कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम परास निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिवेदी ने अपने पड़ोसी पर रात भर घर मे बन्द कर मारपीट करने की शिकायत स्थानीय कोतवाली में दर्ज कराई है। भाजपा नेता का कहना है कि गांव के बबलू तिवारी, बीनू तिवारी, आदीप तिवारी उससे रंजीत रखते हैं और बीती रात वह अपने भाई की दुकान पर जा रहा था तीनो लोग उसे अपने घर पर बहाने से बुला ले गए और घर में बंद कर उसे रात भर लात घूसों से मारते पीटते रहे। पुलिस ने भाजपा नेता की शिकायत दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।
Read More »नशेबाज ने मारपीट कर ग्रामीण को किया घायल
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के पड़ी लालपुर गांव में शराब पीने के बाद युवक आपस में लड़ गए एक युवक ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की है। प्राप्त विवरण के अनुसार पड़ली लालपुर गांव निवासी शिव प्रसाद कश्यप ने स्थानीय पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब 10ः00 बजे वह अपने खेतों की ओर कृषि कार से जा रहा था झाल की पुलिया के पास कुछ युवक आपस में शराब पीकर लड़ रहे थे जिसे उसने टोक कर न लड़ने की हिदायत दी जिससे नाराज युवकों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और पत्थर मारकर सर फोड़ दिया। दूसरी घटना साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बौहार निवासी शिव शंकर की पत्नी के साथ घटी पीड़िता हेमलता ने पुलिस को बताया कि उसके पति दुर्घटना के कारण घर पर लेटे रहते हैं बीती शाम वह अपने मक्का के खेत की देखभाल करने गई थी जहां गांव की सपना और उसकी चचेरी बहन उसके मक्का के खेत में शौच कर रही थी मना करने पर उन लोगों ने अपनी दादी व भाई पिंटू को बुला लिया और डंडे से हमला कर हेमलता को मारपीट कर घायल कर दिया और मकई की फसल भी उखाड़ कर उजाड़ दी है। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।
Read More »कस्साबान में उर्स का समापन
सासनी, जन सामना संवाददाता। मोहल्ला कस्साबान में स्थित बाबा महबूब शाह की मजार पर लगे दो दिवसीय उर्स का सोमवार को समापन हो गया। इस दौरान मीलाद-ए-शरीफ के साथ दूर दराज से आए कब्बालों ने बाबा की शान में कब्बालियां पेश की। दो दिन तक चले उर्स में दूर दराज से आए अकीकतमंदों ने मुल्क और कौम की सलामती की दुआ मांगी। उर्स में नात-ए-पाक, नमाज, मीलाद-ए-शरीफ, आदि के साथ कब्बालियों का प्रोग्राम किया गया। जिसमें तमाम अकीकतमंदों के साथ शहरी व ग्रामीण लोगों ने शिरकत की। यहां आकर नमाजियों ने नमाज अताकर मुल्क और कौम की सलामती की दुआ की। तो अन्य लोगों ने भी सुख शांति शौहार्द की कामना करते हुए चादर पोशी की। इस दौरान बाबा के मुरीद निजाम बरकाती, आसिफ बरकाती, मौसिम बरकामी, उस्मान साजिद, जीशान, कासिम, इकराम, इरफान, फैजाल, चांदबाबू, सोइक, मास्टर कल्लू हसन, सोहिल, जावेद, हनीफ संदली, राशिद, निजाम, रवी कुरैशी, अकील, साबिर, आदि का विशेष सहयोग रहा।
Read More »रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों की बैठक मंगलवार को
सासनी, जन सामना संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी (सेवानिवृत) वेलफेयर एसोसियेशन प्रधान कार्यालय भैसाली बस स्टैंड मेरठ के बैनरतले सेवानिवृत कर्मचारियो की आवश्यक बैठक 3 जुलाई दिन मंगलवार को अलीगढ पुराना बस स्टैंड के निकट गांधी पार्क में होगी। यह जानकारी देते हुए निवेदक क्षेत्रीय मंत्री गजेन्द्र पाल सिंह की ओर से एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संत कुमार गौड ने बताया कि मंगलवार को होने वाली बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के साथ पेंशन, डीए ऐरियर, छटवां वेतन, आदि समस्याओं के संवध और उनके निराकरण के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। श्री गौड ने बैठक में अधिक से अधिक कर्मचारियों से एकत्र होने की अपील की है।
Read More »आपसी कहासुनी में हुई मारपीट
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पतुआ में आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गये। जिनमें जमकर लात घूंसे चले। बीच वचाव में एक युवती घायल हो गई। जिसका उपचार सीएचसी में कराया है। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। सोमवार को कोतवाली में प्रेषित तहरीर में गांव नगला पतुआ निवासी विनोद कुमार पुत्र रनवीर ने कहा है कि वह इतवार की शाम अपने घर को जा रहा था। तो नामजदों ने अकारण उसे पकड लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुूए मारपीट करने लगे। इस पर उसकी बहन सीमा बीच बचाव करने आई तो नामजदों ने उसे भी पकड लिया और उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे उसके सिर में चोट आ गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जिन्हें देखकर नामजद भाग गये। पीडित विनोद में करतार सिंह, करूआ, कुसुमा, सनी को नामजद किया है।
Read More »विजयगढ रोड पर मिली लावारिस सेंट्रो कार
सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस को विजगढ रोड स्थित गांव विर्रा के प्राथमिक विद्यालय के सामने से एक लावारिस सेंट्रो कार मिली है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की है। एसआई रामदास पचैरी ने बताया कि उन्हें गांव विर्रा के लोगों ने सूचना दी कि प्राथमिक विद्यालय के सामने एक लावारिस कार खडी हैं जिसमें एक बैग तथा कुछ सामान रखा है। एसआई रामदास अपने हमराहों के साथ गांव बिर्रा प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां लावारिस सेंट्रो कार संख्या-डीएल 4 सीएल एजी 9484 को खडे देखा। जिसे के्रन मशीन बुलाकर एसआई ने कोतवाली पहुंचाया। एसआई ने बतााया कि कार तीन दिन से स्कूल के सामने खडी थी। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी। फिलहाल कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
Read More »झोलाछाप डाक्टर के यहां एसडीएम ने मारा छापा
-मरीजों को ड्रिप लगाकर क्लीनिक छोड़कर डाक्टर फरार
-नर्सिंग होम की तहर चला रहा था क्लीनिक एसडीएम ने किया सील
सासनी, जन सामना संवाददाता। सासनी-नानऊ रोड पर एसडीएम ने झोलाछाप चिकित्सकों के यहां छापेमारी की। जिससे झोलाछाप डाक्टरों में खलबली मच गई। कई डाक्टर अपने क्लीनिक छोडकर भाग गये तो कुछ ने अपने क्लीनिक बंद कर दिए। एसडीएम ने एक क्लीनिक को उसके डाक्टर द्वारा दस्तावेज न दिखाए जाने पर सील कर दिया।
दीवानी न्यायालय में हैन्डपम्प व सफाई व्यवस्था न होने पर अधिवक्ता फूकेंगे ईओ का पुतला
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल आंधीवाल एवं सचिव नवदीप पाठक के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली के विरोध में जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया तथा पूर्व में कई बार अधिशासी अधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में दीवानी न्यायालय में हैन्डपम्प खराब होने एवं सफाई व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में 22 जून को दिये पत्र के अलावा कई बार मौखिक रूप से हैन्डपम्पों को सही कराने एवं सफाई व्यवस्था कराने को कहा गया है, किन्तु अधिशासी अधिकारी द्वारा अभी तक कोई सम्स्या का हल न होने पर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने कहा है कि अगर समस्याओं का हल नहीं किया गया तो 7 जुलाई को अधिशासी अधिकारी का पुतला दहन किया जायेगा।
Read More »विहिप बजरंग दल के संगठन का विस्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के संगठन का विस्तार प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में मुरसान में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में नवीन दायित्वों की घोषणा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया एड. की संस्तुति पर जिला मंत्री कैलाश कूलवाल द्वारा की गई। कीर्ति चौधरी नगर संयोजक, प्रदीप सिंह व अनिल कुमार सहसंयोजक, लोकेश कुमार सुरक्षा प्रमुख, शिवम चौधरी, हरेन्द्र सिंह, बबलू, गोपाल सिंह व वीरेन्द्र सिंह सहसुरक्षा प्रमुख, शिवा गौरक्षा प्रमुख, गजेन्द्र कुमार वलोपसना प्रमुख को बजरंग दल के दायित्व सौंपे गये व सेवा का संकल्प दिलाया गया।
दायित्ववानों को बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र व प्रदीप शर्मा द्वारा अंगवस्त्र पहिना कर सम्मानित किया। नगराध्यक्ष रामप्रकाश प्रधान एड. व नगर मंत्री प्रेमवीर सिंह एड. ने सभी को मिष्ठान वितरण किया। बैठक का संचालन कैलाश कूलवाल ने किया। बैठक में अंकित चौधरी, राजकुमार, टिंकू, मनीष, अजय भारद्वाज, योगेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, देशराज सिंह, सोनू, सौरभ पोनिया, दीपक सिंह, राजू बघेल, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे।
योग दिवस की समीक्षाःस्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पतंजलि योग समिति की बैठक कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित नया मिल प्रांगण में ठा. लक्ष्मीनारायण मंदिर पर राज्य प्रभारी विपिन आर्य के निर्देशन में हुई। जिसमें योग दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा मंदिर प्रबंधक आई. पी. शर्मा का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। जिला प्रभारी रिषी कुमार ने 27 जुलाई को गुरू पूर्णिमा दिवस तथा 4 अगस्त को जड़ी-बूटी दिवस मनाने का आव्हान किया।
जिला प्रवक्ता राजेश वाष्र्णेय व युवा जिला प्रभारी विक्रमसिंह ने राज्य प्रभारी विपिन आर्य का दुपट्टा पहनाकर जोशीला स्वागत किया। जिला प्रभारी त्रिलोकचन्द्र भारद्वाज व सिकन्द्राराऊ तहसील प्रभारी सेक्रेटरी सिंह यादव को बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा व संचालन विधि प्रकोष्ठ प्रभारी त्रिलोकचन्द शर्मा ने किया। बैठक में अनिल कूलवाल, भरत माहेश्वरी, विशन स्वरूप, कृष्णवीर सिंह, प्रमोद कुमार, कुलदीप शर्मा, हरीबाबू राना, पी. एस. रावत, हरीबाबू गोस्वामी, राजेश योगी, श्रीमती ललिता सिंघल, खुशबू, ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित थे।