Saturday, November 30, 2024
Breaking News

प्रदेश सरकार ईको-टूरिज्म को दे रही है बढ़ावा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति को समेटे हुए पर्यटन का बहुत बड़ा केन्द्र है। यहां परम्परा से लेकर पौराणिकता की झलक देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनायें हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उ0प्र0 पर्यटन नीति घोषित किया है। जिसमें प्रदेश में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत प्राकृतिक एवं वन क्षेत्र में मौजूद रमणीक स्थलों पर वन व पर्यटन विभाग मिलकर ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से संबंधित क्षेत्रों का विकास कर रहे हैं। ईको-टूरिज्म पॉलिसी के तहत सम्भावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के सहयोग से बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाये पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की इस नीति से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही स्थानीय स्तर पर उत्पादित विभिन्न प्रकार के कुटीर उद्योगों की विभिन्न वस्तुओं का विक्रय व राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनेगी। स्थानीय स्तर पर उत्पादित वस्तुओं के विक्रय से लोगों में आर्थिक समृद्धि आयेगी। सरकार की एक जनपद एक उत्पाद नीति के तहत जिला/क्षेत्र विशेष की उत्पादित वस्तुओं की पहचान भी बनेगी।

Read More »

जिलाधिकारी के आदेश पर 2 गेहूँ क्रय केन्द्र गये खोले 

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रबी विपणन वर्ष 2022-23 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के आदेशानुसार क्रय एजेंसी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी नैकॉफ (खाद्य विभाग से सम्बद्ध) ने ब्लाक डीह में गेहूँ क्रय केन्द्र टेकारी सहन व ब्लाक महराजगंज में सिरसा गेहूँ क्रय केन्द्र खोले गये है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिला प्रभारी नैकॉफ, रायबरेली को निर्देश दिये है कि तत्काल उक्त गेहूँ क्रय केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए कृषकों से नियमानुसार गेहूँ क्रय कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

मुख्य सचिव से 2020 बैच के भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की भेंट

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से आज लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में 2020 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आई0एफ0एस0) के प्रशिक्षु अधिकारियों ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में भारत की भूमिका का विस्तार हो रहा है। कोविड-19 महामारी जैसी चुनौती का न केवल भारत ने सामना किया, बल्कि देश आत्मनिर्भर भारत के रुप उभरा है। उन्होंने कहा कि आज भारत देश मेट्रो का निर्माण ही नहीं कर रहा है, बल्कि अन्य देशों को निर्यात भी कर रहा है। चाहे स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को आवास, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया हो या तेज गति के रेलवे नेटवर्क का निर्माण हो विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की खास बनाने की तैयारी,21 मई से 21 जून तक मनाया जायेगा अमृत योग माह

वर्षा से पूर्व शहरी इलाकों में नालियों की सफाई का कार्य हो पूरा किया जाये:मुख्य सचिव
टैबलेट व स्मार्टफोन का शीघ्र करायें शत.प्रतिशत वितरण

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव  दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य बनाया जाये। इसकी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसको दृष्टिगत रखते हुए आगामी 21 मई से 21 जून तक अमृत योग माह मनाया जायेगा, जिसमें 7.5 करोड़ लोगों को योग से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More »

मुस्लिम युवक ने मानसिकरूप से विक्षिप्त नाबालिग युवती के साथ किया दुष्कर्म

⇒युवती के पिता के मुताबिक कई बार दुष्कर्म के दौरान उसकी नाबालिग पुत्री हुई गर्भवती
⇒पीड़िता के पिता ने धर्मपरिवर्तन करने का दबाव बनाने का मुस्लिम युवक पर लगाया आरोप
⇒पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कानपुरः अवनीश सिंह। बर्रा थाना क्षेत्र में एक अनुसूचित जाति की नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जाँच कर विधिक कार्यवाही करने में जुटी।
थाना क्षेत्र के अनुसूचित जाति के व्यक्ति ने अपनी तहरीर में लिखा कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री मानसिक रूप से विक्षिप्त है। गाँव निवासी युवक रिहान पुत्र रिजवान ने इसी का फायदा उठाते हुए कई बार दुष्कर्म किया है जिसके चलते वह गर्भवती हो गई है। दुष्कर्म का शिकार हुई युवती के पिता ने युवक पर आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री पर धर्मपरिवर्तन का दबाव भी बनाया और विरोध करने पर जान से मारकर कब्रिस्तान में गाड़ने की धमकी दी है। यह भी बताया कि उसके बेटे पर आरोपी द्वारा हमला करने का प्रयास भी किया गया।

Read More »

अपात्र परिवार पात्र गृहस्थी योजना और अंत्योदय योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे:उप जिलाधिकारी 

