Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दांतों के बीच फसा खाना व रेशे को आसानी से निकाला जा सकता हैःडा0 प्रांजलि दत्त

2017-01-03-03-ravijansaamnaजीवन शैली पर थोड़ा ध्यान देकर कई रोगों को नियन्त्रित किया जा सकता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दांत है तो जहान है। नियमित सोने से पहले ब्रश बहुत जरूरी है। दांतो मे ठण्डा गरम लगने पर, दांतो के बीच खाना आदि फंसता हो, दांतो की वजह से किसी भी प्रकार की चिकव्हाइट, टंग व्हाइट (गाल या जीभ मे) अल्सर बनते हो, मुंह कम खुलने पर गालो मे मिर्च मसाला/जलन आदि होने पर गंभीर हो। ऐसी स्थिति मे तुरन्त चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। युवा वर्ग स्मोकिंग, अल्कोहल, पान मसाला, गुटखा, खैनी आदि के सेवन से दूर रहे। इसके कारण मुंह कैंसर की संभावना ज्यादा होती है। बच्चो को बाटल से दूध न पिलाएं इसकी वजह से रैमपैण्ट कैरी (दांतो मे कालापन) होती है हमेशा कटोरी चम्मच या गिलास से दूध देना चाहिए। दांतों के स्वस्थ रखने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी राजधानी के केजी स्नाकोत्तर मेडिकल डेन्टल कालेज (केजीएमसी) के सीनियर रेजिडेन्ट व एमडीएस व प्रोस्पोटेन्टिस डा. प्रांजलि दत्त ने आज माती में यह जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि दांतो के टेढ़ेपन क्राउडिंग प्रारम्भिक स्तर पर ही दिखा ले तो बेहतर होगा। अन्य रोगो की भांति दांतो का रूटीन चेकअप भी करवाना जरूरी है। दांतों में खाना आदि फसने पर एक छोटा प्रोक्सा बु्रस बहुत ही लाभदायक होता है इससे फसा खाना व गन्दगी आसानी से निकल जाता है। इस बु्रश से दांतों के बीच फसा खाना, रेशा आदि आसानी से निकल आता है।

Read More »

एसडीएम सुनिश्चित करें कोई भी पात्र गरीब कंबल पाने से न छूटे: डीएम

डीएम ने स्लम बस्ती के गरीब बच्चों व महिला, पुरूषों को वितरित किए कम्बल व स्वेटर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने 400 गरीब महिला/पुरूषों को कम्बल तथा 200 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी बुजुर्ग व जरूरतमंत को सर्दी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने बजट आवंटित कर कम्बल आदि वितरित किए जाने के निर्देश पूर्व में ही दिए थे जिसके अनुपालन में जनपद में लगातार कम्बल व गर्म कपडे़ (स्वेटर) आदि वितरित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह आज यहां अकबरपुर जनकपुरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में स्लम बस्तियों से आए गरीब महिला/पुरूषों को कम्बल तथा बच्चों को स्वेटर वितरित किए। डीएम ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि कोई भी गरीब पात्र व्यक्ति कम्बल पाने से वंचित न रहने पाए। लेखपाल तथा अन्य राजस्व अधिकारियों द्वारा क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि कहाॅं पर किन लोगों को कम्बलों की आवश्यकता है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों, नुक्कड़ चैराहों तथा बस/टैम्पो स्टैण्ड पर प्रतिदिन अलाव आदि जलाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह, एसडीएम जयनाथ यादव, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे तथा तहसीलदार सदर शम्भूशरण सहित बड़ी संख्या में गरीब बुजुर्ग महिला/पुरूष तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Read More »

