फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ककरऊ गांव में आयोजित किया गया। जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
शिविर का शुभारंभ एनएसएस की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गाकर किया। एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु रैली निकाली। स्वयंसेविकाओं ने नारे लगाते हुए कहा ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सब ने यह ठाना है पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। पर्यावरण के दुश्मन तीन प्लास्टिक, पन्नी, पॉलिथीन।पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ। इसके बाद छात्राओं ने अलग-अलग टोली बनाकर गांव में व्यक्तियों को समझाया कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें, कूड़ा करकट नहीं जलाए, पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना है और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द करायें पूराः मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित ऐसे परिवारों जिनके पास घर नहीं है, उनका सत्यापन कराते हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल आगमी 30 मार्च तक खुला है, यह पात्र परिवारों को लाभ दिलाने का एक बड़ा अवसर है। सभी बीडीओ को इस कार्य में लगाकर सत्यापन कराकर शीर्ष प्राथमिकता पर शामिल कराया जाये, एक भी पात्र परिवार योजना से वंचित नहीं रहना चाहिये। इसी प्रकार जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनका सत्यापन कराकर वरीयता पर राशन कार्ड देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
आरेडिका की महत्वपूर्ण उपलब्धियां: कोच उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना भारत की सबसे उन्नत कोच निर्माण इकाइयों में से एक है। यहाँ स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी रोबोटिक और ऑटोमेटेड असेंबली लाइन, ऑटोमेटेड व्हील लाइन और स्मार्ट कोच टेक्नोलॉजी के द्वारा कोचों का उत्पादन किया जा रहा है। एमसीएफ न सिर्फ यात्रियों के सफर को आरामदायक बना रहा है साथ ही साथ आस-पास के गॉवों के नवयुवको को रोजगार प्रदान कर इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति भी प्रदान कर रहा है।
2014 में प्रधानमंत्री जी के ‘‘मेक इन इण्डिया‘‘ के आवाह्न के बाद इस कारखाने ने कोच उत्पादन में रफ्तार पकड ली, जहाँ 2014 तक सिर्फ 358 कोच बने थे। वहीं 2015 से 2024 तक 13000 कोच राष्ट्र को समर्पित किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में एमसीएफ ने 1684 कोच बनाएं थे, यह वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक था।
आईसीएआर-सीआईआरजी में इंडस्ट्री-फार्मर-साइंटिस्ट इंटरफेस और ISSGPUCON-2025 का सफल आयोजन
मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में छोटे जुगाली करने वाले पशुओं की उत्पादकता और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडस्ट्री-फार्मर-साइंटिस्ट इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ISSGPUCON-2025 (इंटरनेशनल समिट ऑन स्मॉल रूमिनेंट एंड पैस्ट्री प्रोडक्शन 2025) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत आयोजित किया गया, जिसमें पशुपालन में नवीनतम तकनीकी नवाचारों और उनके प्रभाव पर चर्चा की गई।
संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे जुगाली करने वाले पशुओं के उत्पादन में नवीनतम तकनीकों और नवाचारों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। इससे पशुपालकों को अधिकतम लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी और पशुधन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
चन्दौली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम्या संस्थान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन लालतापुर, नौगढ़ स्थित कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम में सांसद राबर्ट्सगंज, श्री छोटेलाल खरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस वर्ष महिला दिवस की थीम ‘कार्यवाही में तेजी लाएं’ रखी गई थी। कार्यक्रम में एसडीएम नौगढ़ जयप्रकाश, यशवंत, अनिल, मुलायम और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम नौगढ़ कुंदनराज, बीडीसी, महिला संगठन से जुड़ी वरिष्ठ लीडर्स एवं संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रमुख सचिव के सामने नवनिर्मित पेयजल योजना की ग्रामीणों ने की सराहना
रायबरेली। जनपद रायबरेली के विकासखंड हरचंदपुर की ग्राम पंचायत लालूपुर खास में जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण, उ०प्र० शासन एल. वेंकटेश्वर लू के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज नवनिर्मित लालूपुर खास पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लालूपुर खास पेयजल योजना में 02 राजस्व ग्राम (लालूपुर खास, ढोढांरी) सम्मिलित है। उक्त योजना में 01 नग शिरोपरि जलाशय (पानी की टंकी) 175 के0एल0/16 मीटर स्टेजिंग, 01 नग नलकूप, 01 नग पम्प हाउस, 6.9 कि०मी० पाइपलाइन एवं सोलर सिस्टम (21 किलोवाट), 335 नग हाउस कनेक्शन एवं अन्य तत्सम्बन्धी कार्य प्रस्तावित है। उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किये जा चुके है। योजना में 335 नग हाउस कनेक्शन प्रदान कर सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति भी की जा रही है।
नर्सिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कुशल अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर कराये गये उपलब्ध
रायबरेली। भारत सरकार एवं एन०एस०डी०सी० के संयुक्त प्रयास से इजराइल, जर्मनी एवं जापान देश के लिए नर्सिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कुशल अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं जिसमें GDA/ANM/GNM/B.Sc Nursing प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को आज रघुवीर इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइन्स, लालगंज रायबरेली में जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली द्वारा कॅरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कुशल अभ्यर्थियों को रोजगार के संबंध में जानकारी दी गयी।
पुत्री की शादी में अनुदान के लिए करें आवेदन
हाथरस। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्मृति गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव, उ0प्र0, शासन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोडकर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान योजनान्तर्गत द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोडकर) के गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख प्रति वर्ष तक निर्धारित है, आवेदन द्वारा अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। जिसमें शासनादेश के अनुसार प्रथम आवत-प्रथम पावत के सिद्धान्त के अनुरुप पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला अथवा दिव्यांगजन आवेदकों को वरीयता क्रम में रखते हुये शादी अनुदान राशि बीस हजार प्रत्येक लाभार्थी की दर से वितरण करने की कार्यवाही की जायेगी।
Read More »प्रयागराज से महाकुंभ का पवित्र गंगाजल जनपद में वितरण के लिए लाया गया
रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 की समाप्ति के उपरान्त जो श्रद्धालु किन्ही कारणों से महाकुंभ मेला प्रयागराज में अमृत स्नान करने नही पहुंच पाये है, उन श्रद्धालुओं को महाकुम्भ मेला में ड्यूटी में गये फायर टेण्डरों के माध्यम से उनके जनपद में प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र अमृत गंगाजल को वितरित करने के लिए लगाया गया है, जनपद में श्रद्धालुओं को वितरण हेतु दो फायर टेण्डरों से प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र अमृत गंगाजल उपलब्ध कराया गया है, जिसे श्रद्धालुओं को वितरित करने का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा किया गया।
ब्लाकों में स्थापित गौशालाओं को मॉडल रूप दिया जाएगा
फिरोजाबाद। जिले के ब्लाकों में स्थापित गौशालाओं को एक मॉडल गौशाला स्थापित की जाएगी। गौशालाओं में सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों ने कबायद शुरू कर दी है।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा कि ब्लाकों में स्थापित गौशालाओं को मॉडल गौशाला बनाने का कार्य किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करते रहें, जिससे गौशालाओं में बदइंतजामी को रोका जाए, गौशालाओं के पास एक सिंक रूम स्थापित किए जाएं, जिससे गोवंशों का उपचार तुरंत किया जा सके।