Sunday, December 1, 2024
Breaking News

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह अगले नौसेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सरकार ने वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगले नौसेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह वर्तमान में पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडर-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) के तौर पर कार्यरत हैं। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के सेवानिवृत्त होने के साथ ही वाइस एडमिरल करमबीर सिंह की नियुक्ति 31 मई, 2019 की दोपहर से प्रभावी होगी।
03 नवंबर, 1959 को जन्मे, वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को 01 जुलाई, 1980 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त किया गया था।
अपनी लगभग 39 वर्षों की लंबी और प्रतिष्ठित सेवा के दौरान, उन्होंने विभिन्न कमानों, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल नियुक्तियों में कार्य किया है। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह की समुद्री कमानों में गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर आईएनएस राणा और आईएनएस दिल्ली शामिल हैं। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्‍स ऑफिसर के रूप में भी कार्य किया और वह महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र के कमांडिंग फ्लैग ऑफिसर भी रहे हैं। अक्टूबर, 2017 में पूर्वी नौसेना कमान के एफओसी-इन-सी के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वह प्रोजेक्ट सीबर्ड के महानिदेशक, नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख और नौसेना स्टाफ के वाइस प्रमुख रहे हैं।
वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से स्नातक हैं। वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम) और अति विशिष्‍ट सेवा पदक (एवीएसएम) से अलंकृत किया गया है।

Read More »

रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने वेस्टर्न फ्लीट कमांडर का पदभार संभाला

मुंबई, जन सामना ब्यूरो। मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में 22 मार्च, 2019 को आयोजित एक भव्‍य परेड में, रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एनएम ने रियर एडमिरल एमए हम्पीहोली, एवीएसएम, एनएम से भारतीय नौसेना की ‘स्वॉर्ड आर्म’ वेस्टर्न फ्लीट कमांडर का पदभार संभाल लिया है।
रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह को 1986 में भारतीय नौसेना में नियुक्‍त किया गया था और वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला के पूर्व छात्र हैं। नौवहन और निर्देशन के विशेषज्ञ, रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह की अपने करियर के दौरान कई कमान, प्रशिक्षण और कर्मचारियों की नियुक्तियों में महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। उनकी समुद्री कमान नियुक्तियों में एएसडब्‍ल्‍यू और यूएवी-नियंत्रण फ्रिगेट तारगिरी शामिल हैं, जहां उन्हें नौसेना पदक और बहु-भूमिका फ्रिगेट त्रिशूल से सम्मानित किया गया था। उनकी अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में ऑफिसर-इन-चार्ज लोकल वर्कअप टीम (वेस्ट), ईरान में भारतीय नौसेना अटैची, संयुक्त कार्मिक निदेशक, भारतीय नौसेना मुख्‍यालय (एन) में नौसेना संचालन के प्रधान निदेशक और रणनीति, अवधारणाओं और परिवर्तन के प्रमुख निदेशक के रूप में कार्यभार शामिल है। फ्लैग रैंक में पदोन्नति होने पर, उन्होंने सहायक स्टाफ चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (कम्युनिकेशन स्पेस एंड नेटवर्क सेंट्रिक ऑपरेशन) और फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग के रूप में भी कार्य किया।

Read More »

राष्‍ट्रपति का विश्‍व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्‍या पर संदेश

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्‍ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने प्रत्‍येक वर्ष 24 मार्च को मनाये जाने वाले विश्‍व क्षय रोग दिवस की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्‍नता हुई है कि 1882 में क्षय रोग (टीबी) के जीवाणु की खोज करने वाले डॉ. रॉबर्ट कोच की स्‍मृति में प्रत्‍येक वर्ष 24 मार्च को ‘विश्‍व क्षय रोग दिवस’ मनाया जाता है।
इस वर्ष विश्‍व क्षय रोग दिवस का घोष वाक्‍य है ‘इट्स टाइम’ (यही समय है)। इस भावना के अनुरुप, भारत ने वैश्विक लक्ष्‍य से पांच वर्ष पूर्व ही अर्थात् वर्ष 2025 तक क्षय रोग के उन्‍मूलन की अपनी प्रतिबद्धता और इरादों को दोहराया है। यह समय-सीमा काफी मुश्किल है फिर भी, इस रोग को समाप्‍त करने की हमारी इच्‍छाशक्ति को देखते हुए, इसे प्राप्‍त किया जा सकता है।
मैं, सभी प्रतिभा‍गियों से आग्रह करता हूं कि क्षय रोग मुक्‍त भारत बनाने के लिए वे सब मिलकर कार्य करें। आइए, इस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए कार्य में जुट जाएं।

