Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कमरे में छिपा कर रखे गये 25 किलो पटाखे बरामद, एक गिरफ्तार

कमरे में छिपा कर रखे गये 25 किलो पटाखे बरामद, एक गिरफ्तार

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली बलुआ स्थानीय पुलिस ने एक कमरे में छिपा कर रखे गये 25 किलो अवैध पटाखे को बरामद किया है।बताया गया कि आगामी त्यौहार व चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में पुलिस गश्त पर थी कि जरिये मुखबिर सूचना मिली की बलुआ की तरफ जाने वाली सड़क के दक्षिण तरफ बनें सैनिक कटरा में स्थित एक दुकान के अन्दर छिपा कर अवैध पटाखे रखे गये हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा जब जाकर उस बन्द पड़े दुकान के बारे में पूछताछ की गयी तो पता चला कि यह दुकान किराये पर बगल में दुकान चलाने वाले पारसनाथ जायसवाल उर्फ काजू पुत्र स्व0 वंशीधर जायसवाल निवासी रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली ने ले रखी है और उन्हीं का सामान इसमें रखा है। इस पर बगल दुकान चला रहे पारसनाथ जायसवाल को बुलाकर बन्द दुकान की शटर खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें अवैध रूप से रखी निर्मित विस्फोट सामग्री(पटाखा) जिसका वजन लगभग 25 किलो बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 9B विस्फोट अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।