Saturday, November 16, 2024
Breaking News

वांछित को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकंदराराऊ।पुरदिलनगर कस्बा चौकी प्रभारी ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।चौकी प्रभारी पुरदिलनगर सोनू राजौरा द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 337/22धारा 452/ 323/ 504 IPC में वांछित चल रहे अभियुक्त अनस पुत्र शाहिद निवासी गड्ढा मोहल्ला कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकंदराराऊ जनपद हाथरस को अंबेडकर तिराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया । जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Read More »

दहेज हत्यारोपी दो अभियुक्त गिरफ्तार

सिकंदराराऊ।पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है ।पुरदिलनगर चौकी प्रभारी सोनू राजौरा ने धारा 498ए ,304बी ,506 आईपीसी व 3/4डीपी एक्ट थाना सिकंदराराऊ हाथरस में वांछित दो अभियुक्त मुबीन खान पुत्र यासीन खान एवं शमशाद पुत्र मुबीन खान निवासी गद्दा मोहल्ला पुरदिलनगर सिकंदराराऊ हाथरस को शनिवार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Read More »

अखिल भारतीय फोरेंसिक विज्ञान प्रवेश परीक्षा 24  को

जयपुर।एआईएफएसईटी विभिन्न विश्वविद्यालयों में फोरेंसिक विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए एक अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा है।जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ . ओंकार बगरिया ने कहा, “फोरेंसिक साइंस से ई-पुलिसिंग और साइबर क्राइम पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और इससे नौजवानों के लिए रोजगार के मौके बढ़ेंगे। यह काफी आकर्षक कैरियर है, फॉरेंसिक साइंस में कोर्स करने से इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीबीआई में हमेशा से नौकरी करने के विकल्प मौजूद रहते हैं। यह लैबोरेटरी बेस्ड जॉब है,इसमें अपराध करने वाले शख्स के बारे में सबूतों की खोज करने के लिए वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग किया जाता है।

Read More »

बेटी वैशाली सिंह ने बढ़ाया परिवार का मान,बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट

वैशाली सिंह के पिता रेलवे में बतौर हेड टीटी प्रतापगढ़ में है तैनात

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रताप नगर की रहने वाली वैशाली सिंह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए ) बन गई। अथक परिश्रम और लगन के चलते उन्होंने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है। वैशाली सिंह के पिता सुरेश सिंह रेलवे में बतौर हेड टीटी प्रतापगढ़ में तैनात हैं। वैशाली सिंह के बाबा स्वर्गीय रामकरण सिंह रेलवे विभाग में ही पोस्ट थे और वह एनआरएमयू के मंत्री भी रहे हैं। बेटी की सफलता से वैशाली सिंह की मां नीतू सिंह एवं पिता सुरेश सिंह बेहद खुश हैं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वर्षों की तपस्या का परिणाम है। बेटी दिन रात एक कर के लगन से पढ़ाई कर रही थी और शुरू से ही लक्ष्य चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास करना एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना ही था। वैशाली सिंह ने बताया उनकी शुरुआती शिक्षा आईसीएसई बोर्ड के स्कूल न्यू विजन पब्लिक स्कूल निकट रेलवे स्टेशन से हुई।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग देकर क्षेत्रीय विकास की ओर बढ़ाया एक और कदम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन ने जिला प्रशासन को रायबरेली क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए साढ़े 12 लाख से अधिक की धनराशि प्रदान किया। एनटीपीसी ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रायबरेली नगर के सौंदर्यीकरण के लिए ये सहायता प्रदान की है। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को उपरोक्त सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर प्रशासन की ओर से एसपी आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार भी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन के अपने मूल लक्ष्य के साथ-साथ आसपास के गांवों के विकास एवं वहां के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार व उनकी बेहतरी के लिए अनेकों कार्य नियमित रूप से करती रहती है। रायबरेली के नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी द्वारा उठाया गया ये कदम निश्चित रूप से इस कंपनी के सामाजिक कल्याण की अभिनव कार्य-संस्कृति का बड़ा उदाहरण है।

Read More »

मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब डालने की धमकी

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थाना के अंतर्गत बीते रविवार की रात करीब 8:30 बजे युवती को कई बदमाशों ने घेरकर पूर्व में लिखे मुकदमों को वापस लेने का दबाव बनाने के लिए तेजाब डाल चेहरा खराब करने की धमकी दी साथ ही साथ कट्टा दिखाकर युवती के परिवार को जान से मार देने की धमकी देने के मामले में गुजैनी पुलिस ने असंवेदनशीलता की हदें पार कर डाली है।
पूरे मामले के बाद पीड़ित युवती गहरे सदमे में है, युवती की मां थाने चौकी के पिछले 5 दिनों से मुकदमे के लिए चक्कर काट रही है, मामले पर ना ही मुकदमा लिखा गया ना ही किसी तरह की कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ की गई है।
युवती द्वारा पूर्व में भी आरोपी अजय, विजय पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया गया था, युवती की मां ने बताया की जब बेटी ने उसके साथ हुई घटना के बारे में घर में बताया तब मां ने अपने रिश्तेदारों को बुलाया और थाने जाने के लिए जैसे ही निकले आरोपियों ने पूर्व नियोजित तरीके से अपने घरों की छत पर चढ़कर जमकर पथराव किया और पथराव में घर पर खड़ी ऑटो रिक्शा के सारे शीशे तक चकनाचूर हो गए सभी ने किसी तरह आड़ लेकर अपनी जान बचाई, इतना सब होने के बाद जब पीड़िता थाने पहुंची तो उसकी कोई भी बात बिना सुने थाने से भगा दिया गया। गुजैनी थाना प्रभारी ने बताया दोनों पक्ष में कोई पुराना विवाद चल रहा है जिसमे दोनों की ओर से पूर्व कई मुकदमे दर्ज हुए थे जिसकी जांच चौकी इंचार्ज गुजैनी को दे दी गई कुछ मुकदमों में चार्ज सीट भी लग चुकी है कुछ मुकदमों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया पुराने मामले को नया बनाया जा रहा है जिस में तेजाब डालने वाली बात कही गई है वह निराधार झूठ है।