Read More »

होली की मस्ती में डूबा खीरों कस्बा, चारो ओर बिखरे नजर आए रंग और गुलाल

खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। खीरों कस्बे में चारों ओर होली की खुमारी छाई हुई है। रंग-गुलाल के साथ मोहल्ले ओर बाजारों में होल्यारों की टोलियां नजर आई। वही लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देते रहे। श्रद्धालुओं ने होलिका माता के चारों ओर परिक्रमा कर विधि विधान से पूजा-अर्चना की और खुशहाली की कामना की। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। गुरुवार को खीरों कस्बे क्षेत्र में होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होली में लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल के रंगों से रंगने के बाद बधाई दी।

Read More »

विवाहिता की मौत, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो।  बलुआ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में बीती रात एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता पाया गया। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार  सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है ।पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।बताया गया कि धानापुर थाना क्षेत्र के ओड़वार गांव निवासी नान्हू यादव की लड़की कि शादी
पहाड़पुर गांव निवासी जनमेजय से 2014में हुई थी। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगो ने सुनीता को दहेज के लिए  प्रताड़ित कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार विवाद हुआ। पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुटी है। इस संदर्भ में बलुआ थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Read More »

छायावाद का पुनर्पाठ जरूरी है

मुंबई, जन सामना ब्यूरो। जापान से पधारीं डॉ. तोमोको किकुचि ने कहा कि महादेवी वर्मा और जापानी कवयित्री निकोयो न केवल समकालीन थीं अपितु दोनों ही नारी जीवन का समान चित्र खींचती हैं। इस मौके पर प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए हिंदी विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. करुणाशंकर उपाध्याय ने कहा कि छायावादी कवियों के समक्ष हिंदी कविता को विश्वस्तर पर प्रतिष्ठित करने की चुनौती थी जिसे उन्होने बखूबी पूरा किया।यहां विज्ञान, धर्म, दर्शन और ज्ञान- विज्ञान के तमाम अनुशासन काव्य- संपत्ति बन जाते हैं। ये बड़ी चिंता के कवि है जो विश्वस्तरीयप्रश्न उठाते हैं। इस बहुस्तरीय, जटिल और बहुआयामी काव्य का सही मूल्यांकन होना अभी बाकी है। इस मौके पर अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए डॉ. सूर्यप्रसाद दीक्षित ने कहा कि छायावादी कवियों के प्रति आलोचकों का रवैया बहुत अच्छा नहीं रहा। आचार्य शुक्ल से लेकर अब तक के आलोचक भी उसके साथ न्याय नहींकर पाये हैं। मुंबई विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग ने अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन द्वारा एक ऐतिहासिक पहल की है।

Read More »

लोकसभा चुनाव… भाजपा की सत्ता में वापसी ?

आखिर 2019 आ ही गया… मतलब सत्ता के 5 साल की अवधि पूरी होने को आई। 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ वर्तमान सरकार बहुत सारे वादों के साथ सत्ता में आई थी। काले धन की वापसी,नोटबंदी, भ्रष्टाचार का खात्मा, बेरोजगारी, जीएसटी, किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों से भाजपा सरकार ने जनता को लुभाया। वर्तमान सरकार ने 700 से अधिक योजनाएं शुरू की लेकिन सिर्फ आंकड़ों में ही योजनाएं सफल दिख रही हैं, जमीनी स्तर पर नहीं।
काला धन वापस आया? नोट बंदी से भ्रष्टाचार में कमी आई? दो करोड़ रोजगार देने का वादा पूरा हुआ? किसानों की आत्महत्या रुकी? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान कितना सफल रहा?महिला सुरक्षा कितनी कारगर? नमामि गंगे परियोजना कितनी सफल? आदर्श ग्राम योजना कितनी सफल? जवान कितने सुरक्षित? अभी हालिया घटना पर ही ध्यान दें। नक्सली हमलों में कितनी कमी? राम मंदिर मुद्दा इन 5 सालों में कितना सुलझा? यह सिर्फ भाजपा सरकार की बात नहीं है पिछली सरकार में भी यही समस्यायें मुंह बाए खड़ी थी। लोगों की बात सही है जो काम 70सालों में नहीं हुआ वह 5 साल में कैसे पूरा होगा लेकिन फिर एक सवाल कि कहीं तो आंशिक सफलता दिखाई देती इन मुद्दों में? सवर्ण नाराज, दलित नाराज और अल्पसंख्यक नाखुश, धर्म के नाम पर सियासत, सांप्रदायिकता को बढ़ावा, आम आदमी डर कर जी रहा।

