सलोन, रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय धरई में दोनों हाथों से दिव्यांग शिक्षामित्र रिजवाना बानो को आज सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि दिव्यंगता अभिशाप नहीं वरन एक चुनौती है, कड़े संघर्ष से सफलता निश्चित है।
प्राथमिक विद्यालय धरई में कार्यरत रिजवाना बानो पुत्री स्वर्गीय अजीजुर रहमान जो कि कलाई पर से दोनों हाथों से दिव्यांग हैं, बताते हैं कि वह जब 8 वर्ष की थी और कक्षा 3 में पढ़ रही थी, उसी समय उनके दोनों हाथों में चोट लगने के कारण सड़न पैदा हुई और अंत में चिकित्सा के दरम्यान उनके हाथ कलाई पर से काटे गए। परिजन बताते हैं कि बचपन से ही रिजवाना के अंदर पढ़ने की लालसा थी।
आरेडिका में मनाया गया विश्व महिला दिवस
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली में विश्व महिला दिवस-2025 के उपलक्ष्य में 8 मार्च 2025 को महिलाओं के सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन तकनीकी प्रशिक्षण केन्द्र में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरेडिका महिला कल्याण संगठन की सदस्या पद्मश्री एवं अर्जुन आवार्डी सुधा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में आरेडिका में कार्यरत महिला रेल कर्मचारियों द्वारा सरस्वती वन्दना, महिलाओं के सशक्तिकरण पर वाक्, काव्यपाठ, नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
महिलाएं महिलाओं के सम्मान,बराबरी व आजादी के हक के लिए एकजुट हो रही हैः सुनैना
चकिया, चन्दौली। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जिंदाबाद, महिला अधिकारों का संघर्ष जिंदाबाद, शिक्षा और समानता का संघर्ष जिंदाबाद, सावित्री बाई फुले व फातिमा शेख की विरासत जिंदाबाद सहित तमाम नारों के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (एपवा) के बैनर तले महिलाओं ने चकिया नगर भ्रमण करते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महिलाओं के सवालों से जुड़े 15 सूत्रीय मांगों को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा।
Read More »बीच बचाव करने पर युवक को मारी गोली, गंभीर
फिरोजाबाद। थाना उत्तर के शांतिनगर मुहल्ले में शुक्रवार रात झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे चूड़ी विक्रेता को गोली मार दी गई। गोली उसके सीने में लगी और लहूलुहान हो गया। घटना से मुहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को ट्रामा सेंटर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Read More »रैली निकाल पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ककरऊ गांव में आयोजित किया गया। जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
शिविर का शुभारंभ एनएसएस की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत गाकर किया। एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने हेतु रैली निकाली। स्वयंसेविकाओं ने नारे लगाते हुए कहा ग्रामवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि हम सब ने यह ठाना है पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। पर्यावरण के दुश्मन तीन प्लास्टिक, पन्नी, पॉलिथीन।पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ। इसके बाद छात्राओं ने अलग-अलग टोली बनाकर गांव में व्यक्तियों को समझाया कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें, कूड़ा करकट नहीं जलाए, पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करना है और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द करायें पूराः मुख्य सचिव
लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत चिन्हित ऐसे परिवारों जिनके पास घर नहीं है, उनका सत्यापन कराते हुए पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पोर्टल आगमी 30 मार्च तक खुला है, यह पात्र परिवारों को लाभ दिलाने का एक बड़ा अवसर है। सभी बीडीओ को इस कार्य में लगाकर सत्यापन कराकर शीर्ष प्राथमिकता पर शामिल कराया जाये, एक भी पात्र परिवार योजना से वंचित नहीं रहना चाहिये। इसी प्रकार जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनका सत्यापन कराकर वरीयता पर राशन कार्ड देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
आरेडिका की महत्वपूर्ण उपलब्धियां: कोच उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना भारत की सबसे उन्नत कोच निर्माण इकाइयों में से एक है। यहाँ स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी रोबोटिक और ऑटोमेटेड असेंबली लाइन, ऑटोमेटेड व्हील लाइन और स्मार्ट कोच टेक्नोलॉजी के द्वारा कोचों का उत्पादन किया जा रहा है। एमसीएफ न सिर्फ यात्रियों के सफर को आरामदायक बना रहा है साथ ही साथ आस-पास के गॉवों के नवयुवको को रोजगार प्रदान कर इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को गति भी प्रदान कर रहा है।
2014 में प्रधानमंत्री जी के ‘‘मेक इन इण्डिया‘‘ के आवाह्न के बाद इस कारखाने ने कोच उत्पादन में रफ्तार पकड ली, जहाँ 2014 तक सिर्फ 358 कोच बने थे। वहीं 2015 से 2024 तक 13000 कोच राष्ट्र को समर्पित किया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में एमसीएफ ने 1684 कोच बनाएं थे, यह वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक था।
आईसीएआर-सीआईआरजी में इंडस्ट्री-फार्मर-साइंटिस्ट इंटरफेस और ISSGPUCON-2025 का सफल आयोजन
मथुरा। केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम में छोटे जुगाली करने वाले पशुओं की उत्पादकता और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडस्ट्री-फार्मर-साइंटिस्ट इंटरफेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ISSGPUCON-2025 (इंटरनेशनल समिट ऑन स्मॉल रूमिनेंट एंड पैस्ट्री प्रोडक्शन 2025) के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के तहत आयोजित किया गया, जिसमें पशुपालन में नवीनतम तकनीकी नवाचारों और उनके प्रभाव पर चर्चा की गई।
संस्थान के निदेशक डॉ. मनीष कुमार चेटली ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छोटे जुगाली करने वाले पशुओं के उत्पादन में नवीनतम तकनीकों और नवाचारों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। इससे पशुपालकों को अधिकतम लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी और पशुधन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
चन्दौली। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ग्राम्या संस्थान द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन लालतापुर, नौगढ़ स्थित कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम में सांसद राबर्ट्सगंज, श्री छोटेलाल खरवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस वर्ष महिला दिवस की थीम ‘कार्यवाही में तेजी लाएं’ रखी गई थी। कार्यक्रम में एसडीएम नौगढ़ जयप्रकाश, यशवंत, अनिल, मुलायम और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम नौगढ़ कुंदनराज, बीडीसी, महिला संगठन से जुड़ी वरिष्ठ लीडर्स एवं संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रमुख सचिव के सामने नवनिर्मित पेयजल योजना की ग्रामीणों ने की सराहना
रायबरेली। जनपद रायबरेली के विकासखंड हरचंदपुर की ग्राम पंचायत लालूपुर खास में जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, परिवहन, समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण, उ०प्र० शासन एल. वेंकटेश्वर लू के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत आज नवनिर्मित लालूपुर खास पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान लालूपुर खास पेयजल योजना में 02 राजस्व ग्राम (लालूपुर खास, ढोढांरी) सम्मिलित है। उक्त योजना में 01 नग शिरोपरि जलाशय (पानी की टंकी) 175 के0एल0/16 मीटर स्टेजिंग, 01 नग नलकूप, 01 नग पम्प हाउस, 6.9 कि०मी० पाइपलाइन एवं सोलर सिस्टम (21 किलोवाट), 335 नग हाउस कनेक्शन एवं अन्य तत्सम्बन्धी कार्य प्रस्तावित है। उक्त कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किये जा चुके है। योजना में 335 नग हाउस कनेक्शन प्रदान कर सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति भी की जा रही है।