Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्रायें अपना खाता तत्काल करायें अपडेट

छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्रायें अपना खाता तत्काल करायें अपडेट

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2017-18 में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत ऐसे छात्र/छात्रायें जिनके खाते में ट्रांजेक्शन फेल्ड होने के कारण धनराशि अन्तरित नही हो सकी है, उन छात्रों को धनराशि के पुनर्भुगतान की कार्यवाही 30 अप्रैल 2018 से पूर्व की जानी है। जिसके क्रम में यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा ने देते हुए बताया कि जनपद में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं/छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि वर्ष 2017-18 की छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि ट्रांजेक्शन फेल्ड होने के कारण उनके खातों में अन्तरित नही हो सकी है ऐसे सभी छात्र-छात्रायें अपना खाता तत्काल अपडेट करा लें, अन्यथा पुनः ट्रांजेक्शन फेल्ड होने की स्थिति में दोबारा धनराशि का भुगतान सम्भव नही हो सकता है।