Read More »

आईबीसी के बेहतर कार्यान्वयन के लिए सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने आज भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर कि‍ए।
आईबीबीआई और सेबी दरअसल दिवाला एवं दि‍वालियापन स‍ंहिता, 2016 और इससे संबंधित नियम-कायदों पर कारगर ढंग से अमल किए जाने के पक्ष में हैं, जिन्‍होंने डेट एवं इक्विटी के आपसी ताल्‍लुकात को नए सिरे से परिभाषित किया है और जिनका उद्देश्‍य उद्यमिता एवं डेट मार्केट को बढ़ावा देना है। आईबीबीआई और सेबी ने सहमति पत्र के तहत संहिता के बेहतर कार्यान्‍वयन के लिए एक-दूसरे के साथ सहयोग करने पर सहमति जताई है। हालांकि, इस संबंध में लागू कानूनों द्वारा तय की गई सीमाओं को ध्‍यान में रखना होगा।
उपर्युक्‍त एमओयू में निम्‍नलिखि‍त बातों का उल्‍लेख किया गया है:

Read More »

कमरे में छिपा कर रखे गये 25 किलो पटाखे बरामद, एक गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली बलुआ स्थानीय पुलिस ने एक कमरे में छिपा कर रखे गये 25 किलो अवैध पटाखे को बरामद किया है।बताया गया कि आगामी त्यौहार व चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में पुलिस गश्त पर थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की बलुआ की तरफ जाने वाली सड़क के दक्षिण तरफ बनें सैनिक कटरा में स्थित एक दुकान के अन्दर छिपा कर अवैध पटाखे रखे गये हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा जब जाकर उस बन्द पड़े दुकान के बारे में पूछताछ की गयी तो पता चला कि यह दुकान किराये पर बगल में दुकान चलाने वाले पारसनाथ जायसवाल उर्फ काजू पुत्र स्व0 वंशीधर जायसवाल निवासी रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली ने ले रखी है और उन्हीं का सामान इसमें रखा है। इस पर बगल दुकान चला रहे पारसनाथ जायसवाल को बुलाकर बन्द दुकान की शटर खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें अवैध रूप से रखी निर्मित विस्फोट सामग्री(पटाखा) जिसका वजन लगभग 25 किलो बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 9B विस्फोट अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

Read More »

एमसीएमसी के द्वारा प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया में पेड न्यूज/विज्ञापनों पर रखी जाये पैनी नजर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में एमसीएमसी गठित टीम के सदस्यों के साथ लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी टीम के सदस्यों को निर्देश दिये कि एमसीएमसी के लिये लगाये गये कार्मिकों की जिम्मेदारी होगी कि विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले पेड न्यूज तथा विज्ञापनों को प्रतिदिन क्लीपिंग तैयार करने के साथ ही साथ इलेक्ट्रानिक मीडिया में विभिन्न चैनलों पर तथा सोशल मीडिया में राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों/प्रत्याशियों के प्रचार-प्रसार पर पैनी नजर रखते तथा आवश्यक कार्यवाही भी करे। उन्होंने सभी एसडीएम, सीएमओ आदि को निर्देश दिये कि होली के पर्व पर अपने अपने क्षेत्रों पर भ्रमण पर रहे तथा अनावश्यक गतिविधियों पर नजर रखे रहे कोई कही भी घटना नही होनी चाहिए। सभी सीएचसी व पीएचसी, जिला अस्पताल खुले रहेगे तथा सभी डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। 

Read More »