Tuesday, April 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की लें शपथ-मुख्य विकास अधिकारी

विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की लें शपथ-मुख्य विकास अधिकारी

2017-01-02-02-ravijansaamna
विकास कार्यो की बैठक करते सीडीओ केके गुप्ता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित विकास सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की तथा आशा की अधिकारी व कर्मचारी विकास कार्यों को युद्धस्तर पर गति प्रदान करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक करते हुए कहा कि जनपद को ओडीएफ करने तथा विकासपरक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ले। कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखेंगे। इसके अलावा सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर रचनात्मक व सकारात्मक कार्यों से समाज व प्रदेश का विकास के पथ पर अग्रसर रखेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों से यह भी कहा कि सरकर द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को स्मार्ट फोन प्राप्त करने की श्रेणी को आनलाइन रजिस्टेªशन कराने के निर्देश दिये है जो आवेदक/उत्तर प्रदेश का नागरिक हो, 1.01.2017 उसी उम्र 18 वर्ष उससे अधिक हो आवेदक हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी 1, अथवा श्रेणी -2 के शासकीय अधिकारी न हो। ऐसे पात्र व्यक्तियों का जिलास्तरीय अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ आनलाइन रस्टिेªशन कराने में सहयोग दे जिससे की पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन की योजना से सीधे लाभांवित कराया जा सके। शासन के वेब पोर्टल www.samajwadisp.in पर आनलाइन कराना सुनिश्चित करें तथा इसकी रिपोर्ट नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सुलभ कराये। बैठक में जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सहित विकास भवन के कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।