नशेबाजों ने घर में घुस कर वृद्धा को पीटा
Jan Saamna Office
2nd January 2017

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना के गुजैनी चौकी क्षेत्र में बर्रा आठ निवासी उर्मिला तिवारी 78 पत्नी कृष्णा तिवारी 82 अपने बेटे हरिओम 22 के साथ रहती है जिसका कुछ समय पहले मोहल्ले के रिंकू ठाकुर, राहुल गुप्ता व सौरभ गुप्ता के साथ विवाद हुआ था कल भी तीनो युवक नये साल में नशेबाजी कर रहे थे जिसका विरोध करने पर पहले तीनो युवकों ने हरिओम को मारा बीच बचाव को आये बुढे मॉ बाप को मारा किसी तरह भाग कर हरिओम ने सौ नम्बर पर सूचना दी जिसकी जानकारी मिलते ही युवक साथियों सहित भाग निकले।