Read More »

निर्माण कार्यों में रुचि न लेने वाले कांट्रैक्टर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये:मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लोक निर्माण विभाग की 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की।मुख्य सचिव ने गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का निर्माणाधीन कुलपति आवास, गेस्ट हाउस, फैकल्टी सेंटर, नवीन सैनिक स्कूल का कार्य जुलाई, 2023 तक पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का कार्य समय सारिणी के अनुसार निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालयों का कार्य भी निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में रुचि न लेने वाले कांट्रैक्टर के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो। इसके लिये नवीनतम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाये।

Read More »

कांवड़ यात्रा को लेकर कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक

सासनी। कांवड़ यात्रा समेत आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली परिसर में एसडीएम एसडीएम  अंजली गंगवार ने शांति समिति की बैठक की। जहां एसडीएम ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखें। साथ ही चेताया कि ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे दूसरे संप्रदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। किसी तरह की भी अफवाह न फैलाएं। कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसएचओ सतेन्द्र सिंह ने बताया कि कांवडयात्रियों को चलते समय कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखें।

Read More »

मॉडल स्कूलों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण: चखा मिड-डे-मिल

हाथरस। विकास खण्ड हाथरस के पूर्व माध्यमिक विद्यालय वाहनपुर, प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कलाँ, मॉडल प्राथमिक विद्यालय ऐंहन का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने औचक निरीक्षण कर मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय वाहनपुर में बृजेश वर्मा प्रधानाध्यपिका व शिक्षिका कल्पना सेंगर उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय कुल छात्र नामांकन 66 के सापेक्ष मात्र 36 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल 3 शिक्षिकायें कार्यरत हैं, जिनमें से 2 विद्यालय में उपस्थित थीं तथा उर्मिला देवी 5 जुलाई से 20 जुलाई तक चिकित्सकीय अवकाश पर पाई गई। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने समस्त स्टाफ को विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए। उपस्थित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी की गयी। सही उत्तर देने वाले बच्चों को शाबाशी देते हुए मौके पर शिक्षिकाओं को अधिक गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय शाहपुर कलाँ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में तैयार किये गये भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके पर छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं खाना खाकर विद्यालय की रसोई द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जाँच की। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मॉडल प्राथमिक विद्यालय ऐंहन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका निधि शर्मा ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नामांकन 174 के सापेक्ष मात्र 101 बच्चे उपस्थित हैं। विद्यालय में कुल 4 शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में लगी पानी टंकी की ऊँचाई अधिक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पानी की टंकी की ऊँचाई को कम करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने विकास खण्ड हाथरस के शाहपुरकलां में नवनिर्मित पंचायत भवन का औचक निरीक्षण कर मौके पर अधिकारियों को पंचायत भवन की साफ-सफाई नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन में स्थित कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर कम्प्यूटर सहायक को मनरेगा के अंतर्गत कार्य करने वाले मजदूरों की उपस्थिति तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्य की फीडिंग ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी मंजीत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजकुमार सिंह यादव, परियोजना निदेशक राजेश कुमार कुरील, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ पंचायत, तकनीकी सहायक, ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Read More »

आरटीआई में राज्य सूचना आयोग की कार्यवाही से 22 वर्ष से सोई सरकार जागी

डिस्ट्रिक्ट कम्पलेन्ट अथौरिटी के गठन हेतु न्याय विभाग ने गृह विभाग से जानकारी मांगी

हाथरस। वरिष्ठ अधिवक्ता और कानूनी सेवा केन्द्र के संस्थापक अध्यक्ष हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा 24 दिसम्बर 1999 में देश के सभी राज्यों, केन्द्र शासित क्षेत्रों के मुख्य न्यायाधीशों मुख्य सचिवों तथा प्रशासकों को परिपत्र भेजकर जिला जज की अध्यक्षता में पुलिस द्वारा मानव अधिकारों का उल्लंघन रोकने और आवश्यक कार्यवाही करने हेतु डिस्ट्रिक्ट कम्पलेन्ट अथोरिटी के गठन और कार्य करने से सम्बन्धित मुद्दा गत दो वर्षो से विभिन्न मंचों पर उठाया गया था। ताकि जनता को कानून के शासन के प्रति विश्वास बढ सके। किन्तु अब 29 जून को प्रदेश के न्याय विभाग द्वारा गृह विभाग से मांगी जानकारी से कार्यवाही की उम्मीद जगी है।

Read More »