आधे कस्बे की 24 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित होने से लगभग. डेढ़ लाख राजस्व का नुकसान
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शनिवार अपराहन करीब 4ः00 बजे गजनेर से घाटमपुर की ओर आ रहा ट्रेलर ट्रक इस्लामिया स्कूल के पास गाय को बचाने में 11,000 हाईटेंशन विद्युत पोल को तोड़ता हुआ तालाब में जाकर पलट गया। दुर्घटना से कस्बे के मोहल्ला शेख वाड़ा, कजियाना, पचखुरा, शिवपुरी पूर्वी ,पश्चिमी, जवाहर नगर उत्तरी, और पूर्वी जैतीपुर रोड, नगर पालिका रोड बाबा गली नंबर 1, 2, 3, 4, 5 व 6 विकास खंड कार्यालय, मुख्य चैराहा सहित करीब 11 वार्ड की विद्युत सप्लाई पूरी तरह ध्वस्त हो गई। जिससे आधा कस्बा अंधेरे में डूब गया 24 घंटे की विद्युत सप्लाई बंद होने से नागरिक पेयजल व अन्य जरूरी कार्य के लिए परेशान हो गए अवर अभियंता घनश्याम दुबे ने विद्युत कर्मचारियों के सहयोग से किसी तरह पोल को दोबारा गढ़वा कर विद्युत सप्लाई सुचारू करवाई एवं आरोपी ट्रक के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार अपराह्न करीब 4ः00 बजे ट्रेलर ट्रक चालक अंकित निवासी तिलोची कानपुर देहात। कोटा राजस्थान से मुर्गी का दाना लादकर गाजीपुर जा रहा था। गजनेर से घाटमपुर आते समय इस्लामिया इंटर कॉलेज के नजदीक सड़क पर घूम रही गाय को बचाने में ट्रक का पहिया सड़क किनारे खोदी गई जल निगम की नाली में चला गया जिससे अनियंत्रित ट्रक 33/11 केवी घाटमपुर के 11000 विद्युत पोल को तोड़ता हुआ तालाब में जाकर पलट गया ।भीड़भाड़ ना होने और रोड सूना होने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। अगर जल्दी ही सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कभी भी कोई अप्रिय और बड़ी घटना घट सकती है। अवर अभियंता घनश्याम दुबे ने बताया कि आधे कस्बे की विद्युत सप्लाई बाधित होने से लगभग डेढ़ लाख एनर्जी राजस्व की हानि हुई है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से कस्बे के 11 वार्डों को सप्लाई देने वाले 10 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए जिनसे तीन पानी की टंकी 4 ट्यूब बेल बंद रहे।
Read More »