मुंह मीठा करवाया गया।
महिला दिवस के इस खास अवसर पर मूंज क्राफ्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नैगम सामाजिक दायित्व के तहत चलने वाले मूंज प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं को स्वयं बनाए गए मूंज के उत्पादों को बेचने का अवसर प्राप्त हुआ। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार के कर्मचारियों ने भारत सरकार के संकल्प वोकल फॉर लोकल को बल देते हुए बढ़ी संख्या में मूंज उत्पादों को खरीदकर ग्रामीण महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में सहायक भूमिका निभाई।
इसके साथ ही महिला संविदाकर्मियों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें जीवन ज्योति चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मधु सिंह, डॉ. रंजना केरकेट्टा व डॉ. बबीता ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर व अशुद्ध पानी के सेवन से होने वाली बीमारियों के क्या लक्षण और उपचार हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत अधिक प्रसन्नता है कि समाज में महिलाएं स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर हैं। एनटीपीसी में करियर की दृष्टि से महिलाओं के लिए समान अवसर और आगे बढ़ने की सुस्पष्ट नीति है, जिसका लाभ लेते हुए महिला कर्मचारी अपने करियर के शिखर पर पहुंच रही हैं तथा राष्ट्र को विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महिलाएं अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रही हैं।

Read More »

श्री गौरी शंकर धाम पर विशाल भंडारे के बाद रात्रि भजन व मनमोहक झाकियों का हुआ मंचन

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज सुबह से ही रोहनिया क्षेत्र के अंतर्गत हमीदपुर बड़ा गांव स्थित श्री गौरी शंकर धाम पर भक्तों का तांता लगा रहा। लाखों श्रद्धालुओं ने श्री गौरी शंकर धाम में जलाभिषेक कर कल्याण की कामना की। वहीं विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे पत्नी नीलम पांडेय के साथ श्री गौरी शंकर धाम पहुंचकर भगवान आशुतोष की विधि विधान से पूजा अर्चना की। मंत्रों उच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया, तत्पश्चात कन्या पूजन कर कन्या भोज का आयोजन किया, साथ ही आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ऊंचाहार विधायक ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाबा गौरी शंकर जी की असीम कृपा से आज ऊंचाहार में बाबा के शिव लिंग पर महाभिषेक सपरिवार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ व 2100 मां दुर्गा रुपी कन्याओं के पूजन पश्चात भंडारा प्रारम्भ हुआ।

Read More »

छात्राओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबादः संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डा. संध्या द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी.) कॉलेज तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता पंजीकरण एवं साक्षरता हेल्प डेस्क की स्थापना व उद्घाटन किया गया।
जिला स्वीप ब्रांड एम्बेसडर डा. संध्या द्विवेदी ने बताया कि आज महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में विश्व की आधी आबादी को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिससे वह आने वाले निर्वाचन में अपनी भूमिका व दायित्वों के महत्व को समझते हुए मतदान के महापर्व में अपनी व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में अपनी भूमिका व दायित्व को समझकर वोट डालें। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी छात्राओं के उनके आधार कार्ड की सहायता से तत्काल मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया।

Read More »