वर्ष के प्रथम तहसील दिवस डेरापुर में सुनी फरियादियों की फरियाद

2017-01-03-01-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नववर्ष पर आयोजित प्रथम जनपद स्तरीय तहसील दिवस डेरापुर में अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नववर्ष का प्रथम तहसील दिवस है जिसमें जनपद के उच्च अधिकारी उपस्थित हैं। उन्होंने कहा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 की अधिसूचना आगामी दिनों में कभी भी हो सकती है अतः सभी निर्वाचन संबंधित ड्यूटी में लगे अधिकारी निर्वाचन संबंधित तैयारियों को पूरी तरह से दुरस्त रखे यदि कही किसी प्रकार की कमी हो तो वह निर्वाचन कार्यालय/एसडीएम आदि से सम्पर्क कर उसको दूर कर ले। उन्होंने कहा कि समस्या किसी भी प्रकार की हो उसका निराकरण मानवीय संवेदनाओं के साथ नियमानुसार किया जाये। तहसील दिवस, थाना दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वालो कार्यक्रमो मे से एक है। आयोजित तहसील दिवस पर जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, सीएमओ डा0 अनीता सिंह, उप जिलाधिकारी डेरापुर सुरजीत सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किए जाने का प्रयास किया। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस पर आए प्रार्थनापत्रों पर यदि कोई जाॅंच आदि की जानी है तो उसके अवश्य करें यदि किसी भी प्रकरण में पुलिस बल की आवश्यकता है तो सम्बन्धित थाने की पुलिस को साथ ले लें।
जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि वह जनपद को ओडीएफ कराये जाने के लिए समय समस पर दिये जा रहे निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें तथा स्वच्छता कर्मी जिनकी ड्यूटी गांव में लगी है। वह प्रतिदिन सुबह शाम निर्धारित गांव में जाते है कि नही इसकी समीक्षा पूरी तरह से कर उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को दे। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर आये एक महिला के प्रकरण जिसमें उसने बताया कि उसक पति डेरापुर तहसील में एसडीएम का कम्प्यूटर आपरेटर जो कि उससे मारपीट करता है।

Read More »

युवक को मारी कैची मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ कच्ची बस्ती में रहने वाली झरना देवी के पति कैलाश की आठ साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी l परिवार में पांच बेटे है स्वदेश, लल्लन, सनी, पंगुल और मृतक बच्चा  के साथ रहती है l बच्चा मजदूरी कर अपने परिवार का पालता था l बच्चा का स्वाभाव बहुत ही मिलनसार था और उसका कभी किसी से झगड़ा नही होता था बल्कि वह खुद लोगों को समझाता था उसका यही स्वाभाव उसकी मौत का कारण बन गया l मृतक बच्चा के भाई सनी  के मुताबिक क्षेत्र में बाबू सविता की हेयर ड्रेसर की शॉप है। सोमवार सुबह बच्चा अपने काम से जा रहा था तभी हेयर ड्रेसर की शॉप में बाबू का साला संतोष आया और किसी बात पर बाबू और सन्तोष का आपस में झगड़ा होने लगा इसी बीच सन्तोष ने हाथ में कैची लेकर बाबू पर हमला करने जा रहा था तभी वहाँ से गुजर रहे बच्चा ने सन्तोष को पीछे से पकड़ लिया l जिससे बौखला कर सन्तोष ने बच्चा के गले पर कैची मार दी जिससे वह लहुलुहान हो कर जमीन पर गिर पड़ा छुटते ही उसने कैची से बच्चा पर कई वार कर दिये l जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई मौत के बाद दोनों ही घटना स्थल से भाग गये l मौके पर पहुंचे एसपी साउथ ने जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन देकर परिजनों को समझाया।

Read More »

हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने दो वाहनों को मारी टक्कर

2017-01-02-06-ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर चौकी क्षेत्र के हाईवे पर आज दोपहर भौती की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक चारपहिया वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में बैठी 80 वर्षीय महिला को चोट आयी मौके पर पूछताछ में पता चला कि पनकी निवासी अंशुल वर्मा पिता अनिल वर्मा सीसामऊ मे बैंक मैनेजर पद पर कार्ययत है अंशुल अपने दोस्त व दादी को श्याम नगर रिश्तेदार के घर छोड़ने जा रहा था तभी गुजैनी हाईवे के सामने पीछे से तेज टक्कर लगी सभी बदहवाश गाड़ी में ही पडे़ रहे वही दूसरी गाड़ी अलीगढ़ निवासी राजकुमार तोमर अपने ड्राईवर मुकेश कुमार के साथ लखनऊ किसी काम से जा रहे थे तभी बीच में ये हादसा हुआ पब्लिक ने पहुंच कर सभी को गाड़ी से निकाला फिलहाल वृद्धा को छोड़ कोई हताहत नहीं मौके पर पहुँची पुलिस को तहरीर दी पुलिस छानबीन में जुटी।

Read More »