सिकंदराराऊ। अब अपात्र परिवार पात्र गृहस्थी योजना और अंत्योदय योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। उन्हें अपने राशन कार्ड सरेंडर करने होंगे अन्यथा सर्वे के दौरान कार्ड प्रचलन में पाए जाने पर अपात्र राशन कार्ड धारकों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य सुरक्षा नियमावली के अंतर्गत नियमानुसार वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासित ऐसे परिवार जो कि आयकर दाता हैं, ऐसे परिवार जिनके किसी भी सदस्य के स्वामित्व में चार पहिया वाहन अथवा ट्रैक्टर अथवा हार्वेस्टर अथवा एयर कंडीशनर अथवा 5 केवीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर हो , ऐसे परिवार जिसके किसी सदस्य के पास अकेले या अन्य सदस्य के स्वामित्व में 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो, ऐसे परिवार जिनके समस्त सदस्यों की आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक हो, ऐसे परिवार जिनके सदस्यों के पास एक से अधिक सस्त्र लाइसेंस शस्त्र हो, इन परिवारों को राशन कार्ड की सुविधा नहीं दी जा सकती है ।

Read More »

हर्ष फायरिंग करते समय वीडियो बनाने पर युवक को पीटा

सिकंदराराऊ । एक युवक को हर्ष फायरिंग की वीडियो बनाना महंगा पड़ गया । आरोपियों ने अवैध हथियार की बट से प्रहार कर पीड़ित का दांत तोड़ दिया एवं उसके मोबाइल को भी तोड़फोड़ दिया । पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने को चार नामजदों के विरुद्ध तहरीर दी है ।गांव भटीकरा निवासी अक्षय कुमार उर्फ टिंकू पुत्र मनोज कुमार पुंढीर ने तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि सोमवार सुबह 8 बजे करीब उसके फोन पर गांव गन्थरी शाहपुर निवासी युवक ने फोन कर उसे गांव में हो रहे एक कार्यक्रम में बुलाया था ।

Read More »

प्राइवेट वाहन उडा रहे मखौल

हाथरस। प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा स्कूली बच्चों के जीवन के साथ प्राइवेट वाहनों के जरिए खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल संचालकों द्वारा बिना मानक के अपने विद्यालय में प्राइवेट वाहन लगवा दिए हैं। जिसके कारण वह वाहन कभी भी कहीं भी रोड पर खड़े हो जाते हैं और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा उनमें धक्का लगा कर उन्हें चालू कराया जाता है। जो कि नियमों के बिल्कुल विपरीत है।

Read More »

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

हाथरस। उ.प्र. जल निगम द्वारा जलेसर रोड स्थित सीवेज फार्म की भूमि पर बनाये जा रहे 32 केएलडी क्षमता (एफएसटीपी) के फीकल सीवेज ट्रीटमैन्ट प्लान्ट का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर निर्माण सम्बन्धी समस्त कार्यों को निर्धारित अवधि के अंतर्गत पूर्ण कर संचालित करने के निर्देश दिए।अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर.के. शर्मा ने बताया कि परियेाजना की स्वीकृत लागत 521.33 लाख रूपया है।

Read More »

हर घर को जल को लेकर डीएम का औचक निरीक्षण, कनेक्शन व पानी सप्लाई के निर्देश

हाथरस। अमृत योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर को पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज प्रातः 8 बजे ओढ़पुरा तिराहा पर बनी पानी की टंकी एवं मौहल्ला मधुगढी, नवीपुर, विभव नगर, कंचन नगर तथा सीयल खेड़ा का औचक निरीक्षण कर लीकेज पाइप लाइन की मरम्मत एवं खुले हुए प्वांइटों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओढ़पुरा तिराहे पर जल निगम द्वारा निर्मित पानी टंकी का निरीक्षण कर टैंक की क्षमता, जलापूर्ति की व्यवस्था, घरों में दिए गये कनैक्शन तथा पानी की सप्लाई के रोस्टर आदि के बारे में जानकारी की। अधिशासी अभियंता आर.के. शर्मा ने बताया कि पानी की टंकी का निर्माण कार्य 24.3.2021 को पूर्ण करने के उपरान्त नगर पालिका परिषद को हस्तगत कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस टंकी की क्षमता 1600 कि.ली. है। इसके माध्यम से जनपद के 6 वार्डों में पानी की सप्लाई की जानी है। पूर्व योजना के अनुसार 6044 घरों में पानी का कनैक्शन दिया जाना था, जिसके सापेक्ष 6123 घरों में कनैक्शन दिया जा चुका है। कनैक्शन का कार्य नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है।

Read More »