रायबरेली। ऊंचाहार प्रेस क्लब के सदस्यों ने मिलकर माननीय राज्यपाल को संबोधित एक पत्र उपजिलाधिकारी ऊंचाहार को सौंपा और बताया कि सीतापुर के पत्रकार राघवेद्र बाजपेयी की जिस तरह से निर्मम हत्या हुई है उससे हम सभी पत्रकार गण बेहद दुःखी और निराश हैं। साथ ही इस जघन्य हत्याकांड को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए हुई है। उनका परिवार इस दुःख की घड़ी में अपने को असुरक्षित मान रहा है। उनके पत्नी और बच्चों के सामने भविष्य अंधकारमय है।
पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने में उन्हें निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं। उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे कई कलमकार अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना जरूरी है।
महानगर कांग्रेस का सृजन अभियान आयोजित
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। महानगर कांग्रेस कमेटी के सृजन अभियान के तहत वार्ड नंबर 54 की बैठक महोली रोड स्थित उपाध्यक्ष मानवेंद्र पांडव के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रणवीर पांडव भी उपस्थित रहे। रणवीर पांडव ने अपने संबोधन में कहा कि “वार्ड स्तर और बूथ स्तर पर चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान से कांग्रेस पार्टी और संगठन को मजबूती मिलेगी।” उन्होंने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को इस अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
छात्र के समग्र विकास में शिक्षक और अभिभावक की संयुक्त भूमिका: भगवानदास शंखवार
फिरोजाबाद। छात्र के समग्र विकास में शिक्षक और अभिभावक का संयुक्त भूमिका है, इनमें से किसी एक की उदासीनता भी छात्र-छात्राओं के विकास को प्रभावित करती है। यह विचार सरोजनी नायडू विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने व्यक्त किए।
क्षेत्रीय पार्षद पूनम शर्मा ने कहा कि अध्यापक और अभिभावक छात्र रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं, इनमें से एक भी पहिया खराब होने पर गाड़ी रुक जाती है, ठीक इसी तरह छात्र का विकास रुक जाता है। एएनएम मृदुल ने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय-समय पर टीकाकरण और एलबेंडाजोल की गोली और बालिकाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी। पेस दिशा की एजुकेशन कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा ने कहा कि बच्चों को समय से प्रतिदिन विद्यालय भेजना एवं आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय में दाखिल करना भी हम सबकी जिम्मेदारी है।
पटाखे की चिंगारी से घर में लगी आग, वृद्ध की जलकर हुई मौत, मचा कोहराम
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला दुली में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की खुशी में चलाए जा रहे पटाखों से निकली चिंगारी ने एक घर में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि परिवार के लोग जान बचाने के लिए भाग गए, लेकिन ऊपर की मंजिल पर मौजूद वृद्ध की जलकर मौत हो गई।
दुली मोहल्ले में 70 वर्षीय विनोद बंसल रहते थे, जिनका जूतों का काम था। वे वृद्ध और बीमार होने के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे। रविवार रात वे अपने घर की ऊपर की मंजिल पर थे। उसी दौरान मोहल्ले में कुछ लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे थे और आतिशबाजी कर रहे थे। तभी एक पटाखे की चिंगारी उनके घर में लग गई, जिससे आग फैल गई। आग इतनी भयंकर थी कि पल भर में विकराल रूप धारण कर लिया। मकान के अंदर फंसे आठ लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन वृद्ध विनोद बंसल आग के शिकार हो गए।
आरेडिका ने अखिल भारतीय रेलवे (ड्रामा) प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
रायबरेली। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अखिल भारतीय रेलवे (ड्रामा) प्रतियोगिता का आयोजन एनसीआर द्वारा प्रयागराज में किया गया। इस प्रतियोगिता में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली ने भी अमिय श्रीवास्तव सीनियर सेक्शन इंजीनियर/प्रोजेक्ट के नेतृत्व में अपना 13 सदस्यों का दल इस प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु भेजा। यह प्रतियोगिता 4 मार्च 2025 से 6 मार्च 2025 के मध्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र के प्रेक्षागृह में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में एमसीएफ द्वारा ‘‘मौलिक अधिकार‘‘ नामक नाटक का मंचन किया गया, इस नाटक का निर्देशन विश्वेश्वर प्रसाद द्वारा किया गया।