नशेबाजों ने घर में घुस कर वृद्धा को पीटा

2017-01-02-05-ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना के गुजैनी चौकी क्षेत्र में बर्रा आठ निवासी उर्मिला तिवारी 78 पत्नी कृष्णा तिवारी 82 अपने बेटे हरिओम 22 के साथ रहती है जिसका कुछ समय पहले मोहल्ले के रिंकू ठाकुर, राहुल गुप्ता व सौरभ गुप्ता के साथ विवाद हुआ था कल भी तीनो युवक नये साल में नशेबाजी कर रहे थे जिसका विरोध करने पर पहले तीनो युवकों ने हरिओम को मारा बीच बचाव को आये बुढे मॉ बाप को मारा किसी तरह भाग कर हरिओम ने सौ नम्बर पर सूचना दी जिसकी जानकारी मिलते ही युवक साथियों सहित भाग निकले।

Read More »

सफाई कर मनाया नव वर्ष

2017-01-02-04-ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। जहां एक तरफ पूरा देश अपने अपने तरीके से आने वाले साल को यादगार बनाने मे जुटा है वही कुछ ऐसे लोग भी है जो अपने आस पास पड़ी गंदगी को साफ कर लोगों में सफाई के प्रति जागरूकता फैला रहे है जहां सफाई के ठेकेदारों की नजर इस कूड़े ढे़रो पर नही जाती जिसे देख लोग मुँह फेर लेते है उसी गंदगी मे आज बर्रा के आई सेक्टर के छोटे बच्चो व महिलाओं ने हाथ मे झाडु फावड़ा बेलचा लेकर खुद ही सफाई करने मे जुट गये पूछने पर बताया की कुछ समय पहले ही मोहल्ले की एक मासूम को इसी गंदगी के चलते जिन्दगी से हाथ धोना पड़ा था जिसका मोहल्ले के लोगों ने ही चन्दा कर इलाज करवाया था इसी वजह से सभी क्षेत्रीय लोग क्षेत्रीय पार्षद आशा सिंह के पास कूड़ा उठवाने की शिकायत करवाने गये थे जहां पर उन्हे ही मुँह की खानी पड़ी और वापस आ गये जिससे तंग आकर क्षेत्रीय लोगों ने खुद ही सफाई करने की ठानी और किया भी सफाई करने वालों में बीना श्रीवास्तव, सुशीला, शारदा, त्रिभवन मिश्रा, शिवम, मनीष, पिंटू, रवि, अखिलेश गुप्ता, राहुल आदि लोग।

Read More »

एल.ई.डी वैन द्वारा सरकार की लाभ योजनाओं का प्रदर्शन 5 जनवरी तक चलेगा

यूपी डायल 100 सुरक्षा की गारंटी की जानकारी एलईडी वैन द्वारा सभी थानों के निकट आमजन को दी जा रही है
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी में 100 डायल सुरक्षा, यूपी 100 है सबके साथ, शहर हो या देहात दिन हो या रात तथा समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना कामधेनु तथा मिनी कामधेनु योजना किसानों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी है साथ ही सरकार का हर सम्भव प्रयास है कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी प्राप्त हो। प्रत्येक फसल के समय खाद, बीज, पानी व कीटनाशक दवाओं की समय से उपलब्धता सरकार द्वारा सुनिश्चित की जा रही है। यूपी डायल 100 सुरक्षा की जानकारी एलईडी वैन के माध्यम से सभी थानो के निकट आमजन को सरकार की एलईडी वैन के माध्यम के जरिए चलचित्र के माध्यम से मिल रही हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तरप्रदेश लखनऊ से आई एलईडी वैन का प्रदर्शन जनपद के समस्त विकासखण्डों, तहसील प्रांगण तथा अधिक आबादी वाले स्थानों पर प्रदर्शन किया जा रहा है, जो 5 जनवरी तक जारी रहेगा। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, सीडीओं केके गुप्ता के निर्देशन में थाना भोगनीपुर, थाना मूसानगर, मलासा, अमरौधा, पुखरायां के साथ ही जनपद मुख्यालय स्थित विकासभवन के मुख्य द्वार के सामने तथा सिविल लाइन्स माती रोड पर स्थित कई भीड़भाड़ वाली जगहों पर एलईडी वैन द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा यूपी 100 डायल सुरक्षा लखनऊ मेट्रो, राइजिंग यूपी, समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा, यूपी में मुफ्त दवा, मुफ्त इलाज, समाजवादी पेंशन योजना, डा0 राम मनोहर लोहिया ग्रामीण आवास योजना, कामधेनु योजना, किसानों केा मुफ्त सिंचाई और बेहतर संसाधन, फसल बीमा योजना, 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन सेवा तथा उ0प्र0 होम आॅफ ताज जैसे विषयों पर अधिकारियो एवं फरियादियो ने चलचित्र के जरिए सरकार की योजनाओं व लाभपरक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी हासिल की।

Read More »

विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की लें शपथ-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित विकास सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की तथा आशा की अधिकारी व कर्मचारी विकास कार्यों को युद्धस्तर पर गति प्रदान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक करते हुए कहा कि जनपद को ओडीएफ करने तथा विकासपरक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ले। कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके अलावा सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों से समाज व प्रदेश का विकास के पथ पर अग्रसर रखेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों से यह भी कहा कि सरकर द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को स्मार्ट फोन प्राप्त करने की श्रेणी को आनलाइन रजिस्टेªशन कराने के निर्देश दिये है जो आवेदक/उत्तर प्रदेश का नागरिक हो, 1.01.2017 उसी उम्र 18 वर्ष उससे अधिक हो आवेदक हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी 1, अथवा श्रेणी -2 के शासकीय अधिकारी न हो। ऐसे पात्र व्यक्तियों का जिलास्तरीय अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ आनलाइन रस्टिेªशन कराने में सहयोग दे जिससे की पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन की योजना से सीधे लाभांवित कराया जा सके। शासन के वेब पोर्टल www.samajwadisp.in पर आनलाइन कराना सुनिश्चित करें तथा इसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सुलभ कराये। बैठक में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सहित विकास भवन के कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

इरादों के साथ सम्पादित करें शासकीय कार्य-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाला 3 जनवरी को नववर्ष का पहला तहसील दिवस डेरापुर तहसील में होगा
महत्वपूर्ण पुस्तक/ग्रन्थ उत्तर प्रदेश दि लैंड आॅफ द इपिक्स व यूपी द ग्रोथ फैक्ट्री पुस्तक विकास को दर्शाती है: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नूतन वर्ष के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की तथा आहवान किया कि वे शासकीय कार्यों का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत, लगन से कर शासन की मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करे। विकास कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। इस के अलावा जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने तहसील दिवसो पर जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के साथ ही समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारित किये जाने के भी निर्देश दिये। 3 जनवरी को डेरापुर तहसील परिसर में आयोजित किया जाएगा जिसमे जनपद स्तरीय समस्त वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। 17 जनवरी को मैथा में, 7 फरवरी को रसूलाबाद में, 21 फरवरी को सिकन्दरा, 7 मार्च को अकबरपुर व 21 मार्च को भोगनीपुर में जिलास्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी को सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के महत्वपूर्ण पुस्तक/ग्रन्थ उत्तर प्रदेश दि लैंड आॅफ द इपिक्स व यूपी द ग्रोथ फैक्ट्री, उत्तर प्रदेश ए कल्चराल कलेडोस्कोप आदि को भेंट किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की यह महत्वपूर्ण पुस्तके प्रदेश के विकास को दर्शाती है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता आदि को नववर्ष के अवसर पर हार्दिक बधाई दी है। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने नूतन वर्ष के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/वित्त एवं राजस्व क्रमशः शिवशंकर गुप्ता व अमरपाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारियों सहित सभी जनपदवासियो तथा मीडिया प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि समाजवादी किसान एव सर्वहित बीमा योजना जो प्रदेश सरकार की किसानो व गरीबों के लिए अधिक लाभ दायक योजना के साथ ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले लाभ परक योजनाओं में से प्रमुख है जो पूरे प्रदेश में विगत 14 सितंबर से क्रियान्वित है। जिसमें बीमित व्यक्तियों को बीमा प्रीमियम का भुगतान नही करना होता है योजना प्रदेश के साथ ही जनपद में भी लागू है। निजी एवं सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सरकार द्वारा सभी विकास खण्डों, तहसीलों आदि सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यलयों में समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना से संबंधित दिशा निर्देश पुस्तक आदि मुहैया करा दी गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार किसान एवं कमजोर वर्गों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना संचालित कर रही है। यह प्रदेश के किसान एवं अल्प आयु वर्ग के सभी पात्र व्यक्ति इस अनूठी बीमा योजना का पूरा पूरा लाभ उठाये। किसान एव जनसामान्य इस योजना की जानकारी समस्त एसडीएम तहसीलदार, जिला बचत अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। अधिकारी इस योजना का अधिक से अधिक लाभ आमजन को दिलाये।

Read More »