एनटीपीसी द्वारा आंगनवाड़ी केंदों को मिली सहायता
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत परियोजना के निकट के गांव बिकई बभनपुर तथा उमरन में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को सुसज्जित व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कुर्सी, मेज, खाने के बर्तन के साथ साथ ट्राइसाइकिल, किताबें, तथा खेलकूद की सामग्री मुहैया कराई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित परियोजना के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि आस पास के गांवों के बुनियादी ढांचा गत विकास के प्रति एनटीपीसी निरंतर कार्य करती रहती है।
शिक्षित नारी ही सभ्य समाज की आधार होती है: ज्योति वर्मा
बढपुरा, इटावा। विकास खण्ड बढ़पुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बीधूपुरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत बलिकाओ की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चौपाल और महिला सशक्तीकरण दिवस मनाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता थाना बढ़पुरा की महिला कांस्टेबल सन्जू व मन्जू ने महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानध्यापक मनोज कुमार ने विद्यालय का कार्यभार मीना मंच की पावर ऐंजल ऊषा को सौपकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन का भविष्य?
यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन का दृष्टिकोण वर्तमान में अस्पष्ट है, जो राजनीतिक कारकों, सैन्य आवश्यकताओं और वैश्विक सम्बंधों द्वारा आकार लेता है। यूक्रेन को अमेरिकी सहायता का स्तर राजनीतिक परिदृश्य, यूक्रेन में चल रही सैन्य स्थिति और अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ सहयोग पर निर्भर करेगा। जैसे-जैसे अमेरिका और दुनिया भर में परिस्थितियाँ बदलती हैं, यूक्रेन के लिए समर्थन का प्रकार और मात्रा भी बदलती रहेगी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिले हैं। हाल ही में, यूक्रेन के साथ सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी साझा करना रोक दिया गया है, क्योंकि अमेरिका कीव को रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता है।
आधुनिकता के इस दौर में खो गया होली का उमंग
ऊंचाहार, रायबरेली। बसंत और ग्रीष्म ऋतु को समेटे हुए फागुन का यह महीना न सिर्फ तन को आनंदित करता है अपितु अंदर से मन को भी प्रकृति की भीनी सुगंध से भर देता है। प्रकृति तो नहीं बदली किंतु हमारी परंपराएं और हमारी प्रवृत्ति जरूर बदल गई है। करीब एक दशक पहले इस ऋतु में गांव की गलियां फगुआ लोकगीतों से गुलजार रहते थे, वहां आज वीरानगी है, खामोशी है। होली का पर्व आने वाला है, किंतु गांव में सन्नाटा है। न कहीं कोई शोर है और न ही लोकगीतों की फुहार। लगता है कि आधुनिकता के दौर में होली का उमंग ही खो गया है। सामाजिक समरसता की पहचान रखने वाला होली का त्योहार धीरे-धीरे जाति और समूह के दायरे में बंट रहा है। प्राचीन परंपराएं भी तेजी से खत्म हो रही हैं। एक समय था जब शहरों में भी ढोल-मजीरे के साथ फगुआ के गीत गाए जाते थे, अब शहरों की कौन कहे, गांवों में भी यह परंपरा लोगों को भूल गई हैं।
ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं. शिवकुमार शर्मा का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. शिवकुमार शर्मा एडवोकेट का जसराना के गांव प्रतापपुर में विप्र बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पं. शिवकुमार शर्मा ने कहा कि अब उनका सारा जीवन विप्र समाज के विकास में और उनकी समस्याओं के निवारण के लिए है। उन्होंने कहा कि जिला ब्राह्मण महासभा के आजीवन सदस्यों तथा आम विप्र बंधुओ द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे मैं पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा और ब्राह्मण समाज के लिए दिन और रात काम करूंगा।